Salman Khan: सलमान खान पिछले काफी समय से अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि एक दूसरे मामले को लेकर लगातार चर्चा में हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद सलमान खान काफी चौकन्ने हो गए हैं और फिल्म की शूटिंग में भी काफी टाइम तक नहीं गए थे.
कुछ टाइम पहले यह भी खबरें आई थी कि सलमान के पिता सलीम खान ने सलमान खान के लिए एक बुलेट प्रूफ गाड़ी दुबई से मंगवाई थी. इतना ही नहीं सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर खिड़कियां बदलवाने का काम भी करवाया गया था.
Deva की रिलीज से पहले Shahid Kapoor ने शुरू की इस फिल्म की शूटिंग, विशाल भारद्वाज करेंगे डायरेक्ट
Salman Khan upgrades Galaxy apartment balcony
इन सब के बीच एक और खबर सामने आई है कि अब गैलेक्सी अपार्टमेंट की खिड़कियों को पूरी तरह से बुलेटप्रूफ शीशे से लेस करवाया जा रहा है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल की जा रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान के घर के बाहर कुछ वर्कर नीले रंग के बुलेटप्रूफ शीशे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
अब ऐसे में सलमान खान के फैंस को फिक्र है तो इस बात की की इस बार ईद पर सलमान खान लोगों से नहीं मिल पाएंगे. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि सलमान खान हर साल ईद के मौके पर इन खिड़कियों और बालकनी में खड़े होकर ही अपने फैंस से मुलाकात करते हैं और यह सिलसिला पिछले कई सालों से लगातार चलते आ रहा है.
View this post on Instagram
Toxic First Look: इस खास मौके पर रिलीज होगा यश की टॉक्सिक का फर्स्ट लुक
लेकिन इस बार जब बुलेटप्रूफ शीशे, खिड़कियों पर लगाए गए हैं तो फैंस को यही लग रहा है कि सलमान खान इस बार ईद पर अपने फैंस से रूबरू नहीं हो पाएंगे. खैर जो भी हो लेकिन यह सब सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लिया गया है.
सलमान खान की आने वाली फिल्में
वैसे सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बीजी हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं और फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर एआर मुरुगादोस कर रहे हैं. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.
Special Request
दोस्तों, सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.