Salman Khan and Sanjay Dutt’s next titled is Ganga Ram, Krish Ahir will direct the action film
Ganga Ram: बॉलीवुड के 2 बड़े सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं और कई फिल्मों में ये एक साथ नजर ही आ चुके हैं इन फिल्मों में साजन (Saajan) और चल मेरे भाई (Chal Mere Bhai) शामिल हैं. वैसे तो इन दोनों ने साथ में काफी टाइम से काम नहीं किया है लेकिन हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और संजय दत्त दोनों ने एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है और इस फिल्म का टाइटल भी फाइनल हो चुका है.
गंगा राम फिल्म का प्लाट
रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म ‘गंगा राम’ (Ganga Ram) नाम से बनेगी जिसमें एक गांव की कहानी दिखाई जाएगी और फिल्म में शानदार एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी.
हाल ही में पॉपुलर वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘गंगा राम’ फिल्म की ग्रामीण पृष्ठभूमि होगी जिसमें धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकते हैं. सलमान और संजय दत्त का रोल मेन लीड और बराबर का होगा और फिल्म को सलमान खान अपनी खुद की कंपनी सलमान खान फिल्म (Salman Khan Films) के अंदर प्रोड्यूस करेंगे.
इसे भी पढ़ें : L2 Empuraan Controversy: भारी विवाद के बाद फिल्म से हटाये गए ये सीन्स, अब दोबारा होगी रिलीज
कृष अहीर करेंगे डायरेक्ट
इन सबके अलावा बताया गया है कि ‘गंगा राम’ फिल्म को कृष अहीर (Krrish Ahir) डायरेक्ट करेंगे जो कि इससे पहले सलमान खान की कंपनी सलमान खान फिल्म के कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘गंगा राम’ फिल्म की शूटिंग साल 2025 में ही जून या जुलाई के महीने से शुरू हो सकती है. फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और कुछ टाइम बाद ही इसके बारे में ऑफिशल अनाउंसमेंट हो सकती है.
सलमान खान की आने वाली फिल्में
वैसे सलमान खान इन दोनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं जो कि इस कुछ टाइम पहले ही ईद के मौके पर रिलीज हुई है. हालांकि फिल्म को ऑडियंस की तरफ से कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया है लेकिन संजय दत्त के साथ इस प्रोजेक्ट की न्यूज के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. इसके अलावा सलमान खान मैत्री मूवी मेकर्स के अगले प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Court Ott Release Date: हिंदी में इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे नानी की तेलुगु कोर्ट रूम ड्रामा
संजय दत्त की आने वाली फिल्में
वहीं दूसरी ओर संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootni) को लेकर चर्चा में हैं जो की 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में शेरां दी कॉम पंजाबी, केडी: द ईविल, बाप और वेलकम टू द जंगल जैसी कई फिल्में शामिल हैं जो 2025 से 26 के बीच रिलीज की जाएँगी.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने मोहनलाल और प्रथ्विराज सुकुमार की फिल्म एल 2: एम्पुरान (L2: Empuraan) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.