Sameer Khakhar: Satish Kaushik के बाद अब 71 वर्षीय Sameer Khakhar ने भी दुनिया को कहा अलविदा, दूरदर्शन के इस सीरियल से हुए थे मशहूर

Veteran actor Sameer Khakhar of ‘Nukkad’ fame passes away at 71

Sameer Khakhar: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में होली के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिताना सतीश कौशिक जी इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. अभी बॉलीवुड इस बारे में शोक में ही था कि अब एक और दिगज एक्टर के निधन की खबर ने सभी की हिला कर रख दिया है.

दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता समीर खाखर इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि समीर खाखर सांस की तकलीफ से काफी परेश रहते थे. बीते सोमवार उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उन्हें बोरीवली के एम एम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसी अस्पताल में समीर ने आखिरी साँस ली.

90 के दशक में खूब नाम कमाया

समीर जी के करियर के बारे में बात करें तो ये 90s में कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके थे. साथ ही कई बड़े सुपरस्टार के साथ इनका उठना बैठना था. लेकिन धीरे-धीरे इनकी लाइफ में एक ऐसा समय भी आया जब इन्होने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद ये अमेरिका में जाकर रहने लग गए थे. बताया जाता है एक्टिंग छोड़ समीर अमेरिका में रहकर एक जावा कोडर के तौर पर काम करने लगे.

भले ही समीर ने करियर की शरूआत टीवी सीरियल ‘नुक्कड़’ से ही की थी लेकिन इसके बाद इन्होने कई बड़े रोल्स किये और ऑडियंस के बीच एक खास जगह बनाई. हलांक इसके बाद उन्हें दूरदर्शन के ही धारावाहिक ‘सर्कस’ में चिंतामणि की भूमिका में भी देखा गया था. इन सब के अलावा ये डीडी मेट्रो के धारावाहिक ‘श्रीमान श्रीमती’ में भी नजर आये.

अगर फिल्मों की बात करें तो इन्हें ‘हंसी तो फंसी’, ‘जय हो’, ‘पटेल की पंजाबी शादी’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में भी देखा गया था. साथ ही समीर खाखर को Zee5 की वेब सीरीज सनफ्लॉवर में भी देखा गया था.

बुरे समय में नौकरी भी हाथ से गई

बताया जाता है कि अमेरिका में नौकरी करते हुए समीर खाखर काफी खुश थे, लेकिन साल 2008 में अमेरिका में मंदी आई थी जिसकी वजह से काफी लोगों की नौकरी चली गई. इनमे समीर भी शामिल थे जिहे नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

एक इंटरव्यू में समीर ने बताया था कि जब वह देश में थे तो उन्हें कोई पूछता भी नहीं था और काम भी नाम मात्र के लिए मिलता था. जो थोड़ा बहुत काम मिलता था वो टीवी सीरियल ‘नुक्कड़’ में निभाए किरदार खोपड़ी के जैसे ही थे. क्योंकि वो ऐसे किरदार में बंधकर नहीं रहना चाहते थे. इसलिए उन्होंने कई रोल्स के लिए मना कर दिया. इसी वजह से उनका दिल यहाँ काम करके भर गया था. तभी वो अमेरिका चले गए.

समीर जब अमेरिका से लौटकर भारत आये तो काम के लिए चारों तरफ भटकते रहते थे. अपने कई दोस्तों के पास जाते थे कि कोई उन्हें काम दिला दे लेकिन उन्हें बहुत ही कम समय के लिए काम मिलता था और बाकी समय वो खाली रहते थे. इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया था कि बॉलीवुड में काफी काम करने के बाद भी उन्हें वो तबज्जो नहीं मिली जिसके वो हकदार थे. इसी के चलते उन्हें काम के लिए भटकना पड़ा था.

समीर खाखर साहब 71 साल के साथ जब वो इस दुनिया को अलविदा कह गए. इस बारे में बेटे गणेश खाखर ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे पास में ही बोरिवली स्थित भाभी नाका क्रिमेटोरियम में किया गया.

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि Sameer Khakhar की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार वालों को हिम्मत रखने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment