-: Film Ek Remake Anek :-
Vaastav Movie Facts and All 3 Remakes: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Vaastav की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में भी बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘वास्तव’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘वास्तव’ Hindi लैंग्वेज में बनी एक एक्शन फिल्म थी जो 7 अक्टूबर 1999 में रिलीज़ हुई थी. मेकर्स ने इस फिल्म की टैगलाइन ‘द रियलिटी’ रखी थी. क्योंकि इस फिल्म की स्टोरीलाइन काफी हद तक मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन की लाइफ से इंस्पायर्ड थी.
You can watch video also
इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Sanjay Dutt, Namrata Shirodkar, Mohnish Bahl, Shivaji Satam, Reema Lagoo, Paresh Rawal और Sanjay Narvekar जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म की स्टोरी, राइटिंग और डायरेक्शन का काम Mahesh Manjrekar ने किया था.
Vaastav Movie Facts and All 3 Remakes
वास्तव फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 8/10 की शानदार रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. खासकर संजय दत्त की परफोर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया और हाँ ये सच भी है कि ये संजय दत्त के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही जिसके बाद संजय दत्त की मार्किट वैल्यू भी काफी बढ़ गई थी.
वैसे बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इतना ही नहीं धीरे-धीरे इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बाद में इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया. इन सब के अलावा इस फिल्म को उस साल 24 नॉमिनेशन में से 8 अवॉर्ड भी मिले थे जिनमे से 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी शामिल हैं.
Darr Movie Facts and Remake: Interesting Facts about Darr Movie & it’s All 3 Remake
फिल्म ऑडियंस के बीच पॉपुलर रही तो मेकर्स ने इसका सीक्वल भी बनाया. 2002 में हथयार नाम से एक फिल्म बनी थी जोकि वास्तव का ही सीक्वल थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने ही किया था और फिल्म में संजय दत्त ही लीड रोल में नजर आये थे. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
वैसे वास्तव फिल्म की पॉपुलरिटी को देखते हुए Tamil, Telugu और Kannada में इसके अभी तक 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Vaastav Movie Remade into 3 Languages – Complete List
Bhavani (2000)
सबसे पहले वास्तव फिल्म का रीमेक साल 2000 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. Telugu में ये फिल्म Bhavani नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Suresh, Brahmaji और Ramyakrishna जैसे कई स्टार्स नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन G. Subbarao ने किया था. इस फिल्म के बारे और ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है और ना ही इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल हैं.
Bandhan Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic
Bhagavan Dada (2000)
Telugu लैंग्वेज के बाद वास्तव फिल्म का रीमेक बना Kannada लैंग्वेज में. Kannada भाषा में ये फिल्म भगवान दादा नाम से बनाई गई थी और इस फिल्म को भी साल 2000 में ही रिलीज़ किया गया. फिल्म में प्रेमा, अविनाश और उमाश्री मेन रोल में थे. इस फिल्म के बारे में भी जायदा जानकारी अवेलेबल नहीं है.
Don Chera (2006)
Telugu और Kannada रीमेक के बाद साल 2006 में Vaastav फिल्म का तीसरा रीमेक Tamil लैंग्वेज में बनाया गया. Tamil भाषा में ये फिल्म Don Chera नाम से बनाई गई थी. फिल्म में Ranjith और Sujibala मेन रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था K. S. Saravanan ने. फिल्म में रंजित की ऑवर एक्टिंग के चलते मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को नेगेटिव रिस्पोंस मिला. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. वैसे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.
Special Request:
दोस्तों, Vaastav Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.