Gaslight Movie Review in Hindi: Sara, Vikrant और Chitrangada की शानदार कोशिश है गैसलाइट लेकिन…

Gaslight Movie Review in Hindi

Gaslight Movie Review in Hindi: दोस्तों, कोरोना के बाद से ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर फिल्में रिलीज़ करना काफी आम हो गया है. जो छोटे बजट की फिल्में होती हैं उनके प्रोड्यूसर अक्सर अपनी फिल्मों को OTT पर रिलीज़ करते रहते हैं. अभी तक कई फिल्में और वेब सीरीज ऐसी हैं जो OTT प्लेटफ़ॉर्म की वजह से काफी पॉपुलर हुई हैं. इनमे ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘द लास्ट ऑवर’, ‘असुर’, ‘ऑटो शंकर’ और ‘मिथ्या’ जैसी कई वेब सीरीज हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला.

हाल ही में एक और फिल्म OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ की गई है जिसका नाम है ‘गैसलाइट‘ और ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है. आज यानी कि 31 मार्च से ये फिल्म स्ट्रीम होना शुरू हो गई है.

इस फिल्म का डायरेक्शन किया है पवन कृपलानी ने जो इससे पहले हॉरर कॉमेडी ‘भूत पुलिस’ भी बना चुके हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आये थे. हालांकि ये फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई थी.

Gaslight Movie Star Cast

Sara Ali Khan as Meesha
Vikrant Massey as Kapil
Chitrangada Singh as Rukmani
Rahul Dev as SP Ashok Tanwar
Akshay Oberoi as Rana Jai Singh

Gaslight Movie Storyline

गैसलाइट फिल्म की बात करें तो ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमे सारा अली खान ने एक दिव्यांग लड़की मीशा का रोल प्ले किया है. मीशा के पिता एक रियासत के राजा होते हैं जो अचानक से गम हो जाते हैं. जब मीशा उनसे मिलने के लिए घर वापिस आती है तो उसे पता चलता है कि उसके घर वाले उससे कुछ छुपा रहे हैं.

इसी बीच मीशा को महसूस होता है कि उसके पिता के साथ कुछ गलत हुआ है जिसके चलते वो इसके बारे में पता लगाने की कोशिश करती है. पुलिस के पास भी जाती है लेकिन कोई उसकी बात का यकीन नहीं करता. ऐसे में मीशा के पिता का राईट हैण्ड कपिल (विक्रांत मैसी), उसकी मदद करता है. तभी मीशा को पता चलता है कि उसके पिता की हत्या हो गई है. अब इसमें किसकी साजिश है? इन्ही सब का पर्दाफाश करने के लिए मीशा दिन रात एक कर देती है. क्या इसमें मीशा सफल हो पाती है? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.

फिल्म में सभी किरदारों में अच्छा काम किया है. सारा अली खान ने इस बार कुछ अलग करने की कोशिश की है और इसमें ये काफी हद तक कामयाब भी रही हैं. इनके अलावा विक्रांत मैसी तो पहले से ही मंझे हुए कलाकार हैं. कपिल के रोल में वो उम्दा दिखे हैं.

इन सब के अलावा राहुल देव को एक पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा गया है जो एक्टिंग के मामले में काफी सजग रहे हैं. साथ ही चित्रांगदा सिंह ने सारा अली खान की सौतेली मां का किरदार निभाया है. हालांकि चित्रांगदा को अपने करियर में काफी कम मौके मिले हैं लेकिन इस फिल्म में वो काफी उम्दा नजर आ रही हैं. देखा जाए तो सभी ने मिलकर काफी बेहतर काम किया है.

Gaslight Real Incident

दोस्तों, गैसलाइट फिल्म की शूटिंग को लेकर फिल्म की एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने एक बार मीडिया के सामने कहा था कि सारा अली खान के साथ एक ऐसी घटना घटी थी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए थे. उन्होंने बताया था कि शूटिंग से टाइम बचाने के लिए वो होटल की जगह उसी महल में रहने लग गई थीं जहां शूटिंग चल रही थी.

इसी बीच एक बार जब वो बाथरूम में थी तो सारा को लगा कि कोई हवा के झोंके की तरह गुजर रहा है. इसी के चलते सारा एक रात वहीं रुकी जरूर लेकिन अगले ही दिन वो होटल शिफ्ट हो गई थी. हलांकि इस मामले में किसी और के साथ ऐसा नहीं हुआ था.

Gaslight Movie Review in Hindi sara and chitrangada
Image Source : twitter

Gaslight Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

वैसे सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. इसलिए मेकर्स से ऑडियंस को काफी उम्मीदें होती हैं कि वो फिल्म के अंत तक दर्शकों को बांधकर रखे. लेकिन साल में कुछ ही ऐसी फिल्में बन पाती हैं जो ऑडियंस को फिल्म के एंड तक बांध कर रखे.

गैसलाइट का हाल भी कुछ ऐसा ही है. फिल्म की स्टोरी कुछ खास नई नहीं है. लेकिन कई जगह फिल्म में ऐसे सीन्स दिखाए जाते हैं जिन्हें देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे. लेकिन कई जगह फिल्म काफी स्लो है जिसे देखकर काफी लोग फिल्म को बीच में छोड़कर जा सकते हैं. देखा जाए तो फिल्म में प्लस पॉइंट काफी कम हैं जबकि नेगेटिव ज्यादा.

खैर देखना ये है कि ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को कैसा रिस्पोंस मिलता है? क्योंकि क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस ही मिल रहा है.

Filmi FryDay की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.

दोस्तों, अगर आपने Gaslight देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको Gaslight Movie Review in Hindi पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment