Satish Kaushik का 66 की उम्र में निधन, बेटी ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखकर आपका भी दिल भर आएगा

Satish Kaushik’s 10-year old daughter Vanshika shares a heartwarming photo with him

Satish Kaushik Death: दोस्तों, हाल ही में बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर – डायरेक्टर Satish Kaushik साहब इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. जहाँ देशभर में होली का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा था वहीँ सतीश कौशिक और उनकी फॅमिली को बेहद ही दुःख घड़ी का सामना करना पड़ा. क्योंकि 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक इस दुनिया को छोड़ गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौशिक का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था. बीते गुरुवार को दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई जिसके बाद सभी सेलेब्स और उनके फैंस शोक प्रकट कर रहे हैं. इन सब के अलावा सतीश कौशिक साहब के अंतिम दर्शक के लिए बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स पहुंचे जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूव वायरल हो रही हैं.

Satish Kaushik की बेटी ने सोशल मीडिया पर शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर

सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी बेटी वंशिका ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देखकर सभी इमोशनल हो गए हैं. सतीश कौशिक और उनकी 12 साल की बेटी वंशिका ने अपने पिता संग एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस भाव विभोर हो गए हैं.

इस तस्वीर के बारे में बात करें तो इसमें सतीश कौशिक अपनी बेटी के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर काफी पुरानी है. इस फोटो में नन्हीं वंशिका बड़े ही प्यार से अपने पिता सतीश कौशिक के गले लगी हुई हैं. फोटो में पिता और बेटी की खुशी देखते ही बन रही है.

हालांकि इस तस्वीर के साथ वंशिका कोई सन्देश नहीं लिखा है लेकिन तस्वीर के साथ एक कैप्शन में सिर्फ एक हार्ट वाला इमोजी लगाई है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को देखने के बाद सभी वंशिका और उनके परिवार की हिम्मत बंधा रहे हैं और इसी के साथ उन्हें सांत्वना देते हुए भी नजर आ रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें :

Top 10 Telugu Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

Top 10 Bollywood Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

10 Upcoming Movies That May Break Pathaan’s Record

पिता-बेटी की फोटो देख कर पसीजा फैंस का दिल

सभी लोग जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सतीश कौशिक साहब ने बहुत नाम कमाया था. कई स्टार्स ने अपने इंटरव्यू में ये बताया था कि सतीश कौशिक दिल के काफी अच्छे इंसान थे जिनका किसी भी वाद-विवाद से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. अब ऐसे में सतीश कौशिक का जाना उनके फैंस की आंखें नम कर गया. इस तस्वीर पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं और सभी को उनके जाने बहुत दुःख है.

वंशिका की इस सोशल मीडिया पर पोस्ट काफी लोग कमेंट कर रहे हैं इन्ही में से किसी ने वंशिका की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हमने अपने सबसे अच्छे लाफ्टर पैक कैलेंडर को खो दिया’. एक ने लिखा है, ‘आपके पिता हमेशा आप में जिंदा रहेंगे और वह हमेशा आपको देखते रहेंगे. किसी दूसरे ने कमेंट किया है, ‘आप मजबूत रहो और अपनी मां का ध्यान रखो’.

बेटी के काफी करीब थे सतीश कौशिक, नॉन-वेज तक छोड़ दिया था

रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश कौशिक ने बेटी के लिए बहुत कुछ किया था. बताते हैं कि सतीश कौशिक अपनी बेटी के काफी करीब थे. यहां तक कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए ड्रिंक करना छोड़ दिया था और नॉन-वेज खाना तक भी छोड़ दिया था.

सतीश के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

बता दें, सतीश कौशिक साहब ने दिल्ली में आखिरी सांस ली. जिसके बाद एयर एम्बुलेंस के जरिये उन्हें मुंबई लाया गया था. सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड से कई बड़े सितारों की भीड़ उमड़ी. उनके घर पर कई सितारे पहुंचें. इनमे सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर, जावेद अख्तर, अनुपम खेर के अलावा भी कई बड़े सितारे उनके अंतिम दर्शन में नजर आये.

दोस्तों, Satish Kaushik साहब के निधन पर हम सभी को बड़ा अफ़सोस है. भगवान् इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और इनके परिवार को इस दुःख की घड़ी से लड़ने की शक्ति दें. ॐ शांति.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment