Tobin Bell’s Saw X Movie Review in Hindi
Saw X Movie Review in Hindi: बीते गुरुवार यानि कि 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज़ हुई हैं. इन में से Fukrey 3 और The Vaccine War 2 बॉलीवुड फिल्में हैं जबकि एक हॉलीवुड फिल्म भी है जिसका नाम Saw X है. ये एक हॉरर फिल्म है जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है.
Saw X Movie Storyline in Hindi:
एक कैंसर का मरीज है जो अपनी बीमारी के चलते काफी परेशान और सभी तरफ से उम्मीदें छोड़ चुका है. उसके पास जीने के लिए कुछ ही महीने बचे होते हैं ऐसे में उसे समझ नहीं आता कि वो क्या करे. लेकिन इसी बीच एक उम्मीद की किरण दिखाई देती है जिसमे उसे पता चलता है कि इस लाइलाज बीमारी के इलाज हो सकता है.
इसी के चलते वो जोखिम भरे उपचार के लिए मैक्सिको जाता है लेकिन तभी उसे पता चलता है कि ये कोई साजिश है और एक ग्रुप है जोकि इलाज के नाम पर लोगों के साथ धोखा का रहा है. इन लोगों के बारे में उसे और भी जानकारी मिलती जिसमे उसे पता चलता है कि इन लोगों की चपेट में कई कमजोर और मजबूर लोग भी फंसे हैं.
तब शुरू होता है असली खेल. क्योंकि एक आदमी जिसके पास समय की कमी है और कहीं से भी जीने की कोई उम्मीद नहीं है, वो उस पूरे ग्रुप को सबक सिखाने का निर्णय लेता है. इसके लिए वो कुछ ऐसे हालात पैदा करता है कि वो पूरा ग्रुप एक खतरनाक गेम ‘जिग्सॉ’ में हिस्सा लेने पर मजबूर हो जाते हैं. इस गेम में क्या-क्या होता है और क्या वो आदमी अपना बदला पूरा कर पाता है? इसके लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी होगी.
Saw फ्रेंचाइजी की 10वीं फिल्म है Saw X
Saw सीरीज की शुरुआत करीब 20 साल पहले हुई थी जब इसकी पहली फिल्म Saw 2004 में रिलीज़ हुई थी. इस सीरीज की लगभग सभी फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही हैं. ऐसे में सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी की 10वीं कड़ी को लेकर मेकर्स फिर से ऑडियंस के सामने हाजिर हुए हैं.
Saw X Movie Star Cast
Saw X के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन किया है Kevin Greutert ने और इस फिल्म को एडिट भी इन्होने ही किया है. साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें Tobin Bell, Shawnee Smith, Synnøve Macody Lund, Steven Brand, Michael Beach और Renata Vaca जैसे कई सितारे नजर आये है. सभी ने फिल्म में जबरदस्त काम किया है.
क्यों देखें?
अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और फिल्मों में ब्लड और मार-काट आपको प्रभावित नहीं करती है तो निश्चित तौर पर आप ये फिल्म देख सकते हैं. हालांकि ये फिल्म हिदी में रिलीज़ नहीं की गई है. लेकिन अगर फिल्म सक्सेसफुल होती है और पब्लिक डिमांड पर इसे हिंदी में डब किया जा सकता है.
इसके अलावा फिल्म की कहानी भी काफी अच्छे ढंग से दर्शकों के सामने पेश की गई है और कहीं पर ये आपको बोर नहीं होने देगी. फिल्म में Tobin Bell ने जॉन क्रेमर का रोल प्ले किया है जिसके लिए आप भी एक बार तालियाँ जरूर बजायेंगे. क्योंकि ये अपने आप एक बेहतरीन परफॉरमेंस रही है जो बेहद उम्दा तरीके से पेश की गई है.
क्यों नहीं देखें?
जाहिर सी बात है अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप ये फिल्म नहीं देख पाएंगे. क्योंकि फिल्म में कई सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर बच्चे तो क्या बड़े भी विचलित हो सकते हैं. साथ ही फिल्म में कई सीन्स में मार काट और ब्लड दिखाया गया है जोकि 18 से कम उम्र के बच्चों के देखने के लिए बिलकुल भी नहीं है. अगर आपको इस तरह की फिल्में पसंद नहीं हैं तो आप इसे स्किप कर सकते हैं क्योंकि ये आपके देखने के लिए बिलकुल भी नहीं है.
Saw X Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से सॉ एक्स को मिलते हैं 3/5 स्टार. अगर आप डरावनी फिल्मों के शौकीन हैं और बड़े पर्दे मार धाड़ और विचलित करने वाले सीन्स से आपको कोई आपत्ति नहीं है तो आप इसे देख सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Saw X फिल्म देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.