-: Film Ek Remake Anek :-
Darr Movie Facts and Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Darr की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में भी बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘डर’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘डर’ Hindi लैंग्वेज में बनी एक Psychological Thriller फिल्म थी जो 24 December 1993 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Sunny Deol और Juhi Chawala लीड रोल में नजर आये थे और Shah Rukh Khan को नेगेटिव किरदार में देखा गया था. फिल्म को यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था और Yash Chopra साहब ने ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया था.
You can watch video also
Darr Movie Facts and Remake
बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग से पहले यश चोपड़ा साहब ने सनी देओल के सामने चॉइस रखी थी कि वो चाहें तो लीड हीरो और विलेन के रोल में से कोई भी किरदार चूज कर सकते हैं. इसी के चलते सनी देओल ने लीड हीरो वाला किरदार चुना. बेशक उन दौरान सनी देओल, शाहरुख से ज्यादा पॉपुलर थे लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ के बाद सनी देओल से ज्यादा शाहरुख खान को तारीफ मिली थी.
Joseph Movie Remake: Interesting Facts about Joseph Movie & it’s All 4 Remake
वैसे डर आखिरी फिल्म थी जिसमे सनी देओल और शाहरुख खान एक साथ नजर आये थे. क्योंकि इस फिल्म के बाद ये दोनों किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आये. सनी देओल का मानना था कि यश चोपड़ा ने शाहरुख वाले रोल को लेकर उनसे काफी सारी बातें छुपाई थीं. इसी के चलते सेट पर सनी देओल को अक्सर गुस्से में देखा जाता था. बताया जाता है एक बार तो गुस्से में आकर उन्होंने अपनी पॉकेट में हाथ डाला और जीन्स ही फाड़ दी. यही वजह थी कि सेट पर ज्यादातर क्रू मेंबर्स उनसे डरते थे.
फिल्म के शुरुआती स्टेज में यश चोपड़ा साहब ने राहुल मेहरा वाले रोल के लिए अजय देवगन से बात की थी लेकिन अपनी बाकी फिल्मों में बिजी होने की वजह से वो इस फिल्म के लिए टाइम नहीं निकाल पाए. इसके बाद आमिर खान से भी इस रोल को लेकर बात की गई लेकिन विलेन के रोल में उन्हें कोई इंटरेस्ट नहीं था. इसलिए उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.
डर फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 7.6/10 की शानदार रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1993 में रिलीज़ हुई आँखें और खलनायक के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. हालांकि ओवरसीज कलेक्शन के मामले में डर उस साल की नंबर 1 बॉलीवुड फिल्म रही थी.
इन सब के अलावा इस फिल्म को उस साल 1 नेशनल अवॉर्ड और 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिए गए थे. दोस्तों, अगस्त 2016 में मेकर्स की तरफ से Darr 2.0 नाम से एक टीज़र लांच किया गया था जिसमे बताया गया था कि ये एक वेब सीरीज होगी जोकि 5 पार्ट्स में रिलीज़ की जाएगी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये सीरीज नहीं बन पाई और बाद में इस पर काम रुक गया.
Bandhan Movie Facts and All Remake Movies Related to This Topic
इतना ही नहीं इस फिल्म की पॉपुलरिटी को देखते हुए Tamil, Telugu और Kannada में इसके अभी तक 4 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब डर फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Darr Movie Remake Into 4 Languages – Complete List
Tapassu (1995)
सबसे पहले डर फिल्म का रीमेक 1995 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. Telugu में ये फिल्म Tapassu नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Bharat, Bhaskar और Krishna Bharati जैसे कई स्टार्स नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Parepalli Bharat ने किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.
Fear (1996)
Hollywood में फियर नाम से एक फिल्म बनी थी. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 1996 में और फिल्म में Mark Wahlberg, Reese Witherspoon और William Petersen मेन रोल में नजर आये थे. आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि फियर का प्लाट और फिल्म के काफी सारे सीन्स बॉलीवुड फिल्म डर से कॉपी किये गए थे. दोनों फिल्मों में कई सारे सीन सिमिलर थे. जैसे कि स्टॉकर का परेशान करना, सीने पर चाकू से नाम लिखना, वगरह वगरह. दोनों फिल्मों में एक डिफरेंस बस इतना था कि हॉलीवुड फिल्म में लड़के को डेट करने का मौका मिल जाता है जबकि बॉलीवुड फिल्म डर में ऐसा नहीं देखा गया.
बात करें हॉलीवुड फिल्म फियर की तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू मिले थे लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई. इतना ही नहीं इस फिल्म ने US बॉक्स ऑफिस पर ही 20 मिलियन डॉलर का शानदार बिज़नेस कर लिया था और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. इन सब के अलावा ऑडियंस के बीच ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि बाद में इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया.
Preethse (2000)
Telugu और Hollywood के बाद साल 2000 में Darr फिल्म का तीसरा रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. Kannada भाषा में ये फिल्म Preethse नाम से बनाई गई थी. फिल्म में Shiva Rajkumar, Upendra और Sonali Bendre लीड रोल में थे. बल्कि सोनाली बेंद्रे की ये पहली Kannada फिल्म थी. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन D. Rajendra Babu ने किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आई. IMDB पर भी इस फिल्म को 7.7/10 की शानदार रेटिंग मिली हुई है.
फिल्म ऑडियंस को इतना पसंद आई कि वहां के कई थियेटरों में फिल्म ने 25 हफ़्तों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड भी बनाया. हालांकि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuser रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल रिलीज़ हुई Vishnuvardhan सर की फिल्म Yajamana के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Kannada फिल्म भी बनी थी.
Shah Rukh Khan Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं शाहरुख खान की ये 10 पॉपुलर फिल्में
Chinna (2005)
दोस्तों, साल 2005 में Tamil फिल्म चिन्ना रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Arjun लीड रोल में नजर आये थे. इनके साथ फिल्म में Sneha को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था. साथ ही Sundar C ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. इतना ही नहीं पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को सिर्फ 5.1/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. यही वजह थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
वैसे तो अर्जुन सर्जा स्टारिंग चिन्ना पूरी तरह से बॉलीवुड फिल्म डर की रीमेक नहीं थी. लेकिन इसका सेकंड हाफ डर से ही इंस्पायर्ड था. इसके अलावा कई सीन भी हिंदी फिल्म से ही कॉपी किये गए थे.
Special Request:
दोस्तों, Darr Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Thank you for your message! It seems like you’re referring to the repetitive nature of the comments provided earlier. If you have any specific questions, topics, or concerns you’d like to discuss, please feel free to share them. Whether it’s about technology, science, literature, or any other subject, I’m here to assist you. Just let me know how I can help you further!