Jawan Release in Japan: अब जापान में ग़दर मचाएगी शाहरुख की फिल्म जवान, क्या टूटेगा आमिर की इस फिल्म का रिकॉर्ड?

Shah Rukh Khan announces Jawan Release in Japan

Jawan Release in Japan: लगातार कई साल कई फिल्में फ्लॉप देने के बाद साल 2023 में शाहरुख खान ने शानदार कम बैक किया था. 2023 की शुरुआत में पठान के साथ इन्होंने धमाका कर दिया. इसके बाद जवान और फिर डंकी सभी फिल्में ऑडियंस को पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं. कहने का मतलब है साल 2023 पूरी तरह से शाहरुख खान के नाम रहा.

बल्कि शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स भी बनाए और यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई. जवान फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड रुपए से भी ज्यादा का बिजनेस किया था. इसी के साथ यह शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई.

अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें बताया गया है यह फिल्म जापान में रिलीज होने वाली है.

Founding Members of 100-600 Crore Club in Bollywood jawan

Sector 36 Movie Review in Hindi: क्राइम पेट्रोल देखना पसंद है तो अच्छी लगेगी विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36

शाहरुख खान ने की घोषणा

हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से शाहरुख खान ने इस बात की जानकारी दी है कि वह अपनी फिल्म जवान को जापान में रिलीज़ कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस पोस्ट के साथ उन्होंने जापानी लैंग्वेज में एक पोस्टर भी जारी किया है. आपको बता दे जवान नवंबर महीने में जापान में रिलीज होगी.

शाहरुख खान ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- “एक न्याय की कहानी… बदले की… विलेन और हीरो की…. एक कहानी जवानी की.. जापान के थिएटर्स में आ रही है पहली बार.. अब एक सवाल रह गया रेडी… वह फायर और एक्शन जिसे आप सभी ने खूब प्यार दिया… जापान में अब इसका मास अराइवल हो रहा है… जवान, जापान की स्क्रीन पर 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

Raid 2 Release Date Locked: अजय देवगन की रेड 2 इस दिन होगी रिलीज़, रितेश देशमुख बनेंगे विलेन

पठान भी हुई थी जापान में रिलीज़

दोस्तों जवान से पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान भी जापान में रिलीज हुई थी. पठान भी जापान की ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. हालांकि जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में पहले नंबर पर आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स है. इस फिल्म में जापान में 17 करोड़ जापानी येन यानी कि करीब 10 करोड़ इंडियन रुपये का कलेक्शन किया था.

Founding Members of 100-600 Crore Club in Bollywood 3 idiots

RRR ने की सबसे ज्यादा कमाई

इसके अलावा जापान में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो वह है RRR. इस फिल्म में जापान में ही 234 करोड रुपए जापानी येन यानी कि लगभग 138 करोड़ भारतीय रुपए का बिजनेस किया था.

खैर, अब देखना होगा कि शाहरुख खान की फिल्म जवान, जापान में कितनी कमाई करती है? हालांकि देखकर लग रहा है कि यह फिल्म आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है.

Special Request

दोस्तों, आपको शाहरुख खान की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment