Shaitaan 2: अजय देवगन को हाल ही में फिल्म सिंघम अगेन और नाम में देखा गया था. आने वाले टाइम में भी अजय देवगन के पास ऐसी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं. इन्हीं फिल्मों में एक फिल्म शैतान 2 भी है. शैतान फिल्म के बारे में बात करें तो ये साल 2024 में रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया और शैतान की रिलीज के बाद से लगातार इसके सीक्वल को लेकर चर्चा होती रहती है.
Shaitaan 2 Update
आपको बता दें शैतान 2 को लेकर फिर से चर्चा होनी शुरू हो गई है. दरअसल सोशल मिदा एक्स हैंडल से राहुल राउत नाम से शैतान 2 को लेकर एक अपडेट साझा किया गया है जिसमें उन्होंने बताया है शैतान फिल्म को अजय देवगन एक हॉरर फ्रेंचाइजी में बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस ट्वीट में यह भी साझा किया गया है कि शैतान फिल्म का सीक्वल यानि कि शैतान 2, तुर्की फिल्म ‘दब्बे’ की ऑफिशियल रीमेक होगी.
Deva Trailer: सेंसर बोर्ड से मिली 16 प्लस की रेटिंग, इस दिन आएगा शाहिद की देवा का ट्रेलर
क्योंकि बताया जा रहा है कि पनोरमा स्टूडियोज और अजय देवगन ने मिलकर तुर्की फिल्म सीरीज दब्बे की हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं. आपको बता दें कि दब्बे सीरीज में अभी तक टोटल 6 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और सभी को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. यही वजह है कि अजय देवगन ने शैतान 2 के लिए ये स्क्रिप्ट चुनी है.
Panorama Studios to create a HORROR CINEMATIC UNIVERSE.
Turkish film #Dabbe‘s REMAKE will be the first project under this ambitious MOVIE UNIVERSE.. The @AbhishekPathakk company also plans to turn #AjayDevgn‘s #Shaitaan into a franchise with its TWO SEQUELS already in the works.
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) January 15, 2025
Gully Boy 2 से Ranveer Singh और Alia Bhatt हुए बाहर, इन 2 स्टार्स की हुई एंट्री, डायरेक्टर भी बदला
हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशल अपडेट सामने नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स जल्दी इस बारे में अनाउंसमेंट कर सकते हैं. वैसे इतना जरूर है कि शैतान 2 का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है.
शैतान भी थी रीमेक
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि शैतान का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था. बल्कि ये फिल्म 2023 में आई गुजराती फिल्म वश की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है.
Special Request
दोस्तों, Shaitaan 2 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.