Gully Boy 2 से Ranveer Singh और Alia Bhatt हुए बाहर, इन 2 स्टार्स की हुई एंट्री, डायरेक्टर भी बदला

Gully Boy 2: साल 2019 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म गली बॉय आप सभी ने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी मेन रोल में नजर आए थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. आपको बता दें इस फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया था. अब इस फिल्म के सीक्वल गली बॉय 2 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

Gully Boy 2 से Ranveer Singh और Alia Bhatt हुए बाहर

हाल ही में फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि गली बॉय 2 पाइपलाइन में है और इसकी स्टार कास्ट लगभग फाइनल हो चुकी है. जी हां गली बॉय 2 से ओरिजिनल फिल्म गली बॉय में नजर आए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दोनों का ही पत्ता साफ हो चुका है और गली बॉय 2 के लिए विकी कौशल और अनन्य पांडे को फाइनल कर लिया गया है.

Game Changer OTT Release: घर बैठे इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे राम चरण की गेम चेंजर

इतना नहीं फिल्म का डायरेक्शन भी जोया अख्तर ही नहीं बल्कि कुछ टाइम पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘खो गए हम कहां’ फिल्म के डायरेक्टर अर्जुन सिंह करने वाले हैं. आप में से काफी लोग जानते होंगे की गली बॉय उस टाइम पर काफी पॉपुलर हुई थी और इस फिल्म को उसे साल ढेर सारे अवार्ड भी दिए गए थे.

हालांकि मेकर्स ने फिल्म से रणवीर सिंह अरु आलिया भट्ट को निकला कर सही फैसला लिया है या गलत? ये तो समय ही बतायेगा. लेकिन इस कास्ट से ज्यादातर ऑडियंस खुश नहीं है. एक बार को विकी कौशल फिर भी ठीक हैं लेकिन अनन्या पांडे को लेकर शायद मेकर्स गलती कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reema Kagti (@reemakagti1)

Bhooth Bangla Update: भूल भुलैया से है भूत बंगला फिल्म का कनेक्शन, जानिए

विकी कौशल की आने वाली फिल्में

विकी कौशल को कुछ टाइम पहले रिलीज़ हुई फिल्म बैड न्यूज़ में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इसके अलावा इनकी आने वाली फिल्मों में छावा है जोकि इसी साल 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा इन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी देखा जायेगा. इस फिल्म में विकी के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी.

अनन्या पांडे की आने वाली फिल्में

गली बॉय 2 से पहले अनन्या को पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म CTRL में देखा गया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से ठीक ठाक रिस्पोंस मिला था. अनन्या पांडे की आने वाली फिल्मों में एक फिल्म शंकरा भी है जिसमे अक्षय कुमार, माधवन के साथ अनन्या पांडे को भी देखा जायेगा. ये फिल्म भी इसी साल रिलीज़ की जाएगी.

Special Request

दोस्तों, Gully Boy 2 की स्टार कास्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment