Game Changer Teaser, Storyline, Direction, Star Cast
Game Changer Teaser: तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की आने वाली बहुचर्चित फिल्म गेम चेंजर का टीचर फाइनली आज रिलीज हो चुका है. टीज़र ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है. लगभग सभी तरह की ऑडियंस को यह टीजर पसंद आया है. साथ ही क्रिटिक्स की तरफ से भी इस टीजर को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है.
टीजर देखने के बाद कहा जा सकता है कि रामचरण फिल्म में कई अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे. कहीं उन्हें फिल्म में लोगों के हीरो के तौर पर दिखाया गया तो कहीं उन्हें एक्शन करते हुए गुंडो को मारते हुए भी दिखाया गया है.
देखिये गेम चेंजर फिल्म का टीज़र – Watch Game Changer Teaser
शंकर का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू
आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि गेम चेंजर का डायरेक्शन साउथ इंडियन फिल्मों के जाने वाले डायरेक्टर शंकर ने किया है जो ज्यादातर तमिल फिल्में बनाने के लिए मशहूर है. हालांकि उन्होंने अपने करियर में हिंदी फिल्में भी बनाई है. आपको अनिल कपूर की फिल्म नायक याद होगी. नायक का डायरेक्शन शंकर ने ही किया था.
लेकिन गेम चेंजर से पहले शंकर ने कोई भी तेलुगु फिल्म डायरेक्ट नहीं की थी. तो कहने का मतलब है रामचरण की फिल्म गेम चेंजर शंकर के करियर की पहली तेलुगु फिल्म होगी और ऐसा कह सकते हैं कि शंकर ने तेलुगू फिल्मों में धमाकेदार डेब्यू किया है.
South OTT Release This Week: Devara से लेकर Vettaiyan तक इस हफ्ते ओटीटी पर देखिये ये शानदार फिल्में
गेम चेंजर फिल्म की कहानी – Game Changer Movie Storyline in Hindi
गेम चेंजर फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में थोड़ी सी चर्चा करें तो फिल्म में रामचरण एक आईएएस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे जो सही ढंग से इलेक्शन कराने और करप्शन पॉलीटिशियन से हमारे लोकतंत्र को बचाने के लिए जाना जाता है. आपको बता दें फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्ब्बाराज ने लिखी है. फिल्म को प्रोड्यूस किया है दिल राजू और सिरिश ने. इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक एस थामन ने कंपोज़ किया है.
गेम चेंजर फिल्म की स्टार कास्ट – Game Changer Movie Star Cast
फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें रामचरण के अलावा कियारा आडवाणी, अंजलि, समुतिरकानि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील जैसे और भी कई सितारे नजर आने वाले हैं. यह फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज डेट संक्रांति 2025 यानि कि 10 जनवरी 2025 फाइनल की गई है.
Special Request
दोस्तों, आपके हिसाब से गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.