Silent Night Movie Review in Hindi: इस हफ्ते सिनेमाघरों में बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है बल्कि 1 दिसंबर को ही रिलीज़ हुई फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. ऐसे में इस हफ्ते हॉलीवुड से एक फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम है साइलेंट नाईट. हालांकि ये फिल्म सिर्फ आपको इंग्लिश में ही देखने को मिलेगी क्योंकि फिलहाल इसे हिंदी में डब नहीं किया गया है. लेकिन फिर भी आज हम इस फिल्म का रिव्यू करेंगे क्योंकि अभी नहीं तो कुछ दिन बाद हो सकता है आपको रिव्यू की जरूरत पड़े.
Silent Night Storyline in Hindi
साइलेंट नाईट फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो फिल्म में एक इलेक्ट्रीशियन ब्रायन (Joel Kinnaman) की कहानी दिखाई गई है. ब्रायन अपनी फॅमिली के साथ खुश है लेकिन अचानक से उसकी जिंदगी में तूफ़ान आ जाता है जब 2 ग्रुप के बीच गोलीबारी में उसका बेटा मर जाता है. इसी के चलते जब ब्रायन उन लोगों का पीछा करता है तो इसमें उसकी गर्दन पर गोली लग जाती है जिससे उसकी आवाज चली जाती है.
इसके बाद शुरू होता है बदले का खेल, ब्रायन अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए एक मिशन तैयार करता है. इतना ही नहीं इन सभी से मुकाबला करने के लिए उसे कई तरह के एक्शन और स्टंट भी सीखने पड़ते हैं. यहाँ तक कि वो निशानेबाजी भी सीखता है. अब वो अपने बेटे की मौत का बदला ले पायेगा या नहीं? अगर हाँ तो कैसे? ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.
कैसी है फिल्म साइलेंट नाईट?
वैसे तो फिल्म के डायरेक्टर John Woo हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि जॉन इस बार थोड़ा चूक गए हैं. क्योंकि फिल्म में कुछ खतरनाक एक्शन सीक्वेंस को हटा दिया जाए तो फिल्म में देखने लायक कुछ भी नहीं है. फिर चाहे फिल्म की स्टोरी हो या फिर इसका स्क्रीनप्ले सभी में फिल्म कमजोर लगी है. इन सब के अलावा हीरो की आवाज जाने के बाद तो फिल्म और भी बोरिंग लगने लग जाती है.
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
हालांकि स्टारकास्ट की परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो लगभग सभी ने बेहतर काम किया है. जोएल किन्नामन ने ब्रायन के किरदार में काफी उम्दा काम किया है. बदला लेने की इच्छुक एक दुःखी पिता ब्रायन के रोल में जोएल काफी दमदार लगे हैं. इनके अलावा कैटलिना सैंडिनो मोरेनो ने ब्रायन की पत्नी साया की भूमिका निभाई है. क्योंकि इनके लिए स्क्रीन स्पेस काफी कम दिया गया है इसलिए इनके बारे में कुछ भी बोलना गलत होगा.
Silent Night Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
वैसे जॉन वू ने इस फिल्म के जरिये कुछ नया करने की कोशिश जरूर की है लेकिन वो इसमें नाकामयाब रहे हैं. क्योंकि फिल्म में कहीं पर नयापन नहीं लगता और दर्शकों को ये अक्सर पता होता है है कि आगे क्या होने वाला है. इसके अलावा जॉन वू की पिछली फिल्मों ‘ब्रोकन एरो’ और ‘फेस ऑफ’ के बाद से इस फिल्म से उम्मीदें भी काफी बढ़ जाती हैं. इसी वजह से ये फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.
Filmi FryDay की तरफ से Silent Night को मिलते हैं 2/5 स्टार. बेहतर है कि आप इस वीकेंड कुछ और देख लें.
Special Request
अगर आपने साइलेंट नाईट फिल्म देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? उम्मीद है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.