Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Complete Box Office Report
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: 1 नवंबर 2024 में दिवाली के मौके पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई. इन फिल्मों में एक है सिंघम अगेन और दूसरी है भूल भुलैया 3. दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला और बात करें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करती हुई आ रही है.
दोनों फिल्मों को रिलीज हुई लगभग 10 दिन पूरे हो चुके हैं. वैसे तो दोनों ही फिल्में अलग-अलग शैली की है लेकिन कमाई के मामले में दोनों फिल्मों के बीच कुछ खास अंतर नजर नहीं आ रहा. इस पोस्ट में हम भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की पहले हफ्ते में की गई कमाई के बारे में बात करेंगे. तो आईए देखते हैं कि पहले हफ्ते की कमाई के मामले में कौन सी फिल्म किस पर भारी रही?
Singham Again Box Office Collection
सबसे पहले बात करेंगे मल्टी स्टार फिल्म सिंघम अगेन के बारे में. फिल्म का डायरेक्शन किया था रोहित शेट्टी ने और इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई सितारे नजर आए थे. सिंघम अगेन को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला और पहले दिन इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 43.70 करोड रुपए का कलेक्शन किया.
Singham Movie Facts In Hindi: Ajay Devgn की फिल्म सिंघम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
अगर इस फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 186.60 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 194.70 करोड रुपए हो चुका है. इसके अलावा फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म दुनियाभर में 286 करोड रुपए से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection
अब बात करेंगे फिल्म भूल भुलैया 3 के बारे में. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कई सितारे नजर आए. फिल्म का डायरेक्शन दिया था अनीस बज्मी ने और यह हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36.60 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन किया और अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन हुआ 168.86 करोड रुपए.
इसके साथ ही फिल्म अभी तक पूरे भारत में 177.86 करोड रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं बात करें इस फिल्म के वर्ल्ड वाइड बिजनेस की तो फिल्म ने दुनियाभर में 262 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है.
इस हिसाब से देखा जाए तो अजय देवगन की सिंघम अगेन, भूलभुलैया 3 से आगे चल रही है. हालांकि दोनों ही फिल्मों के फाइनल कलेक्शन आने अभी बाकी हैं, इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता. देखते हैं आगे आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मरती है.
Special Request
दोस्तों, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.