Amaran Box Office: आप सभी जानते हैं कि इस साल दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन रिलीज़ हुई थी. ये दोनों ही फ़िल्में सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर रही हैं. लेकिन इन दोनों फिल्मों के साथ एक तमिल फिल्म अमरण भी रिलीज़ हुई जिसके बारे में अधिकांश लोग बात नहीं कर रहे. बल्कि ये फिल्म साउथ में कमाल कर रही है.
Amaran Box Office Worldwide
अमरण फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी मेन रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को Rajkumar Periasamy ने डायरेक्ट किया है और कमल हासन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है .
View this post on Instagram
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो अमरण ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ 70 लाख रुपए की ओपनिंग कर शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन रहा 132 करोड रुपए. रिपोर्ट के मुताबिक अमरण को 100 करोड रुपए के बजट के साथ बनाया गया है.
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई अमरण
इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म पहले हफ्ते में ही अपना बजट निकल चुकी है. अगर सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 152 करोड रुपए का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड रुपए के आसपास का ग्रॉस बिजनेस कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट हो चुकी है. इतना ही नहीं अमरण, शिवाकार्तिकेयन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.
सूर्या की कंगुवा रोक सकती है अमरण की कमाई
View this post on Instagram
जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है उम्मीद तो यही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है लेकिन इसके सामने है इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म कंगुवा जिसमें सूर्या और बॉबी देओल मेन रोल में नजर आने वाले हैं. कंगुवा फिल्म का क्रेज ऑडियंस के बीच काफी अच्छा है. इस हिसाब से लग रहा है कि कंगुवा की रिलीज के बाद अमरण की कमाई काफी कम हो सकती है.
वैसे कंगुवा 14 नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली है जिसे तमिल लैंग्वेज के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनिश जैसी कई सारी भाषाओं में एक ही साथ रिलीज किया जाएगा. इसलिए आमरण के पास 14 नंबर तक का टाइम है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने अमरण फिल्म देखी है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.