Tumbbad 2 Big Update: साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म तुम्बाड (Tumbbad) आप सभी ने जरूर देखी होगी. तुम्बाड ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. हालांकि शुरुआत में इस फिल्म ने काफी कम बिजनेस किया था लेकिन साल 2024 में इस फिल्म को दोबारा से रिलीज किया गया जिसके बाद फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और इसी दौरान सोहम शाह ने इस फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट भी कर दी.
View this post on Instagram
Tumbbad 2 Big Update
तुम्बाड 2 की अनाउंसमेंट के बाद से ही ऑडियंस के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है लेकिन हाल ही में इस फिल्म के सीक्वल यानि कि तुम्बाड 2 को लेकर और एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके बारे में जानकर फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. सोहम शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद इस खबर का खुलासा किया है.
Tumbbad 2 Budget
TUMBBAD 2 – RS 150 CRORE BUGDET – SOHUM SHAH & JAYANTILAL GADA JOIN HANDS!#SohumShah and #JayantilalGada join hands on #Tumbbad2. The fantasy-horror project goes bigger, & better, as the makers are committed to make it on a humongous budget of Rs 150 crore.
The fans of…
— Himesh (@HimeshMankad) September 26, 2025
दरअसल मशहूर ट्रेड एनालिस्ट हिमेश ने अपने एक्स हैंडल पर एक जानकारी साझा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि तुम्बाड 2 का बजट 150 करोड रुपए के आसपास होगा और इस सीक्वल के लिए सोहम शाह ने जयंतीलाल गडा यानी कि पैन स्टूडियो के साथ हाथ मिलाया है. इसलिए यह प्रोजेक्ट और भी बड़ा और बेहतर होने वाला है.
Tumbbad 2 Shooting
उम्मीद की जा रही है कि तुम्बाड 2 की शूटिंग साल 2026 के शुरुआती महीने में शुरू की जा सकती है. इन सब के अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि तुम्बाड 2 में कंगना रानौत का भी अहम रोल होने वाला है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है.
Special Request:
दोस्तों, Sohum Shah की फिल्म Tumbbad 2 के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.