King भी निकली रीमेक? क्या हॉलीवुड की इस फिल्म से इंस्पायर्ड है Shah Rukh Khan की ‘किंग’

King to be loosely based on Leon The Professional: बीते रविवार बॉलीवुड के बादशाह यानि कि शाहरुख खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया और इसी के साथ उनकी आने वाली फिल्म किंग का टाइटल टीज़र भी लांच किया गया. टीज़र काफी जबरदस्त है और लोगों को पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं टीज़र ने रिलीज होते ही पहला 24 घंटे के अंदर कई रिकॉर्ड्स भी कायम कर दिए हैं. लेकिन इन सब के बीच मार्किट में ये भी ख़बरें आ रही हैं कि शाहरुख खान की किंग हॉलीवुड की फिल्म से इंस्पायर्ड होगी.

क्या हॉलीवुड की इस फिल्म से इंस्पायर्ड है Shah Rukh Khan की ‘किंग’ (King)

‘किंग’ का टाइटल टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में ये खबर फ़ैल चुकी है कि ये साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म लीओन: द प्रोफेशनल से इंस्पायर्ड होगी. हालांकि इस बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन कई ट्रेड जानकारों के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि किंग फिल्म का कांसेप्ट कहीं ना कहीं इसी हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड है. खैर ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन टाइटल अनाउंसमेंट के बाद साफ़ जाहिर है कि ये फिल्म कई रिकॉर्ड्स तोड़ने की क्षमता रखती है.

Bahubali The Epic से डिलीट हुआ ये बेहतरीन सीन, फैंस हुए नाराज़

King के बारे में

किंग फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, एस. जे सूर्या, अर्जुन दास और नयनतारा जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं की गई है लेकिन इतना जरूर है कि ये साल 2026 के मिड हाफ में रिलीज हो सकती है.

Special Request:

दोस्तों, आपके हिसाब से Shah Rukh Khan की फिल्म King बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment