Netflix’s Stranger Things Season 5, Wednesday Season 2 & Squid Game Season 3 Release Date
Stranger Things Season 5: साल 2025 में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली फिल्में और सीरीज की लिस्ट जारी कर दी गई है. अगर सिर्फ टीवी शोज के बारे में बात करें तो 3 ऐसे शोज हैं जिनका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. इनमें स्ट्रेंजर थिंग्स 5 (Strangers Things 5) से लेकर के स्क्विड गेम 3 (Squid Game Season 3) तक 3 ऐसे रोज हैं जिनका जिक्र करना सबसे ज्यादा जरूरी है.
Stranger Things Season 5
सबसे पहले नंबर पर आता है स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 जिसमें पैरेलल यूनिवर्स से इंसानों की लाइफ को बर्बाद करने के लिए शैतान पृथ्वी पर घुस चुके हैं. यह लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कुछ एपिसोड अक्टूबर 2025 में रिलीज किए जाएंगे और फाइनल 2 एपिसोड नवंबर में स्ट्रीम होना शुरू हो जाएंगे.
View this post on Instagram
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि स्ट्रेंजर थिंग्स का यह पांचवा सीजन सीरीज का आखिरी सीजन होने वाला है. इसलिए स्ट्रेंजर थिंग्स फैंस के लिए ये एक बुरी खबर भी है.
इसे भी पढ़ें : Chhaava OTT Release: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी विक्की कौशल की फिल्म छावा?
Wednesday Season 2
इसके अलावा अगले शो की बात करें तो वह है वेडनेसडे 2. रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के दूसरे पार्ट को लेकर लगभग काम पूरा हो चुका है लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि यह सीरीज इस साल के आखिर में देखने को मिल सकती है.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : Money Heist TV Series Interesting Facts In Hindi: मनी हेइस्ट टीवी सीरीज से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें
Squid Game Season 3
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स के आने वाले शोज में से स्क्विड गेम भी है जिसका तीसरा सीजन इसी साल रिलीज होना है. बल्कि स्क्विड गेम सीजन 3 को लेकर मेकर्स की तरफ से रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. जी हां स्क्विड गेम सीजन 3, 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा.
Special Request
दोस्तों, Netflix Upcoming Shows में से आपको कौन से शो या सीरीज के सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.