OG Movie Review in Hindi: लगभग तीन साल के इंतज़ार के बाद, आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि पवन कल्याण की ज़बरदस्त एक्शन-गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (They Call Him OG) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सुजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पवन कल्याण के कई शेड्स नजर आये हैं. साथ ही बॉलीवुड से इमरान हाशमी को भी विलेन के तौर पर दिखाया गया है. फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन क्या फिल्म भी उतनी ही अच्छी है या नहीं? आइये डिटेल में बात करते हैं.
OG Movie Storyline in Hindi – ओजी फिल्म की कहानी
ओजी फिल्म की स्टोरीलाइन के बार में बात करें तो फिल्म की शुरुआत 90 के दशक से होती है जिसमे सत्य दादा यानि कि प्रकाश राज मुंबई में एक बंदरगाह के मालिक हैं. दूसरी तरफ एक मिराजकर यानि कि तेज सप्रू इसे अपने कब्जे में लेना चाहता है. इसी दौरान इलाके में एक लापता कंटेनर के बारे में पता चलता जिसमे बम विस्फोटक होता है. तभी सत्य दादा के छोटे बेटे सहित कुछ लोगों की हत्या हो जाती है. बड़ा ट्विस्ट यह है कि ओमी भाऊ यानि कि इमरान हाशमी ही उस कंटेनर को भेजता है.
अब उस इलाके की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है और ऐसे में हर कोई चाहता है कि ओजस गंभीरा उर्फ़ ओजी यानि कि पवन कल्याण फिर से मुंबई वापस आ जाये. लेकिन असल में ओजी कहाँ है? ओजस गंभीरा आखिर कौन है? उसका दादा के साथ क्या रिश्ता क्या है? ओजी का पिछला रहस्य क्या है? इन सारे सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद ही मिलेंगे.
Watch OG Movie Full Trailer in Hindi
OG Movie Review in Hindi
OG Movie Plus Points – ओजी फिल्म के प्लस पॉइंट्स
ओजी फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें पवन कल्याण और इमरान हाशमी दोनों ही फिल्म के सबसे बड़े पॉजिटिव पॉइंट्स हैं. आपने अभी तक पवन कल्याण को एक तगड़े हीरो के तौर पर देखा होगा लेकिन ओजी में वो एक गैंगस्टर के तौर पर जबरदस्त नजर आये हैं. वहीँ बात करें विलेन की तो इमरान हाशमी ओमी भाऊ के किरदार में शानदार लगे हैं.
फिल्म का दूसरा सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है इसके एक्शन सीक्वेंस. फिल्म के डायरेक्टर सुजीत अपनी पिछली फिल्म ‘साहो’ में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखा चुके हैं, इसलिए लोगों को इस फिल्म से भी उतनी ही उम्मीदें हैं. पवन कल्याण पहले ही एक्शन सीन्स करने में माहिर हैं और फिल्म में डायरेक्टर ने भी उनका सही इस्तेमाल किया है.
फिल्म ओजी में फैंस के लिए कई यादगार पल नजर आयेंगे. फिल्म का टाइटल कार्ड अपने आप में लाजवाब है. एक्शन सीक्वेंस बेहतरीन हैं. फिल्म में कई ट्विस्ट ऐसे हैं जोकि आपको सुजीत की पिछली फिल्म प्रभास स्टारिंग साहो की याद दिला देगा. इन सब के अलावा क्लाइमैक्स भी काफी जबरदस्त है जिसे आप पैसा वसूल भी कह सकते हैं.
View this post on Instagram
OG Movie Negative Points – ओजी फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अब ओजी फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी अच्छा है लेकिन प्रेडिक्टेबल है. देखते हुए आपको एहसास हो जायेगा कि आगे क्या हो सकता है. इस तरह की गैंगस्टर ड्रामा फिल्में हम पहले भी देख चुके हैं इसलिए कुछ सीन्स आपको ऐसे लगेंगे जिन्हें देखकर आप सोचेंगे कि ये हम पहले भी देख चुके हैं. फिल्म की स्टोरीलाइन बिलकूल यूनिक नहीं है. इस पर और भी काम होना चाहिए था. बल्कि साहो के केस में भी हमें कुछ यही खामियां नजर आई थीं. उसमे भी एक्शन तो बहुत थे लेकिन स्टोरीलाइन काफी कांफ्युजिंग थी.
वहीँ दूसरी ओर ओमी भाऊ के किरदार में इमरान हाशमी बेहतर लगे और उन्होंने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है लेकिन फिल्म में उनका रोल उतना ज्यादा नहीं है. बल्कि उन्हें और भी स्क्रीन स्पेस देना चाहिए था.
पूरी फिल्म देखते हुए दर्शक पवन कल्याण और इमरान हाशमी के बीच एक जोरदार फाइट या फिर शानदार एक्शन सीक्वेंस की उम्मीद रखते हैं लेकिन क्लाइमैक्स आते-आते दर्शकों को इसमें निराशा हाथ लगेगी. क्योंकि इन दोनों के बीच सीन्स और भी ज्यादा और बेहतर होने चाहिए थे.
फाइनल वर्डिक्ट
ओवरऑल देखा जाए तो ओजी पवन कल्याण के बेहतरीन एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स से सजी एक अच्छी एक्शन फिल्म है जोकि पॉवर स्टार के फैंस को पसंद आएगी. लेकिन फिल्म में नई कहानी ढूढेंगे तो आप निराश हो सकते हैं. देखा जाए तो पूरी की पूरी फिल्म पवन कल्याण के कंधों पर ही टिकी है. खैर, फिल्मी फ्राइडे की तरफ से पवन कल्याण (Pawan Kalyan) स्टारिंग‘दे कॉल हिम ओजी’ (They Call Him OG) को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने तेलुगु फिल्म ओजी (OG) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.