Ghatak Re-Release: सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जाट’ (Jaat) को लेकर चर्चा में हैं जोकि 10 अप्रैल 2025 में रिलीज हो सकती है. फिल्म हिंदी लैंग्वेज के अलावा तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज की जाएगी लेकिन जाट की रिलीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘घातक’ (Ghatak) फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
‘घातक’ फिल्म को रिलीज हुए करीब 28 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और उस टाइम पर यह फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म को उसे साल 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatak Movie Interesting Facts in Hindi: Sunny Deol की फिल्म घातक से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
Ghatak Re-Release in Cinemas
वैसे आप में से काफी लोग यह फिल्म टीवी पर देख चुके हैं और आज भी इसे खूब पसंद किया जाता है लेकिन जो लोग यह फिल्म थिएटर में नहीं देख पाए या फिर उस टाइम पर जिनका जन्म भी नहीं हुआ था और वो इस फिल्म को थिएटर में देखने की रुचि रखते हैं तो उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल स्टारिंग ‘घातक’ 21 मार्च 2025 से सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज की जा रही है.
घातक फिल्म के बारे में
घातक फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में एक ऐसी व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो अपने बीमार पिता के इलाज के लिए बनारस से मुंबई चला जाता है. मुंबई में वह अपने भाई के पास रहता है और वहां अपने पिताजी का इलाज शुरू करता है लेकिन इसी बीच उसकी झड़प वहां के लोकल गुंडे से हो जाती है और तभी शुरू होता है असली खेल.
इसे भी पढ़ें : Jung to Re-Release: संजय दत्त की फिल्म ‘जंग’ इस दिन होगी दोबारा रिलीज
फिल्म की स्टोरी लाइन, स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस, सनी देओल के डायलॉग्स और फिल्म के गाने उस साल सभी ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुए थे. वैसे जिन लोगों ने ये फिल्म देखी है उन्हें पता होगा लेकिन जिन लोगों ने नहीं देखी है, उन्हें बता दें की फिल्म के अंदर ऐसे कई जबरदस्त डायलॉग हैं जो आज भी थिएटर में ऑडियंस से सीटी बजवाने को मजबूर कर देंगे. इनमें से कुछ डायलॉग हैं:-
यह मजदूर का हाथ है कातिया, लोहा पिघला कर उसका आकार बदल देता है. ये ताकत खून-पसीने से कमाई हुई रोटी की है. मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं.
पिंजरे में आकर शेर भी कुत्ता बन जाता है. तू चाहता है मैं तेरे यहां कुत्ता बनकर रहूं. तू कहे तो काटूं, तू कहे तो भौंकू.
मर्द बनने का इतना ही शौक है तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे.
घर में घुस कर मारूंगा, सातों को साथ मारूंगा, एक साथ मारूंगा.
हलक में हाथ डालकर कलेजा खींच लूंगा. उठा उठा के पटकूंगा, उठा उठा के पटकूंगा, चीर दूंगा, फाड़ दूंगा.
इनके अलावा भी फिल्म में और भी बहुत सारे ऐसे डायलॉग्स हैं जो घातक को और भी बेहतर बनाते हैं. वैसे घातक फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी साहब ने किया था. फिल्म में सनी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी, डैनी डेन्जोग्पा और के के रैना जैसे कई सितारे नजर आए थे.
Special Request
दोस्तों, सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म घातक (Ghatak) में आपको कौन सा डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.