Kanguva Movie Review in Hindi | Suriya | Bobby Deol | Disha Patani | Siva
Kanguva Movie Review in Hindi: तमिल सुपरस्टार सूर्या की मच अवेटेड फिल्म कंगुवा आज फाइनली थिएटरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सूर्या के अलावा बॉबी देओल और दिशा पटानी भी नजर आए हैं. फिल्म का डायरेक्शन सिवा ने किया है जो इससे पहले तमिल में सिरुथई, वीरम, वेदालम, विवेगम और विस्वासम जैसी कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी टाइम से जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. तो यह जानते हैं कि आखिर कैसी है फिल्म कंगुवा?
कंगुवा फिल्म की कहानी – Kanguva Movie Storyline in Hindi
फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो इस फिल्म में दो अलग-अलग सदियों की कहानी दिखाई गई है. एक में सूर्या मॉडर्न अवतार में हैं और दूसरे में वह 700 साल पहले दिखाई गई कहानी के किंग बने हैं.
Amaran Box Office: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच सुपरहिट हुई अमरण, आंकड़ा पहुंचा 200 करोड़
फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी देना सही नहीं होगा. वैसे भी इसके ट्रेलर से काफी अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दो सदियों की अलग-अलग कहानी दिखाई गई है और डायरेक्टर ने दोनों को आपस में कनेक्ट करके बखूबी काम किया है. सूर्या फिल्म में डबल रोल में हैं और बॉबी देओल ने फिल्म में उधीरन का किरदार निभाया है. साथ में दिशा पटानी को एंजेलिना के किरदार में देखा गया है.
फिल्म में सभी ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है लेकिन सूर्या फिल्म के लिए वन मैन आर्मी के बराबर है. वहीं दूसरी बात करें बॉबी देओल की तो पूरी फिल्म देखने के बाद कहीं ना कहीं ऐसा महसूस होता है की मेकर्स ने बॉबी देओल का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं किया है.
शानदार है फिल्म का VFX
बाकी फिल्म की लेंथ लगभग ढाई घंटे की है. फिल्म थोड़ी लंबी जरूर है लेकिन कहीं पर भी आपको बोर नहीं करेगी. खासकर इंटरवल खत्म होने से पहले फिल्म के लिए आपका क्रेज इतना बढ़ जाएगा कि आप इसे एंड तक जरूर देखेंगे. क्योंकि यह फिल्म 3D और आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज हुई है. इसलिए फिल्म का वीएफएक्स बेहद ही कमाल है. अलग-अलग सदियों की कहानी बड़े पर्दे पर बेहतरीन तरीके से दिखाई गई है.
इन सबके अलावा फिल्म के एक्शन सीक्वेंस एकदम टॉप लेवल के हैं. खासकर सूर्या के एक्शन सींस पूरी तरह से दमदार हैं. अगर आप बड़े पर्दे पर एक बेहतरीन और अनोखी दुनिया देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी.
11 हजार स्क्रीन्स पर हुई रिलीज़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्या स्टारिंग कंगुवा दुनिया भर में 11 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है जिसे तमिल लैंग्वेज के अलावा मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनिश जैसी भाषाओं को मिलाकर कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. इसलिए उम्मीद तो यही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है.
कंगुवा फिल्म का बजट
वैसे कंगुवा फिल्म एक बड़े बैनर और बड़े बजट की फिल्म है जिसमें बड़ी स्टार कास्ट भी है. साथ में महंगे वीएफएक्स और लोकेशन भी काफी महंगी है. इसलिए इस फिल्म का कुल बजट लगभग 350 करोड रुपए के आसपास है. इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग इंडिया के अलावा 7 अलग-अलग देश में की गई है. यही वजह है की फिल्म का बजट इतना ज्यादा हो गया है.
View this post on Instagram
वैसे साउथ इंडिया के अलावा नॉर्थ इंडिया में भी फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है. इसलिए उम्मीद यही की जा सकती है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में ही अपना बजट निकालने में कामयाब हो सकती है और अगर यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 से ज्यादा दिनों तक टिकती है तो यह निश्चित तौर पर सुपरहिट हो जाएगी और पिछली कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी आसानी से तोड़ सकती है.
फ़िल्मी फ्राइडे की तरफ से कंगुवा को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. फिल्म की कहानी, एक्शन, VFX, BGM और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल है और लगभग हर उम्र के लोगों को ये पसंद आएगी.
Special Request
दोस्तों,अगर आपने फिल्म कंगुवा देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.