Retro OTT Release Date: तमिल सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म रेट्रो (Retro) 1 मई 2025 में तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी भाषा में भी एक ही साथ रिलीज की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर रेट्रो का क्लैश नानी की फिल्म हिट 3 के साथ हुआ था. जहाँ हिट 3 को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला वहीँ रेट्रो ऑडियंस को जुटाने में उतनी कामयाब नहीं हो पाई जितना कि इससे उम्मीद थी.
रेट्रो बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विकिपीडिया के मुताबिक सूर्या स्टारिंग रेट्रो का कुल बजट करीब 65 करोड़ रूपये था. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. एक तरह से फिल्म को कामयाब कहा जा सकता है. वैसे तो ये फिल्म काफी लोगों ने देख ली होती लेकिन फिर भी जो लोग इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं. उनके लिए एक अच्छी खबर ये है कि इस फिल्म की ओटीटी रिलीज (Retro OTT Release) और ओटीटी प्लेटफॉर्म (Retro OTT Platform) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
View this post on Instagram
Retro OTT Release Date
जी हाँ, Retro OTT Release को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पॉपुलर वेबसाइट OTT Play के मुताबिक रेट्रो 5 जून 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की जा सकती है. खैर, जो भी हो लेकिन ये सूर्या के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.
रेट्रो फिल्म के बारे में
रेट्रो में सूर्या लीड रोल में हैं जबकि पूजा हेगड़े बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं. इनके अलावा फिल्म में जोजू जॉर्ज, जयराम, नस्सार और प्रकाश राज जैसे कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म का डायरेक्शन कार्तिक सुब्बराज ने किया है. फिल्म को सूर्या और उनकी पत्नी ज्योतिका ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने सूर्या (Suriya) की फिल्म रेट्रो (Retro) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.