Devil’s Double Next Level Review in Hindi: इस सप्ताह सिनेमाघरों में तमिल सिनेमा की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ (Devil’s Double Next Level) रिलीज हुई है, जिसमें कॉलीवुड स्टार कॉमेडियन संथानम (Santhanam) मेन रोल में नजर आये हैं. आइये बिना देरी किये इस फिल्म के बारे में बात करते हैं.
Devil’s Double Next Level Storyline in Hindi – डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल फिल्म की कहानी
आज कल दुनियाभर में ऐसे कई यूट्यूबर्स हैं जोकि फिल्मों के रिव्यू देते हैं. इनमे से कुछ सही हैं तो कुछ गलत रिव्यू देकर पैसे कमाते हैं. इस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. सिनेमा पैराडाइज नाम का एक थियेटर है जोकि चुनिंदा यूट्यूबर्स को स्पेशल इनविटेशन देता है. इसी यूट्यूबर्स में से एक कृष्णा यानि कि संथानम भी है जोकि ‘किस्सा 47’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है और फिल्मों के रिव्यू देता है.
इनविटेशन मिलने के बाद कृष्णा अपनी फैमिली के साथ उसी थियेटर पहुँचता है. लेकिन इन समीक्षकों को एक साथ बुलाने का थियेटर वालों का असली मकसद क्या है? कृष्णा और उसकी फैमिली के साथ क्या होता है? क्या ये एक जाल तो नहीं है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
Devil’s Double Next Level Review in Hindi
Devil’s Double Next Level Plus Points – डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल प्लस पॉइंट्स
इस फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है इसके कॉमेडी सीन. वैसे तो सभी एक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया है लेकिन रेडिन किंग्सले और गौतम मेनन के बीच फिल्माए गए सीन बहुत ही हास्यप्रद और मजेदार हैं. फिल्म का टॉपिक भी काफी अच्छा है जिसमे हीरो बीच में फंस जाता है और बाद में वो खुद किस तरह से बचाता है, ये ऑडियंस को पसंद आ सकता है.
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो लीड हीरो संथानम के साथ-साथ गौतम मेनन और राजेंद्रन भी अपने-अपने किरदारों में परफेक्ट हैं. इन सब के अलावा Nizhalgal Ravi, Kasthuri Shankar, Geethika Tiwary और Yashika Aannand फिल्म में डबल रोल में नजर आये हैं और सभी ने अपने करैक्टर बखूबी निभाये हैं.
View this post on Instagram
Sitaare Zameen Par भी निकली रीमेक, कहीं इसका भी ना हो जाये लाल सिंह चड्ढा जैसा हाल?
Devil’s Double Next Level Negative Points – डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल माइनस पॉइंट्स
अब क्योंकि ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है तो अगर इस फिल्म की कॉमेडी एक तरफ रख दी जाए तो फिल्म डराने में बिलकुल नाकामयाब रही है. फर्स्ट हाफ में जब तक रेडिन और गौतम मेनन एक साथ रहते हैं तो कॉमेडी बरकरार रहती है. लेकिन सेकंड हाफ शुरू होते ही कॉमेडी भी कहीं खो सी जाती है.
इन सब के अलावा जिन लोगों ने हॉलीवुड फ़िल्में रॉंग टर्न और सॉ जैसी फ़िल्में देखी हैं तो आपको अंदाजा हो जायेगा कि ‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ फिल्म के कई सीन इन्हीं फिल्मों से कॉपी किये गए हैं.
इसके अलावा हॉरर फिल्मों में इसके बैकग्राउंड म्यूजिक का सबसे अहम योगदान होता है. कुछ सीन को छोड़ दिया जाए तो कई जगह BGM कई सीन के साथ मेल नहीं खाता.
View this post on Instagram
फाइनल वर्डिक्ट
कुल मिलाकर, ‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ एक औसतन हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमे आपको थोड़ी कॉमेडी तो मिल जाएगी लेकिन हॉरर सिर्फ नाम मात्र को मिलेगा. फिल्म की कहानी पर थोड़ा और काम होता तो फिल्म और बेहतर हो सकती थी. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Santhanam की हॉरर-कॉमेडी फिल्म Devil’s Double Next Level देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट जरूर करें. साथ ही हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? आप चाहें तो कमेंट कर सकते हैं, धन्यवाद.