Surya Vamsam Movie Remake: Interesting Facts about Surya Vamsam Movie & It’s All 4 Remake

-: Film Ek Remake Anek :-

Surya Vamsam Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Tamil Actor Sarath Kumar की फिल्म Surya Vamsam से जुड़े Unknown Facts, Box Office Performance, Records और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. सबसे पहले ‘सूर्यवंसम’ फिल्म के बारे में डिटेल में बात करते हैं.

‘सूर्यवंसम’ तमिल लैंग्वेज में बनी एक Family-Drama फिल्म थी जो 27 जून 1997 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Sarath Kumar लीड रोल में नजर आये थे जिन्होंने फिल्म में डबल रोल प्ले किया था. इनके अलावा फिल्म में Raadhika और Devayani भी सपोर्टिंग किरदारों में नजर आई थीं.

You can watch video also about Surya Vamsam Movie Remake

इस फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन का काम Vikraman ने किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 7.5/10 की काफी अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. इसके अलावा फिल्म ऑडियंस को भी काफी पसंद आई थी.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster डिक्लेअर की गई थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1997 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में भी शामिल हुई थी.

‘सूर्यवंसम’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद अभी तक इस फिल्म के Telugu, Hindi, Kannada और Bhojpuri में 4 रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. आइये इन सभी रीमेक्स वर्जन के बारे में बात कर लेते हैं.

Read Also : Top 10 Bollywood Unreleased Movies: 10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Were Released

Surya Vamsam Movie Remake Into 4 Languages – Complete List

1. Surya Vamsam (1998)

सबसे पहले सूर्यवंसम फिल्म का रीमेक साल 1998 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. तेलुगू भाषा में भी ये फिल्म ‘Surya Vamsam’ नाम से ही रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Venkatesh नजर आये थे और इन्होने भी Sarath Kumar की तरह फिल्म में डबल रोल प्ले किया था.

Tamil Surya Vamsam Movie Remake suryavamsam telugu movie facts-min

इनके अलावा ओरिजिनल फिल्म में नजर आई Raadhika भी इस फिल्म में ठीक उसी रोल में नजर आई थीं. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 11 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1998 में रिलीज़ हुई टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्मों में भी शामिल हुई थी.

Read Also : Don Movie Facts in Hindi: Interesting Facts about Don Movie & It’s All Remake | 1978 Bollywood Movie

2. Sooryavansham (1999)

Telugu रीमेक के बाद साल 1999 में ‘Sooryavansham’ नाम से इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में Amitabh Bachchan नजर आये थे और बिग ने भी इस फिल्म में डबल रोल निभाया था. इनके अलावा फिल्म में Jayasudha, Soundarya, Kader Khan और Anupam Kher जैसे कई बड़े एक्टर्स भी नजर आये थे.

आपको बता दें, जयासुधा और सौंदर्या साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं इसलिए परफेक्ट हिंदी ना बोल पाने की वजह से मेकर्स ने इनकी आवाज डब करवाई थी. फिल्म में इन दोनों को ही बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस Rekha ने अपनी आवाज दी थी.

Tamil Surya Vamsam Movie Remake sooryavansham movie facts-min

इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थी लेकिन प्रोमोशन की कमी के चलते ये फिल्म ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म सिर्फ अपना बजट ही निकाल पाई और बॉक्स ऑफिस पर Average साबित हुई. हालांकि All India Critics Association की तरफ से अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.

बताया जाता है ‘सूर्यवंशम’ की रिलीज़ के टाइम इसके सैटेलाइट राइट्स अगले 100 सालों तक के लिए सोनी मैक्स (Sony Max) ने खरीद लिए थे. यही वजह है कि ये फिल्म सोनी मैक्स टीवी चैनल पर बार-बार दिखाई जाती है. वैसे सूर्यवंषम फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.

Read Also : Sooryavansham Movie Facts In Hindi: Amitabh Bachchan की फिल्म सूर्यवंशम से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

3. Surya Vamsha (1999)

इन सब के अलावा साल 1999 में ही तमिल फिल्म सूर्यवंसम का रीमेक Kannada लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Surya Vamsha नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Vishnuvardhan लीड रोल में नजर आये थे और इन्होने भी इस फिल्म में डबल रोल ही प्ले किया था. ओरिजिनल फिल्म की तरह ये फिल्म भी ऑडियंस को खूब पसंद आई थी.

Tamil Surya Vamsam Movie Remake surya vamsa movie facts-min

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 15 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था जिसके बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Superhit साबित हुई थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1999 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Kannada फिल्म भी बनी थी.

4. Dulha Milal Dildaar (2005)

दोतों, कन्नाडा रीमेक के बाद साल 2005 में तमिल फिल्म सूर्यवंसम का रीमेक Bhojpuri लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Dulha Milal Dildaar नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Ravi Kishan और Nagma लीड रोल में नजर आये थे. ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी.

Special Request:

दोस्तों, Surya Vamsam Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई, कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment