Odela 2 Movie Review in Hindi: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की सुपरनैचुरल फिल्म ‘ओडेला 2’ (Odela 2) आज यानि कि 17 अप्रैल 2025 में रिलीज कर दी गई है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सभी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन क्या ये फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी उतरी है या नहीं? आइये इसके बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.
Odela 2 Movie Storyline in Hindi – ओडेला 2 फिल्म की कहानी
‘ओडेला 2’ फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ये साल 2022 में रिलीज हुई ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ (Odela Railway Station) का सीक्वल है. जिन लोगों ने ओडेला रेलवे स्टेशन नहीं देखी है उन्हें बता देते हैं कि उस फिल्म में एक ओडेला गांव दिखाया था जहां पर तिरुपति यानि कि वशिष्ठ सिम्हा शादी के एक दिन बाद नवविवाहित महिलाओं का अपहरण करता है और फिर उन्हें मार डालता है.
तिरुपति की पत्नी राधा यानि कि हेबाह पटेल को जब इस बारे में पता चलता है तो उसका सिर काट देती है. इसके बाद राधा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देती है. ओडेला 2 की स्टोरी इसी के बाद की है. ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ फिल्म के सीक्वल ‘ओडेला 2’ में, तिरुपति की दुष्ट आत्मा दिखाई गई है जो अपनी मौत के बाद गाँव वालों को परेशान करता है.
View this post on Instagram
इसी बीच फिल्म में भैरवी यानि कि तमन्ना की एंट्री होती है जोकि भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त है. भैरवी एक अघोरा का जीवन व्यतीत कर रही है और गाँव में वो तिरुपति की आत्मा का सामने करने आई है. अब भैरवी उस तिरुपति की आत्मा से उन गाँव वालों को कैसे बचाएगी? ये सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
Odela 2 Movie Review in Hindi
Odela 2 Movie Plus Points – ओडेला फिल्म के प्लस पॉइंट्स
ओडेला 2 फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है खुद तमन्ना. जिन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. इतना ही नहीं भैरवी के किरदार में वो एकदम परफेक्ट नजर आई हैं. इनके अलावा हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा ने भी अपनी-अपनी जगह बेहतरीन अदाकारी दिखाई है.
ओडेला रेलवे स्टेशन एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी और मेकर्स ने इसे ओडेला 2 के साथ एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म में कनेक्ट कर के काफी उम्दा काम किया है. फिल्म के डायरेक्टर अशोक तेजा अपने इस मकसद में काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं.
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है जोकि लगभग हर सीन में परफेक्ट साबित होता है. इन सब के अलावा VFX भी शानदार है.
View this post on Instagram
Jaat 2: नए मिशन पर सनी देओल, इस बार और भी तगड़ा होगा एक्शन क्योंकि बन रही है ‘जाट 2’
Odela 2 Movie Negative Points – ओडेला फिल्म के माइनस पॉइंट्स
अब ओडेला 2 फिल्म के कुछ माइनस पॉइंट्स के बारे में बात कर लेते हैं. गौरतलब है कि ओडेला 2 एक सीक्वल है. पहले पार्ट में सस्पेंस और थ्रिल काफी अच्छा था जिसकी वजह से फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. अब क्योंकि ये एक हॉरर फिल्म बनाई है तो इसमें सस्पेंस कहीं रह नहीं गया है. हर एक नए सीन से पहले ऑडियंस को अंदाजा लग जाता है कि आगे क्या होने वाला है.
वहीँ दूसरी ओर पहले पार्ट में हेबाह पटेल ने उम्दा काम किया था लेकिन इस बार उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया गया है. फिल्म में अधिकांश सीन्स में तमन्ना ही नजर आई हैं.
Final Verdict
ओडेला 2 को देखते हुए आपको कई बार ‘अरुंधती’ की याद आ जाएगी लेकिन यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर कहने योग्य नहीं है. फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच जो रोमांचक युद्ध होना चाहिए था, वो इस फिल्म में आपको बेहतर तरीके से देखने को नहीं मिलेगा. कई बार ये फिल्म देखते हुए आपको एहसास होगी कि ये कहानी ओरिजिनल नहीं बल्कि पहले देखी हुईं कुछ फिल्मों की पैरोडी है. फ़िल्मी फ्राइडे की तरफ से ओडेला 2 को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने तमन्ना की फिल्म ओडेला 2 देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.