Tere Ishk Mein Teaser: पहले कुंदन, अब शंकर बनकर तूफ़ान मचाएंगे धनुष
Tere Ishk Mein Teaser: इन दिनों बॉलीवुड में बैक टू बैक अपडेट देखने को मिल रही हैं हाल ही में अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म दृश्यम 3 को लेकर अपडेट आया था अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, करीब 10 साल पहले तमिल सुपरस्टार धनुष की फिल्म रांझणा रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में धनुष के अलावा सोनम कपूर और अभय देओल भी नजर थे. इनके अलावा फिल्म में स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अयूब का भी अहम रोल था. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन किया था आनंद एल राय ने. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी.
अब जब फिल्म को रिलीज़ हुए पूरे दस साल हो चुके हैं तो ऐसे मौके पर मेकर्स ने फिर से एक फिल्म की घोषणा की है. फिल्म का टाइटल तेरे इश्क में रखा गया है. साथ ही इस फिल्म का एक छोटा सा टाइटल अनाउंसमेंट टीज़र भी रिलीज़ किया है.
You can watch video also about Tere Ishk Mein Teaser
वैसे आपको बता दें, धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय की जोड़ी हमेशा ही बड़े पर्दे पर हिट रही है. जब-जब दोनों ने साथ में काम किया है वो फैंस के लिए बेहद ही खास रहा है. 10 साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म रांझणा में धनुष ने कुंदन का रोल निभाया था और सोनम कपूर को जोया के किरदार में नजर आई थीं. दोनों की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
हालांकि रांझणा को लेकर दुःख की बात ये रही कि फिल्म में इन दोनों की लव स्टोरी पूरी नहीं हो पाई. लेकिन आनंद एल राय फिर से एक नई स्टोरी लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. इस बार धनुष के करैक्टर का नाम फिल्म में शंकर दिखाया गया है.
देखिये Tere Ishk Mein Teaser
इतना ही नहीं तेरे इश्क में के टाइटल अनाउंसमेंट टीज़र में धनुष काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. टीज़र में धनुष के बाल लंबे है दाढ़ी भी बढ़ी हुई है दिखाई दे रही है. साथ ही वो काफी गुस्से में हैं और उनके हाथ में एक जलती हुई बोतल भी नजर आ रही है. धनुष भागते हुए एक दीवार पर बोतल फेंकते हैं और पूरी दीवार पर आग लग जाती है. इसके साथ में एक डायलॉग भी सुनने को मिलता है.
बैकग्राउंड में धनुष का वोईस ओवर सुनने को मिलता है, “तेरे हाथ की मेहंदी मुझपर चोट बनकर उभर रही है. तेरे माथे की बिंदी मेरे हाथों की लकीरें खा जाती है. अपनी मांग के सिंदूर से क्या हर बार मेरी सांस, मेरी धड़कनों को टोकोगे. पिछली बार तो कुंदन था मान गया…. लेकिन इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?
ये डायलॉग सुनकर साफ़ नजर आ रहा है कि इस बार धनुष, शंकर के रूप में पूरी दुनिया जलाने के मूड में हैं. अगर फिल्म की स्टोरी अच्छी रही तो निश्चित तौर पर ये बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े मुकाम हासिल कर सकती है. वैसे भी धनुष अवॉर्ड के मामले में काफी लकी हैं. क्योंकि रांझणा के लिए भी इन्हें Filmfare दिया गया था.
क्या रांझणा का सीक्वल है?
तेरे इश्क में के टीज़र को देखकर काफी लोगों का ये कहना है कि ये रांझणा फिल्म का सीक्वल है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि रांझणा में कुंदन की मौत हो जाती है तो उसकी कहानी को आगे बढ़ाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन फिर भी अगर ये सच है तो देखना होगा कि डायरेक्टर आनंद एल राय इस नई कहानी को पुरानी रांझणा से किस तरह कनेक्ट करते हैं.
आखिरी बार आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी इस फिम में आई थी नजर
रांझणा के अलावा आनंद एल राय ने धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे भी बनाई थी. इस फिल्म में धनुष के साथ सारा अली खान नजर आई थीं. इनके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आये थे. दोनों की जोड़ी काफी ऑडियंस को पसंद आई थी. खैर अब तेरे इश्क में का टाइटल टीज़र देखकर धनुष के फैंस काफी खुश नजर आ रहा हैं. वैसे ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी
Dhanush Upcoming Movies
दोस्तों, कुछ टाइम पहले ही धनुष को तमिल फिल्म Vaathi में देखा गया था. फिल्म का टॉपिक काफी अच्छा था जो ऑडियंस को खूब पसंद आया था. अगर बात करें इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो वैसे, तेरे इश्क में फिल्म के अलावा धनुष फिलहाल अरुण मथेश्वरन के साथ अपनी फिल्म ‘कैप्टन मिलर‘ की शूटिंग में बिजी हैं. ये एक पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो काफी इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट नजर आ रहा है. उम्मीद है ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ हो सकती है.
Special Request
दोस्तों, Tere Ishk Mein Teaser आपको कैसा लगा? आप चाहें तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. वरना आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.