Drishyam 3 Update: मोहनलाल और अजय साथ मिलकर बनायेंगे दृश्यम 3
Drishyam 3 Update: दोस्तों, दृश्यम सीरीज की पहली और ओरिजिनल फिल्म 2013 में मलयालम लैंग्वेज में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल नजर आये थे और फिल्म का डायरेक्शन किया था जीतू जोसेफ ने. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही.
इतना ही इस फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक इसके कई भाषाओं में रीमेक भी बनाये जा चुके हैं. इनमे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा के अलावा हिंदी लैंग्वेज में एक रीमेक अजय देवगन को लेकर भी बनाया गया था. बल्कि दृश्यम के साथ-साथ दृश्यम 2 का रीमेक भी अजय देवगन बना चुके हैं. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं.
Drishyam 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सीरीज काफी लंबी चलनी वाली है. इसी के चलते दृश्यम 3 पर भी काम जारी है. बल्कि दृश्यम 3 को लेकर मेकर्स ने एक बड़ी चाल चली है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. दरअसल हाल ही में ये न्यूज़ आई है कि अजय देवगन स्टारिंग दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने दृश्यम 3 के लिए नया ट्विस्ट निकाल लिया है.
इतना ही नहीं अभिषेक ने ये जानकारी ओरिजिनल सीरीज दृश्यम के डायरेक्टर जीतू जोसेफ के साथ डिस्कस भी कर लिया है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जीतू जोसेफ और मोहनलाल सर को अभिषेक पाठक का ये प्लाट काफी पसंद आया है. मेकर्स इस प्लाट पर काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
इसके साथ ही दोनों मेकर्स ने साथ में मिलकर ये फैसला भी लिया है कि मलयालम और हिंदी वर्जन में बनने वाली दृश्यम 3 एक ही साथ रिलीज़ की जाएँगी. ताकि ओरिजिनल प्लाट का खुलासा पहले ना हो सके और सस्पेंस बना रहे. क्योंकि जब ओरिजिनल फिल्म पहले रिलीज़ होती है तो उसका प्लाट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इससे रीमेक करने के लिए वालों के लिए काफी नुक्सान होता है.
View this post on Instagram
हालांकि ओरिजिनल फिल्म अगर बाकी भाषाओँ में डब ना हो तो भी इसके सस्पेंस को काफी हद तक बचाकर रखा जा सकता है. लेकिन फिर भी लोग सबटाइटल के साथ देख ही लेते हैं. इसलिए मेकर्स को ये फैसला लेना पड़ा है. हालांकि अभी इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट बाकी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ये लगभग तय हो चुका है कि ये दोनों फिल्में एक ही साथ दुनियाभर में रिलीज़ की जाएँगी. साथ ही इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ डेट पर भी बातचीज जारी है. बस इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है. वैसे पिछली बार की तरह मलयालम वर्जन में मोहनलाल सर जॉर्ज कुट्टी की अपनी भूमिका में नजर आएंगे जबकि अजय देवगन को हिंदी वर्जन में विजय सालगांवकर के रोल में देखा जायेगा.
पिछली सभी फिल्में रही सक्सेसफुल
आपमें से शायद सभी लोग ये बात जानते होंगे कि ओरिजिनल फ्रेंचाइजी दृश्यम के कई भाषाओं में रीमेक बनाए गए हैं. इनमे हिंदी लैंग्वेज के अलावा तेलुगु, तमिल और कन्नड़ा भाषा में इसके रीमेक बन चुके हैं. इतना ही नहीं ओरिजिनल फिल्म की तरफ ये सभी रीमेक भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहे हैं. यही वजह है कि ओरिजिनल फिल्म के मेकर्स इसके तीसरे पार्ट भी काम कर रहे हैं.
Mohanlal Upcoming Movies
वैसे दृश्यम 3 के अलावा मोहनलाल सर की आने वाली फिल्मों में Jailer शामिल है. वैसे तो ये एक तमिल फिल्म है जिसमे Rajinikanth लीड रोल में हैं. फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज़ की जाएगी. मोहनलाल इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे.
Ajay Devgn Upcoming Movies
अजय देवगन के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. इनके पास अभी कई ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी वजह से ये अगले 3-4 साल तक काफी बीजी हैं. इनकी अपकमिंग फिल्मों में Maidaan, Singham Again, Auron Mein Kahan Dum Tha, Vash Remake और Golmaal 5 जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन सभी फिल्मों के बीच से टाइम निकालने के बाद ही दृश्यम 3 पर काम शुरू हो सकता है.
Special Request:
दोस्तों, Drishyam सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही Drishyam 3 Update से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.