Tevar: साल 2015 में आज ही के दिन यानी की 9 जनवरी को बॉलीवुड फिल्म तेवर (Tevar) रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था अमित शर्मा ने और फिल्म में अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और मनोज बाजपेयी जैसे कई सितारे नजर आए थे फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यूज मिले और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही.
Tevar Box Office Collection
तेवर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म को लगभग 54 करोड रुपए के बजट के साथ बनाया गया था और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ 35.55 करोड रुपए का कलेक्शन ही कर पाई थी. साथ ही फिल्म का वर्ल्ड वाइड बिजनेस रहा था 56.51 करोड़ रूपये. यानि कि फिल्म को लगभग 20 करोड रुपए का नुकसान हुआ.
Okkadu Movie Remake: Interesting Facts about Okkadu Movie & It’s All 6 Remake
इस तेलुगु फिल्म की थी रीमेक
आप में से काफी लोग नहीं जानते होंगे कि अर्जुन कपूर स्टारिंग तेवर साल 2003 में आई महेश बाबू की तेलुगु फिल्म ओक्काडु की ऑफिसियल रीमेक थी. एक तरफ तो ओक्काडु ऑडियंस को पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. वहीं दूसरी ओर तेवर ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही.
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दूं कि ओक्काडु फिल्म का रीमेक सिर्फ बॉलीवुड में नहीं बल्कि बंगाली, ओड़िया, तमिल, कन्नाडा और श्रीलंका में भी बनाया जा चुका है और इसके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल पहले ही लिख चुके हैं. आप चाहे तो देख सकते हैं.
Special Request
दोस्तों, Okkadu फिल्म के इन सभी रीमेक में से आपको कौन सा रीमेक सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.