Okkadu Movie Remake: Interesting Facts about Okkadu Movie & It’s All 6 Remake

-: Film Ek Remake Anek :-

Okkadu Movie Remake: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Telugu फिल्म Okkadu की Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘ओक्काडू’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.

‘ओक्काडू’ Telugu लैंग्वेज में बनी एक Action फिल्म थी जो 15 January 2003 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Telugu फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Gunasekhar ने किया था जो ओक्काडू के अलावा कई Telugu फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. ‘ओक्काडू’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Mahesh Babu, Bhumika Chawla और Prakash Raj जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.

You can watch video also about Okkadu Movie Remake

ओक्काडू को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने इस फिल्म को 8/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. बल्कि इस फिल्म के बाद महेश बाबू का स्टारडम काफी बढ़ गया था.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म का कुल बजट लगभग 13 करोड़ रूपये था और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 23 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 32 करोड़ रूपये के आस पास का ग्रॉस बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.

इन सब के अलावा ये फिल्म साल 2003 में रिलीज़ हुई Junior NTR की फिल्म Simhadri और Chiranjeevi सर की फिल्म Tagore के बाद 3rd Highest Grossing Film भी बनी थी.

Read Also : Pokiri Movie Remake: Interesting Facts about Pokiri Movie & It’s all Remake

Okkadu Movie Remake and facts and remake

दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster होने के साथ-साथ ओक्काडू फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी मिले थे. इस फिल्म को अलग-अलग केटेगरी में 31 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फिल्म ने 30 अवॉर्ड जीत लिए थे. इनमे से Mahesh Babu को Filmfare Awards South की तरफ से Best Actor का अवॉर्ड भी दिया गया था.

दोस्तों, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तो सक्सेस मिली ही थी साथ में टीवी पर भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया जिसके चलते ये फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई थी. बाद में इस फिल्म को Hindi लैंग्वेज में डब भी किया गया था.

हिंदी लैंग्वेज में इस फिल्म को The Danger Man नाम से डब किया गया था और Hindi ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. अगर हिंदी वर्जन में आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो जरूर देखें. ये फिल्म आपको YouTube पर मिल जाएगी. अगर आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.

दोस्तों, ओक्काडू फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक Tamil, Kannada, Bengali, Hindi और Odia के अलावा Sri Lanka को मिलाकर इस फिल्म के टोटल 6 रीमेक बनाए जा चुके हैं. तो आइये अब इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.

Read Also : Pokiri Movie Facts in Hindi: Mahesh Babu की फिल्म पोकिरी से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

Okkadu Movie Remake Into 6 Languages – Complete List

1. Ghilli (2004)

सबसे पहले ओक्काडू फिल्म का रीमेक 2004 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. Tamil में ये फिल्म Ghilli नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Vijay और Trisha लीड रोल में नजर आये थे. जबकि विलेन के रोल में Prakash Raj को ही देखा गया था जो ओरिजिनल फिल्म Okkadu में भी नेगेटिव रोल में ही नजर आये थे.

ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Blockbuster रही थी. करीब 8 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रूपये के आस पास का ग्रॉस बिज़नेस किया था.

Okkadu Movie Remake ghilli tamil movie facts and remake

इन सब के अलावा ये फिल्म विजय के करियर की भी One of the most successful फिल्मों में से एक रही जिसने Tamil Nadu के कई थियेटरों में लगातार 200 से भी ज्यादा दिनों तक चलने का रिकॉर्ड बनाया था. इन सब के अलावा इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 6 अवॉर्ड भी दिए गए थे.

ओरिजिनल फिल्म Okkadu की तरह Ghilli को भी Hindi लैंग्वेज में डब किया गया था और हिंदी वर्जन में भी ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म के Hindi डबिंग के राइट्स Goldmines Telefilms ने खरीदे थे जिसके बाद हिंदी वर्जन में उन्होंने ये फिल्म Keertimaan नाम से रिलीज़ की थी.

ये फिल्म आपको Goldmines वालों के ऑफिसियल YouTube चैनल पर मिल जाएगी. अगर आप चाहें तो इसे वहां जाकर देख सकते हैं.

Read Also : Thalapathy Vijay Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं विजय की ये पॉपुलर फिल्में

2. Ajay (2006)

Tamil रीमेक के बाद 2006 में Okkadu फिल्म का दूसरा रीमेक Kannada लैंग्वेज में भी बनाया गया था. Kannada भाषा में ये फिल्म Ajay नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Puneeth Rajkumar और Anuradha Mehta लीड रोल में नजर आये थे.

साथ ही विलेन के रोल के लिए इस फिल्म में भी Prakash Raj को ही लिया गया था. इस फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म ओक्काडू की तरह क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे.

Okkadu Movie Remake ajay kannada movie facts and remake

इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. हालांकि Okkadu और Ghilli की तरह तो इस फिल्म को बड़ी सक्सेस नहीं मिल पाई लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.

बाद में इस फिल्म को भी Hindi में डब किया गया था. Goldmines वालों ने हिंदी वर्जन में ये फिल्म Zabardast Tevar नाम से रिलीज़ की थी. अगर आप चाहें तो इसे इनके ऑफिसियल YouTube चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

3. Jor (2008)

Tamil और Kannada रीमेक के बाद Telugu फिल्म ओक्काडू का रीमेक Bengali लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Jor नाम से साल 2008 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म में Jeet और Varsa Priyadarshini लीड रोल में नजर आये थे. बाकि फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को खूब प्यार दिया.

Okkadu Movie Remake jor bengali movie facts and remake

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इसे करीब 1.25 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 5 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया था. दोस्तों, बाद में इस फिल्म को Odia लैंग्वेज में डब भी किया गया था.

Read Also : Pushpa Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

4. Mate Anidela Lakhe Phaguna (2008)

दोस्तों, Bengali रीमेक के साथ-साथ 2008 में ही Okkadu फिल्म का चौथा रीमेक Odia लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Mate Anidela Lakhe Phaguna नाम से रिलीज़ की गई थी.

Okkadu Movie Remake Mate Anidela Lakhe Phaguna odia movie facts and remake

फिल्म में Sabyasachi Mishra और Archita Sahu लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी.

5. Tevar (2015)

दोस्तों, इन सब के अलावा 2015 में Bollywood में भी Okkadu फिल्म का रीमेक बनाया गया था. ये फिल्म Tevar नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Arjun Kapoor और Sonakshi Sinha नजर आये थे. जबकि Manoj Bajpayee को नेगेटिव रोल में दिखाया गया था. दोस्तों, इस फिल्म को अर्जुन कपूर के फादर Boney Kapoor ने प्रोड्यूस किया था.

Okkadu Movie Remake tevar movie facts and remake

इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली नेगेटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इसे करीब 54 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया था और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ 35 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन कर पाई थी. जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 56 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Read Also : Ghajini Movie Remake: Interesting Facts about Ghajini Movie & It’s All 3 Remake

6. Kabaddi (2021)

दोस्तों, इन पांचों रीमेक के बाद अप्रैल 2021 में Okkadu फिल्म का रीमेक Sri Lanka में भी बनाया गया था. वहां ये फिल्म Kabaddi नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में Amila Karunanayake और Senali Fonseka लीड रोल में नजर आये थे.

Okkadu Movie Remake kabaddi sri lanka moive facts and remake

ये फिल्म सिर्फ Okkadu की ही रीमेक नहीं थी बल्कि फिल्म के कई सीन Vijay की फिल्म Ghilli से कॉपी किये गए थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को मिला जुला ही रिस्पोंस मिला था.

Special Request:

दोस्तों, Okkadu Movie Remake की इस लिस्ट में से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है. कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment