Thalapathy Vijay’s ‘GOAT’ OTT release: When and where to watch after theatrical release
GOAT OTT Release: तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म GOAT – द ग्रेटेस्ट का ऑल टाइम आज यानि कि 5 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का ऑडियंस काफी टाइम से इंतजार कर रही थी. आज टीचर्स डे के मौके पर यह फिल्म रिलीज हुई है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोट तमिल भाषा के साथ-तेलुगु में भी रिलीज़ की गई है. हिंदी में इस फिल्म को लेकर अभी कंफ्यूजन चल रहा है. एक पॉलिसी के चलते नार्थ इंडिया में ये फिल्म रिलीज़ नहीं की गई है. आज ही ये फिल्म रिलीज हुई है आज ही GOAT OTT Release को लेकर अपडेट आ चुका है.
Akshay Kumar in C Shankaran Nair Biopic: क्या अक्षय का करियर बचाएगी शंकरा? करण जौहर ने खेला बड़ा दाव
GOAT OTT Release Update
हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट का ऑल टाइम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. बताया जा रहा है फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने काफी अच्छी खासी रकम देकर खरीदें हैं. वैसे देखा जाए तो फिल्म की रिलीज़ के 4 हफ्ते बाद कुछ ज्यादा जल्दी हो जायेगा. खैर देखते हैं कि आगे क्या होता है. हालांकि इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है.
गोट फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो विजय के अलावा फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, जयराम, स्नेहा, लैला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, अजमल अमीर, मनोबाला, वैभव, प्रेमगी, अजय राज और अरविंद आकाश जैसे और भी कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म का डायरेक्शन वेंकट प्रभु ने किया है.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.