Leo Movie Review in Hindi: दोस्तों, आज सिनेमाघरों में तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की मच अवेटेड फिल्म LEO रिलीज हो चुकी है. फिल्म का डायरेक्शन किया है लोकेश कनगराज ने जो इससे पहले कई तमिल फिल्में बना चुके हैं. ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी टाइम पहले से ही जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. उम्मीद है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछले कई रिकार्ड्स तोड़ सकती है.
लियो फिल्म की कहानी – Leo Storyline in Hindi
लियो फिल्म की कहानी के बारे में बात करें फिल्म में पर्थीबान (विजय) अपनी पत्नी सत्या (तृशा) और आने दो बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश में रह रहे हैं. वहीँ पर ये लोग एक छोटी सी कॉफी शॉप चलते हैं और इसी से इनका गुजारा होता है. सब कुछ ठीक चल रहा होता है और पूरा परिवार खुश है लेकिन एक दिन कुछ मारपीट के चलते पर्थीबान वहां फेमस हो जाता है.
इसी दौरान इन सब की खबर एंटोनी दास (संजय दत्त) को हो जाती है. तभी इन सब की नजर पार्थीबान पर पड़ती है. पार्थीबान और उसकी लड़ाई देखकर एंटोनी को उसके पुराने दुश्मन लियो की याद आ जाती है. तभी शुरू होता है असली खेल. आखिर ये लिओ कौन है और एंटोनी के साथ उसकी दुश्मनी किस वजह से है. साथ ही पार्थिबान से लिओ का क्या कनेक्शन है? इन सभी के जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
धमाकेदार रहा पहले दिन का पहला शो
अभी तक सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमे पहले दिन के पहले शो के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इन सभी वीडियो में विजय के फैंस थियेटरों में नाचते हुए और जश्न मनाते हुए नजर आये. इतना ही नहीं थियेटरों के बाहर लम्बी लाइन देखने को मिल रही है. फैंस ने इसे अभी से ही ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है.
पहला शो 5 बजे से शुरू
अपने पहले ही दिन थलापति की फिल्म ‘लियो’ कई बड़े रिकार्ड्स कायम कर सकती है. क्योंकि बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के कई थियेटरों में फिल्म के लिए सुबह 5 बजे का शो चलाया गया है. साथ ही चारों तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने फिल्म को जबरदस्त बताया है.
शानदार हैं एक्शन सीक्वेंस
जब आप ये फिल्म देखेंगे को आपको लगेगा कि आप एक अलग ही दुनिया में आ गए हैं. क्योंकि साउथ इंडियन फिल्मों में अक्सर एक्शन एक जैसे ही देखने को मिलते हैं लेकिन फिल्म के डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने फिल्म में काफी कुछ नया करने की कोशिश की है. फिल्म में कई जगह एक्शन सीक्वेंस और स्टंट धमाकेदार हैं जिन्हें देखकर आप सीटियाँ बजाने पर मजबूर हो जायेंगे.
ये रिव्यू लिखते समय हम ये कह सकते हैं कि आगे चलकर ये विजय के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाने वाली है. हमने ये फिल्म हिंदी में देखी है लेकिन फिल्म देखकर लगता नहीं है कि थलापति सिर्फ साउथ इंडियन ही नहीं बल्कि पूरे भारत के हीरो हैं. विजय की जबरदस्त एक्टिंग, संजय दत्त का खतरनाक अवतार और फिल्म की स्टोरीलाइन में डायरेक्टर पकड़ को देखकर साफ़ जाहिर है कि ये फिल्म काफी लंबा टिकने वाली है.
एडवांस बुकिंग में लियो ने तोडा जवान का रिकॉर्ड
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की फिल्म ‘लियो’ ने एडवांस बुकिंग में मामले में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख़ खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है जोकि विजय के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. ओपनिंग डे पर विजय की फिल्म 70 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन कर सकती है जोकि मेकर्स के लिए अच्छी खबर है.
Leo Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Leo को मिलते हैं 4/5 स्टार. अगर आप एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं और विजय के फैंस हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. आप ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Leo देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, superb blog layout! How lengthy have you been running a
blog for? you make running a blog look easy.
The entire glance of your site is great, as neatly as the content!
You can see similar here sklep online