Thalapathy Vijay Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं विजय की ये पॉपुलर फिल्में

Thalapathy Vijay Remake Movies: दोस्तों, हाल ही में Tamil सुपरस्टार Thalapathy Vijay की फिल्म Leo रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर चुकी है बल्कि ये फिल्म अभी भी थियेटरों में टिकी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लियो फिल्म की कहानी 2005 में रिलीज़ हुई Hollywood फिल्म A History of Violence की कहानी से इंस्पायर्ड है.

खैर, लियो के अलावा विजय की और भी कई फ़िल्में ऐसी रही हैं जो वास्तव में साउथ, हॉलीवुड या बॉलीवुड फिल्मों की रीमेक हैं या फिर उनकी कहानी से इंस्पायर्ड थीं. उम्मीद है कि इनके बारे में आप में से काफी कम लोग ही जानते होंगे. तो चलिए इन फिल्मों के बारे में डिटेल में जानते हैं.

You can watch video also about Thalapathy Vijay Remake Movies

Top Thalapathy Vijay Remake Movies

1. Pokkiri (2007) – Pokiri (2006)

2007 में विजय की फिल्म Pokkiri रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Prabhudeva ने किया था. हिंदी में ये फिल्म Wanted Baghi नाम से डब की जा चुकी है. साथ ही ये फिल्म 2006 में रिलीज़ हुई महेश बाबु स्टारिंग पोकिरी की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और उस टाइम पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स भी कायम किये थे.

Top 10 Thalapathy Vijay Remake Movies pokkiri

इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल रिलीज़ हुई Rajinikanth स्टारिंग Shivaji और Thala Ajith की फिल्म Billa के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बनी थी. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए. वैसे पोकिरी महेश बाबु के करियर की सबसे बड़ी फिल्म रही जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Industry Hit रही थी.

वैसे तमिल लैंग्वेज के अलावा तेलुगु फिल्म पोकिरी के रीमेक और भी कई भाषाओँ में बनाए जा चुके हैं. पोकिरी फिल्म के रीमेक और इसके इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर हम डिटेल में अलग-अलग आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं.

Read Also : Pokiri Movie Remake: Interesting Facts about Pokiri Movie & It’s all Remake

2. Kaavalan (2011) – Bodyguard (2010)

दोस्तों, साल 2011 में Romantic-Action फिल्म Kaavalan रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में विजय के अलावा असिन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज़ हुई Malayalam फिल्म बॉडीगार्ड की रीमेक थी. इसके अलावा कावलान फिल्म का डायरेक्शन ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Siddique ने ही किया था.

Top 10 Thalapathy Vijay Remake Movies kaavalan

ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में ये फिल्म Main Hoon Bodyguard नाम से डब की गई थी.

दोस्तों, तमिल लैंग्वेज के अलावा मलयालम फिल्म बॉडीगार्ड के रीमेक और भी कई भाषाओं में बन चुके हैं और इनके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर वो आर्टिकल अभी तक आपने नहीं देखा है तो जरूर देखें.

Read Also : Top 10 Thalapathy Vijay Highest Grossing Movies of All Time

3. Nanban (2012) – 3 Idiots (2009)

लिस्ट में अगली फिल्म है Nanban जोकि रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म में विजय के अलावा Jiiva और Srikanth भी नजर आये थे. फिल्म तमिल लैंग्वेज के अलावा तेलुगु में भी डब की गई थी और इसके करीब 20 दिन बाद रिलीज़ हुई. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही.

Top 10 Thalapathy Vijay Remake Movies nanban

आप में से काफी लोग नहीं जानते होंगे कि इस फिल्म का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म साल 2009 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स की ऑफिसियल रीमेक थी. सभी जानते हैं कि 3 इडियट्स सिर्फ बॉलीवुड की ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसका रीमेक मक्सिको में भी बनाया जा चुका है.

Read Also : Sarkar Movie Facts In Hindi: Thalapathy Vijay की फिल्म सरकार से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें

4. Ghilli (2004) – Okkadu (2003)

2004 में विजय की फिल्म Ghilli रिलीज़ हुई थी जोकि 2003 में रिलीज़ हुई महेश बाबु की फिल्म Okkadu की रीमेक थी. Okkadu बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी और घिल्ली फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. बल्कि घिल्ली को भी Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.

घिल्ली फिल्म की बात करें तो इसमें Vijay और Trisha लीड रोल में नजर आये थे. जबकि विलेन के रोल में Prakash Raj को ही देखा गया था जो ओरिजिनल फिल्म Okkadu में भी नेगेटिव रोल में ही नजर आये थे. इन सब के अलावा ये फिल्म विजय के करियर की भी One of the most successful फिल्मों में से एक रही.

Top 10 Thalapathy Vijay Remake Movies ghilli

इतना ही नहीं इस फिल्म ने Tamil Nadu के कई थियेटरों में लगातार 200 से भी ज्यादा दिनों तक चलने का रिकॉर्ड बनाया था. इन सब के अलावा इस फिल्म को उस साल अलग-अलग केटेगरी में 6 अवॉर्ड भी दिए गए थे. Ghilli फिल्म को Hindi लैंग्वेज में डब भी किया गया था और हिंदी वर्जन में भी ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.

इस फिल्म के Hindi डबिंग के राइट्स Goldmines Telefilms ने खरीदे थे जिसके बाद हिंदी वर्जन में उन्होंने ये फिल्म Keertimaan नाम से रिलीज़ की थी. दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि महेश बाबु फिल्म ओक्काडू के रीमेक तमिल लैंग्वेज के अलावा और भी कई भाषाओँ में बन चुके हैं और इस पर भी हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जरूर चेकआउट.

Read Also : Mersal Movie Facts In Hindi: Thalapathy Vijay मेर्सल फिल्म से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें

5. Villu (2009) – Soldier (1998)

दोस्तों, 2009 में रिलीज़ हुई विजय स्टारिंग Villu का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि इस फिल्म का प्लाट 1998 में रिलीज़ हुई Bobby Deol स्टारिंग Soldier की कहानी पर बेस्ड था. सोल्जर फिल्म के बारे में सभी जानते हैं कि ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसका रीमेक तमिल लैंग्वेज में बनाया गया.

विजय की फिल्म विल्लू की बात करें तो इस फिल्म में Vijay डबल रोल में नजर आये थे. ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही.

Top 10 Thalapathy Vijay Remake Movies villu

दोस्तों, ये तो कुछ भी नहीं विजय ने अपने करियर में कैसी फ़िल्में की हैं जोकि दूसरी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों की रीमेक हैं. इनमे से 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म Priayamanavale वेंकटेश की तेलुगु फिल्म Pavitra Bandham की रीमेक थी. इनके अलावा 2001 में रिलीज़ हुई Friends भी मलयालम फिल्म Friends की ऑफिसियल रीमेक थी.

इन सब के अलावा 2001 में ही रिलीज़ हुई विजय स्टारिंग Badri का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1999 में रिलीज़ हुई पवन कल्याण स्टारिंग Thammudu की रीमेक थी. वैसे इन सब के अलावा भी कई ऐसी फ़िल्में हैं जो विजय ने रीमेक की हैं. देखा जाए तो ये लिस्ट काफी लंबी है अगर सभी के बारे में डिटेल में बात की जाये तो ये आर्टिकल काफी लम्बा हो जायेगा. फिलहाल के लिए इतना ही नहीं काफी है.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपने कौन-कौन सी फ़िल्में देखी हैं और विजय की कौन सी फिल्म आपकी सबसे ज्यादा फेवरेट है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment