The Rise of South Indian Cinema in North: आज साउथ इंडियन सिनेमा सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमा रहा है और यहाँ की फ़िल्में विदेशों में कमाई भी खूब करती आ रही हैं. पिछले कई सालों से साउथ इंडियन फ़िल्में लगातार बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ती आ रही हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस के मुकाबले से भी देखा जाए तो सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में टॉप 4 इंडियन फ़िल्में सिर्फ साउथ इंडिया से ही हैं.
इनमे बाहुबली 2, KGF 2, RRR और Kalki 2898 AD हैं. पांचवीं पोजीशन पर शाहरुख की फिल्म जवान है. एक दौर था जब साउथ इंडिया वाले बॉलीवुड फिल्मों से इंस्पायर्ड होकर फ़िल्में बनाते थे लेकिन अब बिलकुल उल्टा है. बल्कि जब से साउथ इंडियन फ़िल्में हिंदी में डब होना स्टार्ट हुई हैं तभी से नार्थ इंडिया में साउथ फिल्मों का दबदबा लगातार कायम है. आज की इस पोस्ट में हम उन्हीं टॉप 10 साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से नार्थ इंडिया में साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ा.
You can watch video also
The Rise of South Indian Cinema in North
Indian (1996)
शुरुआती दौर में जब साउथ की फ़िल्में हिंदी में डब बहुत कम होती थीं उसी दौरान एक तमिल फिल्म आई जिसके बाद से नार्थ इंडिया में साउथ इंडियन फिल्मों की डिमांड बढ़नी शुरू हो गई. फिल्म थी इंडियन जोकि 1996 में रिलीज़ हुई थी. शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कमल हासन को डबल रोल में देखा गया था. इनके अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर भी थीं. ये फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी डब की गई थी और सभी लैंग्वेज में ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई.
इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने पिछली सभी तमिल फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. हिंदी वर्जन में ये फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ टाइटल के साथ ओरिजिनल रिलीज़ के करीब 3 महीने बाद रिलीज़ की गई और हिंदी में भी इसे खूब पसंद किया गया. अगर बात करें सिर्फ हिंदी वर्जन की तो टीवी पर इस फिल्म ने कई सालों तक शानदार टीआरपी बटोरी थी.
वैसे इंडियन फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर आलरेडी एक आर्टिकल लिखा जा चुका है. एक बार जरूर चेकआउट करें.
Top 10 Upcoming South Indian Movies: साउथ सिनेमा की आने वाली टॉप 10 धमाकेदार फिल्में
Indra (2002)
दोस्तों, लिस्ट में अगली फिल्म है इंद्र. ये एक तेलुगु फिल्म थी जो साल 2002 में आई थी. इस फिल्म में लीड रोल में चिरंजीवी को देखा गया. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने पिछली सभी तेलुगु फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़कर इतिहास रच दिया था.
फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे हिंदी में भी डब किया गया. हिंदी वर्जन में ये फिल्म इंद्र: द टाइगर टाइटल के साथ डब हुई थी. एक टाइम था जब हिंदी वर्जन में ये फिल्म टीवी पर लगभग हर हफ्ते आती थी और हमेशा ही इसकी टीआरपी काफी अच्छी रहती थी. इंद्र भी उन्हीं फिल्मों में से एक रही जिसकी वजह से नार्थ इंडिया में साउथ इंडियन फिल्मों के चाहने वालों की संख्या में बढौतरी देखने को मिली.
वैसे इंद्र फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर भी एक आर्टिकल डिटेल में लिखा जा चुका है. आप चाहें तो देख सकते हैं.
Palnati Brahmanayudu (2003)
दोस्तों, 2003 में नद्न्द्मुरी बालाकृष्णा की फिल्म ‘पल्नती ब्रह्मनायुदु’ रिलीज़ हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन हिंदी में इसे खूब पसंद किया गया. हिंदी में इसे भवानी: द टाइगर टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था जिसे नार्थ इंडियन फैंस ने खूब पसंद किया. टीवी पर ये फिल्म काफी टाइम तक पॉपुलर रही थी.
Mass (2004)
नेक्स्ट है तेलुगु फिल्म मास. ये फिल्म साल 2004 में आई थी जिसमे नागार्जुन लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन राघव लॉरेंस ने किया था और बतौर डायरेक्टर ये इनके करियर की पहली फिल्म थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इतना ही नहीं उस टाइम पर मास, नागार्जुन के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
बाद में इसे मेरी जंग: वन मैन आर्मी नाम से हिंदी में भी डब किया था. हिंदी में भी इसे खूब पसंद किया गया. बल्कि कई सालों तक टीवी पर इस फिल्म ने काफी अच्छी टीआरपी बटोरी थी.
Anniyan (2005)
इस लिस्ट में एक नाम फिल्म अन्नियन का. एक तमिल फिल्म थी जिसे साल 2005 में रिलीज़ किया गया था. फिल्म का डायरेक्शन किया था शंकर ने और विक्रम लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की. इतना ही नहीं फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे जिनमे से 8 फिल्मफेयर और 1 नेशनल अवॉर्ड भी शामिल है.
बात करें हिंदी वर्जन की तो इस फिल्म को ओरिजिनल रिलीज़ से करीब 1 साल बाद हिंदी में डब किया गया था. हिंदी में ये अपरिचित: द स्ट्रेंजर टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. हिंदी में भी इसे खूब पसंद किया गया और टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म के बाद विक्रम की फैन फॉलोइंग नार्थ इंडिया में काफी बढ़ गई थी.
Top 10 Highest Grossing South Indian Franchises | साउथ इंडिया की 10 सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी
Chandramukhi (2005)
अब बात करेंगे हॉरर-कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी के बारे में. तमिल फिल्म चंद्रमुखी साल 2005 में रिलीज़ की गई जोकि मलयालम फिल्म मणिचित्राथाझु की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म में रजनीकांत लीड रोल थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स कायम किये. इतना ही नहीं फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गये.
दोस्तों, साल 2007 में हिंदी फिल्म भूल भुलैया रिलीज़ हुई थी जोकि मलयालम फिल्म मणिचित्राथाझु की ही रीमेक थी. इसके बावजूद साल 2008 में रजनीकांत स्टारिंग चंद्रमुखी फिल्म को हिंदी में डब किया गया. हिंदी में इसे चंद्रमुखी टाइटल के साथ ही डब किया गया था. नार्थ इंडिया में ये फिल्म टीवी पर खूब पसंद की गई और आज भी ये लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है.
Don (2007)
साउथ इंडियन फिल्मों को नार्थ इंडिया में पॉपुलर करने में एक नाम फिल्म डॉन का भी है. यह एक तेलुगु फिल्म थी जिसे 2007 में रिलीज किया गया था. फिल्म में नागार्जुन लीड रोल में थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था राघव लॉरेंस ने. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म को हिंदी लैंग्वेज में डॉन नंबर वन नाम से साल 2008 में रिलीज किया गया था.
हिंदी ऑडियंस को भी यह फिल्म काफी पसंद आई और काफी टाइम तक इस फिल्म को टीवी पर अच्छी टीआरपी मिली थी. बल्कि जबरदस्त पापुलैरिटी के चलते इस फिल्म को कल्ट का स्टेटस भी दिया गया है.
Sivaji: The Boss (2007)
दोस्तों, अब बात करेंगे फिल्म शिवाजी: द बॉस के बारे में. यह फिल्म रिलीज हुई थी 2007 में और फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था शंकर ने और यह फिल्म उस टाइम पर काफी पॉपुलर हुई थी. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे.
हिंदी लैंग्वेज में भी यह फिल्म शिवाजी: द बॉस नाम से ही रिलीज की गई और यह साउथ इंडिया की उन फिल्मों में से एक है जिसे आज भी टीवी पर खूब पसंद किया जाता है. साउथ के अलावा इस फिल्म की पॉपुलैरिटी नार्थ इंडिया में तो हुई ही थी साथ में विदेशों में भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया.
Dasavathaaram (2008)
लिस्ट में अगली फिल्म है दशावतारम. फिल्म में कमल हासन साहब ने 10 अलग-अलग कैरेक्टर प्ले किए थे. फिल्म रिलीज हुई थी 2008 में और उस टाइम पर ये फिल्म ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. फिल्म को हिंदी लैंग्वेज में भी दशावतारम नाम से ही रिलीज किया गया. बल्कि नॉर्थ इंडिया में साउथ इंडियन फिल्मों की पापुलैरिटी को बढ़ाने में दशावतारम का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है.
Magadheera (2009)
लिस्ट में आखिरी फिल्म है मगधीरा. वैसे तो यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी लेकिन यह भी उन्हीं फिल्मों में से एक रही जिसे नॉर्थ इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. फिल्म हिंदी वर्जन में भी मगधीरा टाइटल के साथ ही रिलीज की गई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था एसएस राजामौली साहब ने और इस फिल्म में रामचरण लीड रोल में नजर आए थे.
रिलीज के टाइम तो इस फिल्म को खूब पसंद किया ही गया लेकिन बाद में टीवी पर भी कई सालों तक यह फिल्म पॉपुलर रही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाब रही. साथ में कई अवार्ड जीतने में भी कामयाब रही. दोस्तों, मगधीरा फिल्म से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में एक डिटेल में आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. एक बार जरूर चेकआउट करें.
Special Request:
दोस्तों, आपको कौन सी साउथ इंडियन फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.