Top 10 Much Awaited Movies of South Film Industry
Top 10 Upcoming South Indian Movies: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. हर साल साउथ इंडियन फिल्मों में यूनिक कंटेंट देखने को मिलता है जिसकी वजह से कई बार इनकी फिल्में बॉलीवुड से आगे निकल जाती हैं. आने वाले समय में भी साउथ की कई ऐसी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जिनका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. इतना ही नहीं ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकार्ड्स कायम कर सकती हैं.
आज की इस पोस्ट में हम Top 10 Upcoming South Indian Movies के बारे में बात करने वाले हैं जिनका ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज है.
You can watch video also
Top 10 Upcoming South Indian Movies
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT – The Greatest of All Time)
साउथ की अपकमिंग फिल्मों में पहला नाम है तमिल फिल्म GOT (द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) का जिसमें विजय डबल रोल में नजर आयेंगे. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसे देखकर ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है. ये फिल्म 5 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली है जिसे तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी और इंग्लिश में भी रिलीज़ किया जायेगा. वैसे इसी हफ्ते कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज़ होगी.
देवरा: पार्ट 1 (Devara: Part 1)
2024 में साउथ इंडिया की अपकमिंग फिल्मों में एक नाम फिल्म देवरा का भी है जिसमे तेलुगु सुपरस्टार Junior NTR नजर आने वाले हैं. कुछ टाइम पहले ही इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसमे जूनियर एनटीआर खतरनाक एक्शन करते नजर आये. देवारा एक पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे दो पार्ट्स में रिलीज़ किया जायेगा.
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जाह्नवी कपूर भी नजर आयेंगी. साथ ही फिल्म में Saif Ali Khan भी नजर आने वाले हैं. वैसे इस फिल्म की रिलीज़ डेट 27 सितंबर, 2024 फाइनल की गई है. फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ा और मलायलम में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी.
Salman Khan Sikandar Update: डबल रोल में सलमान का तहलका, एक्शन सीक्वेंस के लिए मंगाए 10 हजार पिस्तौल
कंगुवा (Kanguva)
लिस्ट में एक नाम सूर्या स्टारिंग कंगुवा का भी है जिसका डायरेक्शन तमिल फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर शिवा ने किया है. फिल्म में बॉबी देओल को नेगेटिव रोल में देखा जाएगा. ये साउथ की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका बजट 350 करोड़ रूपये के आस पास बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को दुनियाभर में 38 भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
फिल्म में सूर्या एक वॉरियर के किरदार में हैं और इसमें 17वीं शताब्दी के आस पास की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ की जाएगी.
पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)
अगली फिल्म है पुष्पा 2. फिल्म में Allu Arjun लीड रोल में नजर आएंगे. ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज बना हुआ है. पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2024 फाइनल की गई थी लेकिन बाद में इसकी डेट आगे बढ़ाकर 6 दिसम्बर 2024 कर दी गई. इसे तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ा लैंग्वेज में भी रिलीज़ किया जायेगा.
Yuvraj Singh Biopic: ये एक्टर निभा सकता है युवराज सिंह का किरदार, दीजिये अपनी राय
गेम चेंजर (Game Changer)
तमिल फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर एस शंकर अपनी आने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में हैं. क्योंकि इनकी पिछली फिल्म इंडियन 2 ऑडियंस को पसंद नहीं आई और ना ही बॉक्स ऑफिस कमाल दिखा पाई. अब सभी की निगाहें इनकी फिल्म गेम चेंजर पर हैं जोकि इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होनी है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी मेन रोल में नजर आयेंगे.
ठग लाइफ (Thug Life)
साउथ सिनेमा की टॉप अपकमिंग फिल्मों में एक नाम ‘ठग लाइफ’ का भी है जिसमे कमल हासन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. कई सालों बाद कमल हासन और मणिरत्नम फिर से एक साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म भी इसी साल रिलीज़ होनी है.
मिलिए स्त्री 2 के सरकटे से जिसके आतंक से चंदेरी में मचा कोहराम
बघीरा (Bagheera)
अगली फिल्म है बघीरा. ये Kannada लैंग्वेज में बनी एक सुपर हीरो वाली फिल्म है. फिल्म का डायरेक्शन सूरी ने किया है. इसके अलावा फिल्म की कहानी लिखी है प्रशांत नील ने. फिल्म में श्रीमुरली लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का टीज़र काफी टाइम पहले रिलीज़ हुआ था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. पहले ये फिल्म मिड 2024 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है.
कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1)
दोस्तों, 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म कांतारा आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. अब इस फिल्म के डायरेक्टर और हीरो रिषभ शेट्टी इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी है और फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. दरअसल ये कांतारा फिल्म का प्रीक्वल होगा जिसे कांतारा: चैप्टर 1 टाइटल के साथ रिलीज़ किया जाएगा. ये फिल्म इस साल के एंड में रिलीज़ की जा सकती है.
ओजी (OG – They call him OG)
नेक्स्ट है OG. ये एक तेलुगु फिल्म है जिसमे पवन कल्याण लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन किया है सुजीत ने और इस फिल्म में बॉलीवुड से इमरान हाश्मी को भी लिया गया है. इमरान फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आयेंगे. दोस्तों, पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट 27 सितम्बर 2024 फाइनल की गई थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में डिले होने की वजह से इसकी रिलीज़ पोस्टपोन कर दी गई है.
कुबेर (Kubera)
कुछ टाइम पहले ही तमिल सुपरस्टार धनुष की फिल्म कुबेर का पोस्टर रिलीज़ किया गया था जिसके बाद ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस फिल्म में धनुष के अलावा नागार्जुन और रश्मिका मंधाना भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की रिलीज के बारे में अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन ये भी साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है.
Special Request
दोस्तों, Top 10 Upcoming South Indian Movies की लिस्ट में से आप कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? साथ ही आपके हिसाब से इनमे से बॉक्स ऑफिस का असली किंग कौन बनेगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.