The Sabarmati Report Movie Review in Hindi: इन दिनों थियेटरों में भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन और साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर फिल्मों में से एक कंगुवा चल रही है. इसी बीच आज यानी की 15 नवंबर 2024 को विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट भी रिलीज हो गई है.
The Sabarmati Report Movie Storyline in Hindi
2002 की घटना पर आधारित है द साबरमती रिपोर्ट
इस फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 में घटी एक दुखद घटना पर आधारित है जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई थी और उसी दौरान बहुत सारी जानें भी गईं. इस हादसे को गोधरा कांड के नाम से भी जाना जाता है.
गोधरा कांड के बारे में अभी तक काफी लोगों ने सिर्फ सुना था या फिर उस टाइम पर लोगों ने देखा था लेकिन इस फिल्म के जरिए मेकर्स ने सभी को बताने की कोशिश की है कि आखिर उस दौरान असल में हुआ क्या था और कैसे पत्रकारों ने इसमें अपनी मुख्य भूमिका निभाई थी.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी इसी जद्दोजहद से शुरू होती है. फिल्म में हिंदी भाषा के पत्रकार समर कुमार यानी की विक्रांत मैसी, इसी गोधरा कांड के असली सच को जानने और सभी के सामने लाने की कोशिश करते हैं लेकिन इस मामले में उनके सामने कई समस्याएं आती हैं और साथ में कई ऐसे राज भी खुलते हैं जिसे देखकर सब लोग हैरान रह जाते हैं. इस फिल्म के बारे में और इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.
The Sabarmati Report Movie Review in Hindi
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
सबसे पहले स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो एक पत्रकार के रोल में विक्रांत मैसी ने बढ़िया काम किया है. अपने दमदार अभिनय से उन्होंने यह दिखा दिया है कि वह किसी बड़े सुपरस्टार से काम नहीं हैं. इससे पहले विक्रांत Sector 36 और 12th Fail में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं और द साबरमती रिपोर्ट के बाद भी उन्होंने दिखा दिया है कि वह बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी हैं जिन्होंने अपने रोल में बेहतर काम किया है.
View this post on Instagram
इन बड़ी फिल्मों के बीच टिक पाना मुश्किल
फिल्म का टॉपिक काफी सेंसिटिव है और इसे बनाने के लिए काफी हिम्मत चाहिए. Ekta Kapoor ने ऐसे सेंसिटिव टॉपिक को सभी के सामने लाने के लिए सराहनीय काम किया है. फिल्म अच्छी है और स्टार कास्ट ने काम भी बेहतर किया है. साथ में डायरेक्शन भी अच्छा है लेकिन इन दिनों थिएटर में बॉलीवुड की और भी बड़ी फ़िल्में चल रही हैं जिसकी वजह से इस फिल्म का ज्यादा कमाई करना पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
क्योंकि थिएटरों में अभी भी सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 और साउथ इंडिया की फिल्म कंगुवा भी हिंदी वर्जन में ठीक-ठाक कमाई कर रही है. वैसे भी इन दिनों एक्शन और हॉरर – कॉमेडी फिल्मों का चलन है. ऐसे में द साबरमती रिपोर्ट ऑडियंस को कितना जुटा पाती है? यह देखना दिलचस्प होगा.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.