Mission Impossible 7 Movie Review in Hindi: 61 की उम्र में Tom Cruise ने दिखाया जलवा, खतरनाक स्टंट देख हैरान रह जायेंगे

Mission Impossible 7 Movie Review in Hindi: Tom Cruise के फैंस के लिए खतरनाक एक्शन का डबल डोज

Mission Impossible 7 Movie Review in Hindi: दोस्तों, मूवी लवर्स के लिए ये साल काफी बेहतरीन होने वाला है. क्योंकि अभी तक कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं इनमे पठान, जॉन विक, भोला और आंटमेन जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन सब के अलावा कई ऐसी फिल्में और भी रिलीज़ होने वाली हैं जिनका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. इन्ही फिल्मो में एक इस साल की मच अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 रिलीज़ हो चुकी है.

1996 में हुई थी मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की शुरुआत

ये मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की सातवीं फिल्म है. इससे पहले रिलीज़ हुई इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में ऑडियंस को बेहद पसंद आई हैं. आपको बता दें, इस फ्रेंचाइजी की शरूआत साल 1996 में हुई थी. तभी से लेकर अभी तक इस सीरीज की सभी फिल्मों को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया और टॉम क्रूज वर्ल्डवाइड सुपरस्टार बन गए. आज टॉम क्रूज का नाम दुनियाभर में टॉप एक्शन हीरोज के बीच लिया जाता है.

You can watch video also about Mission Impossible 7 Movie Review in Hindi

Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One Star Cast and Direction

हर बार की तरह इस बार भी टॉम क्रूज ने IMF एजेंट ईथन हंट का रोल प्ले किया है. इनके अलावा फिल्म में Hayley Atwell, Ving Rhames, Simon Pegg, Vanessa Kirby और Rebecca Ferguson जैसे कई बड़े सितारे नजर आये हैं. इनके अलवा फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन किया है Christopher McQuarrie ने जो इससे पहले इसी फ्रेंचाइजी की दो और फिल्मों का भी डायरेक्शन कर चुके हैं.

Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One Storyline

मिशन इम्पॉसिबल 7 की स्टोरीलाइन पर थोड़ी सी रौशनी डालें तो इसमें इस सीरीज की पिछली फिल्म फॉलआउट की कहानी के तुरंत बाद की स्टोरी दिखाई गई है. AI की वजह से एक सबमरीन अमेरिका और रूस के बीच टकरा जाती है जिसकी वजह से कई सभी एजेंट मारे जाते हैं. इस घटना के बाद से फिर से ईथन हंट की टीम और IMF मिलकर दुनिया बचाने में लग जाते हैं.

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे AI दुनिया को तबाह करने की कगार पर है. इसी के चलते ईथन और उसकी टीम इसका तोड़ ढूँढने निकलते हैं. वास्तम में ये एक इम्पॉसिबल मिशन है जिसके लिए पूरी दुनिया का वर्तमान और भविष्य दोनों दाव पर लगे हैं. वैसे जाहिर सी बात है कि हीरो एंड में कामयाब होता ही है लेकिन कैसे? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

tom cruise Mission Impossible 7 Movie Review in Hindi
Image Source: BBC

कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की ये सातवीं फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई थी कि इससे पहले मेकर्स इसके दूसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट कर चुके हैं. जी हाँ, Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One रिलीज़ हो चुका है और इसका दूसरा पार्ट यानि कि Mission: Impossible – Dead Reckoning Part Two 28 जून 2024 रिलीज़ किया जायेगा और जो कहानी फर्स्ट पर में अधूरी रह गई है उसे ये लोग इसके सेकंड पार्ट में पूरा करते नजर आएंगे.

Mission Impossible 7 Movie Review in Hindi

फिल्म की लेंथ लगभग 2 घंटे 30 मिनट की है जो थोड़ी लंबी जरूर है लेकिन फिल्म में जगह-जगह इतने खरतनाक स्टंट और एक्शन सीक्वेंस हैं कि ये आपको कहीं भी बोर फील नहीं होने देगी. इस सीरीज की अभी तक 6 फिल्में जरूर रिलीज़ हो चुकी हैं लेकिन इस फिल्म की कहानी बिलकुल नई है और कहीं पर ओल्ड कंटेंट देखने को नहीं मिलता.

फिल्म में AI एक अनजान दुश्मन है जो छुपे रहकर दुनिया ख़त्म करने पर तुला है और इससे लड़ना और पूरी तरह हराना सच में एक इम्पॉसिबल टास्क है. लेकिन टॉम क्रूज और उसकी टीम ने इसे पॉसिबल कर दिखाया है. इसके अलावा AI इस्तेमाल करने वालों को ये फिल्म सोचने पर मजबूर जरूर कर देगी कि किस तरह इस तकनीकी का इस्तेमाल करने दुनिया बनाई और बिगड़ी जा सकती है.

देखिये मिशन इम्पॉसिबल 7 फिल्म का फाइनल ट्रेलर

स्टारकास्ट की परफॉरमेंस

हमेशा की तरह इस बार भी टॉम क्रूज ने अपने खतरनाक स्टंट खुद किये हैं. कई बार लाइव शूटिंग और क्रू मेंबर्स इस बारे में बता चुके हैं कि फिल्म के मैक्सिमम एक्शन सीक्वेंस और खतरनाक स्टंट टॉम खुद ही करते आ रहे हैं और इस फिल्म में भी ऐसे कई सीन्स है जिनमे उन्होंने बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है.

खासकर फिल्म में बाइक जम्प वाला सीन तो ऐसा है जिसे देखकर तो आपकी आँखें खुली की खुली रह जाएँगी जबकि ये सीन टॉम क्रूज ने खुद ही किया है. सही बात है वैसे भी इसी वजह से ही तो दुनिया टॉम क्रूज की दीवानी है.

वैसे टॉम क्रूज के अलावा फिल्म में साइमन पेग, विंग रैम्स, वैनेसा किर्बी, हेनरी कजर्नी और रेबेका फर्गुसन जैसे बाकी कलाकारों ने भी जबरदस्त काम किया है. साथ फिल्म का डायरेक्शन तो कमाल का है ही साथ में मेकर्स ने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर पर भी काफी ध्यान दिया है.

फिल्म में देखे लायक क्या है?

अगर आप टॉम क्रूज के लाइव एक्शन के दीवाने हैं तो ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही बनाई गई है. इसके अलावा अगर आप इस सीरीज की पिछली सभी फिल्में देख चुके हैं तो आपको ये फिल्म भी जरूर देखनी चाहिए. हालांकि इस बार फिल्म में दुश्मन AI है जिसे समझने के लिए थोडा दिमाग लगाने की जरूरत है. अगर आप इसकी कहानी को ध्यान से देखेंगे तो सच में ये आपके होश उड़ा देगी.

फिल्म का नेगेटिव पॉइंट

वैसे तो फिल्म में नेगेटिव पॉइंट ढूंढ पाना बहुत ही मुश्किल है और हमारे हिसाब से फिल्म में कोई कमी नहीं है. लेकिन फिर भी फिल्म की लेंथ को लेकर आप में से काफी लोग शिकायत कर सकते हैं. हमें भी यही लगता है कि फिल्म थोडा छोटी होती तो और भी बेहतर होता. यही वजह है कि जिन लोगों को ज्यादा लंबी फिल्में पसंद नहीं हैं उनके लिए ये फिल्म कई जगह बोर कर सकती है.

Filmi FryDay की तरफ से Mission Impossible 7 को मिलते हैं 4/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Mission Impossible 7 देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment