Top 10 Indian Actors Who Played Lord Ram On-Screen
Actors Who Played Lord Ram: दोस्तों, कई बार डिले होने के बाद Adipurush थियेटरों में रिलीज़ की गई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था ओम राउत ने और फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे भी मुख्य किरदारों में नजर आये थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभाने के लिए प्रभास ने मेकर्स से 120 करोड़ रूपये चार्ज किये थे.
इसके अलावा शुरुआत में जब फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था तो इसके ख़राब VFX के चलते मेकर्स को खूब ट्रोल किया गया. इसी के चलते फिल्म पर दोबारा काम किया गया और इन सब में फिल्म का बजट भी 500 करोड़ रूपये से ऊपर पहुँच चुका है.
हालांकि फिल्म को बॉलीवुड की की बड़ी हस्तियों का साथ मिला है. कुछ टाइम पहले ही घोषणा हुई थी कि रणबीर कपूर ने स्पेशल बच्चों के लिए फिल्म के 10 हजार टिकेट खरीदे थे. साथ ही आमिर खान ने भी हाल ही में फिल्म की काफी तारीफ की और मेकर्स को बेस्ट शुभकामनायें भी दी.
You can watch video also about Actors Who Played Lord Ram
खैर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सक्सेसफुल तो नहीं हो पाई लेकिन क्या आपको पता है कि प्रभास से पहले बिग स्क्रीन या फिर टीवी पर कई एक्टर्स ऐसे हैं जो भगवान श्री राम का किरदार निभा चुके हैं. आज की इस पोस्ट में हम उन्हीं टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे.
1. Arun Govil
दोस्तों, जब भगवान श्री राम का रोल निभाने की बात आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहला नाम आता है Arun Govil का जिन्होंने करीब 35 साल पहले टीवी शो ‘रामायण’ में श्री राम का किरदार निभाया था. ये टीवी शो दूरदर्शन पर आता था जिसे रामानंद सागर साहब ने बनाया था. वैसे तो अभी तक कई एक्टर्स आये और चले गए लेकिन अरुण गोविल जैसी सादगी किसी भी एक्टर में देखने को नहीं मिली.
अरुण गोवल जी ने भगवान राम के किरदार को इस कदर और सादगी से निभाया था कि आज भी भारत के कई इलाकों में लोग भगवान मानकर इनकी पूजा करते हैं. इतना ही नहीं ये शो जिस समय टीवी पर आता था लोग अपने सभी काम छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाया करते थे. उस टाइम पर टीवी शो की दुनिया में इस शो ने टीआरपी के कई रिकार्ड्स कायम किये थे.
2. Sr. NTR
दोस्तों, लिस्ट में अगला नाम आता है लीजेंड्री तेलुगु एक्टर सीनियर एनटीआर का जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. 50 के दशक में वो कई बार बड़े पर्दे पर भगवान श्री राम के किरदार में नजर आए थे. इनमे से एक फिल्म ‘श्री राम अंजनेय युद्धम’ भी थी जो 1975 में रिलीज़ हुई थी. लोगों को इनके द्वारा निभाया गया ये किरदार काफी पसंद आया था.
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि फिल्मों से सन्यास लेने के बाद सीनियर एनटीआर ने पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली थी. इसी बीच उन्हें जनता का प्यार मिला और तीन बार उन्हें आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री भी बनाया.
3. Gurmeet Choudhary
दोस्तों, रामानंद सागर वाली रामायण के कई सालों बाद फिर से रामायण बनाई गई. इस बार इसे बनाया था आनंद सागर ने और इसे Imagine TV पर प्रसारित किया गया था. इस बार भगवान श्री राम के रोल में Gurmeet Choudhary नजर आये थे और माता सीता के रोल में Debina Bonnerjee को देखा गया था.
गुरमीत ने भगवान राम के सौम्य रूप को बखूबी निभाया था लेकिन टीवी पर इस शो को ज्यादा अच्छी टीआरपी नहीं मिल पाई. हालांकि बीच-बीच में इसके कई एपिसोड काफी पसंद किये गए थे लेकिन ओवरऑल इसकी टीआरपी एवरेज रही. लेकिन श्री राम के रोल में गुरमीत को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
4. Nandamuri Balakrishna
हिंदी एक्टर्स के अलावा साउथ सिनेमा के और भी कई ऐसे एक्टर्स का नाम इस लिस्ट में शामिल है जो भगवान श्री राम का रोल निभा चुके हैं. इनमे से एक नाम नंदामुरी बालाकृष्णा भी भगवान राम की भूमिका में नजर आ चुके हैं. 2011 में ‘श्री राम राज्यम’ फिल्म रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में नंदमुरी ने श्री राम का किरदार निभाया था और सीता के रोल में नयनतारा को देखा गया था. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन बापू ने किया था.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी. नंदमुरी साहब की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और इसी के चलते इस फिल्म को उस साल कई सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.
5. Ashish Sharma
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर आशीष शर्मा भी श्री राम का किरदार निभा चुके हैं. नवम्बर 2015 से नवम्बर 2016 के बीच टीवी शो ‘सिया के राम’ प्रसारित किया गया था. ये शो स्टार प्लस पर आता था जिसमे आशीष शर्मा ने राघव का किरदार निभाया था.
वैसे तो रामायण पर बने शोज या फिर फिल्म एक जैसी ही होती हैं लेकिन ये शो ऐसा था जिसमें माता सीता का बचपन भी दिखाया गया था और इसकी कहानी उन्ही की जुबानी ही आगे बढ़ती हुई दिखाई गई थी. हालांकि शो उतना पॉपुलर नहीं हुआ जितना कि इससे उम्मीद थी. क्योंकि इस फिल्म के VFX पर काफी पैसा खर्च किया गया था. लेकिन शो को उतनी बड़ी सफलता नहीं मिल पाई.
6. Sobhan Babu
दोस्तों, Actors Who Played Lord Ram की लिस्ट में अगला नाम है तेलुगू एक्टर सोभन बाबू का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की. अपने करियर में इन्होने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और सक्सेसफुल एक्टर रहे. बात करें इनके श्री राम वाले रोल की तो साल 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म रामय्या तंद्री में इन्होने भगवान राम का रोल प्ले किया था.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. इतना ही नहीं सोभन बाबु की शानदार परफॉरमेंस के चलते फिल्म को उस साल कई सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे. आज भी सोभन बाबु की परफॉरमेंस लोगों के जहन में है और हमेशा के लिए यादगार है.
7. Junior NTR
दोस्तों, लिस्ट में तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का नाम भी शामिल है. जूनियर एनटीआर ने महज 14 साल की उम्र में भगवान श्री राम का रोल प्ले किया था. ये फिल्म थी ‘बाल रामायण’ जो रिलीज़ हुई थी 1997 में. फिल्म का डायरेक्शन किया था Gunasekhar और फिल्म में जूनियर एनटीआर ने भगवान श्री राम, स्मिता माधव ने माता सीता, नारायण निखिल ने लक्ष्मण और स्वाति कुमार ने रावण का रोल निभाया था.
जैसा कि फिल्म का टाइटल है बाल रामायण, इसलिए फिल्म में 3 हजार से भी ज्यादा चाइल्ड आर्टिस्ट ने काम किया था. उस टाइम पर इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गये थे.
8. Gagan Malik
दोस्तों, भगवान श्री राम का रोल टीवी एक्टर गगन मालिक भी निभा चुके हैं. 2015 से 2017 के बीच सोनी टीवी पर ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ प्रसारित किया गया था. इस शो में गगन मलिक ने भगवान श्री राम का किरदार निभाया था. गगन मालिक इस शो में सिर्फ भगवान श्री राम ही नहीं बल्कि श्री कृष्ण और विष्णु भगवान के रोल भी नजर आये थे.
इन सब के अलावा गगन मलिक ने ‘सबके जीवन का आधार रामायण’ में भी भगवान श्री राम की भूमिका निभाई थी. गगन मालिक के ये सभी किरदार ऑडियंस को काफी पसंद आये थे और इन सभी शोज की टीआरपी भी काफी अच्छी रही थी.
9. Piyush Sahdev
दोस्तों, Actors Who Played Lord Ram की लिस्ट में अब बात करेंगे Piyush Sahdev के बारे में जिन्होंने लाइफ ओके के टीवी शो देवों के देव महादेव में श्री राम का रोल प्ले किया था.
पियूष सहदेव की परफॉरमेंस ऑडियंस को इतना पसंद आई थी कि भगवान राम बनकर इन्होने सबका दिल जीत लिया था. इस शो में मोहित रैना भगवान शिव के किरदार में नजर आये थे. ये शो काफी टाइम तक नंबर 1 पोजीशन पर रहा था.
10. Jeetendra
आखिर में बात करेंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके जीतेंद्र साहब के बारे में. ये 1997 में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म फिल्म ‘लव कुश’ में भगवान श्री राम के रोल में नजर आये थे. जबकि माता सीता का किरदार जया प्रदा ने निभाया था. जीतेंद्र साहब को भगवान राम के रोल में काफी पसंद किया गया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
हालांकि फिल्म के बारे में मजे की बात ये है कि इस फिल्म में रामानंद सागर वाली रामायण में श्री राम का रोल निभान वाले अरुण गोविल भी नजर आये थे. अरुण गोविल ने फिल्म में लक्ष्मण का रोल निभाया था जबकि हनुमान के किरदार में दारा सिंह नजर आये थे.
Special Request:
दोस्तों, Actors Who Played Lord Ram की लिस्ट में से भगवान राम के अवतार में आपको कौन सा एक्टर सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.
Using a having sex doll is not as taboo since it as soon as has
been. There is a multi-billion dollar industry about the distribution and creation of sophisticated and
not-so-sophisticated sex dolls. The phrase, Real Doll provides turn out to be widely recognized and component of the mainstream vocabulary as
brand-new materials and technology make the difficult,
possible. While men can still fully enjoy standard whack up sex dolls, today we notice significantly more detailed and
first-class versions all the time technologically. Metal Man,
eat your coronary heart out.