बॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन बायोपिक फिल्में: Best Biopic Movies of Bollywood
Best Biopic Movies of Bollywood: दोस्तों, फिलहाल बॉलीवुड में एक्शन फिल्में ज्यादा पसंद की जा रही हैं जिनमे इस साल रिलीज़ हुई पठान, भोला, ब्लडी डैडी जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हालांकि पिछले काफी समय से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक का सिलसिला भी चल रहा ही. अभी तक ऐसी कई बायोपिक बनी हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से भरपूर प्यार मिला है. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की उन्हीं टॉप 10 बायोपिक फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्में सक्सेसफुल रही. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
You can watch video also about Best Biopic Movies of Bollywood
Top 10 Best Biopic Movies Ever Made in Bollywood
10. Neerja (2016)
लिस्ट में दसवें नंबर पर है फिल्म नीरजा, जो रिलीज़ हुई थी 2016 में और इस फिल्म में सोनम कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी एक यंग फ्लाइट अटेंडेंट ‘नीरजा भनोट’ की लाइफ पर बेस्ड थी.
इन्होने 1986 में फ्लाइट हाईजैक के चलते पैसेंजर को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया था. फिल्म में सोनम कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी और इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे.
9. Mary Kom (2014)
प्रियंका चोपड़ा स्टारिंग स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म मैरी कोम आपको जरूर याद होगी. ये फिल्म इंडियन बॉक्सर चैंपियन मैरी कॉम की लाइफ पर बेस्ड थी. फिल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया था.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही और ढेर सारे अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही.
8. Super 30 (2019)
दोस्तों, Best Biopic Movies of Bollywood की लिस्ट में अगली फिल्म है सुपर 30. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2019 में और फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था विकास बहल ने और ये फिल्म बिहार के फेमस टीचर आनंद कुमार और उनके एजुकेशनल प्रोग्राम पर आधारित थी.
फिल्म में ऋतिक रोशन ने ‘सुपर 30’ के फाउंडर आनन्द कुमार का ही रोल प्ले किया था और इनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही और उस साल कई अवॉर्ड भी जीते.
7. The Dirty Picture (2011)
दोस्तों, 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म द डर्टी पिक्चर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की कहानी दिखाई गई थी और फिल्म में सिल्क का रोल विद्या बालन ने प्ले किया था. इनके अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाश्मी और तुषार कपूर भी नजर आये थे.
फिल्म में कई बोल्ड सीन्स दिखाए गये थे जिनकी वजह से फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिला था. इसके बावजूद फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गये थे.
6. Gangubai Kathiawadi
लिस्ट में अगली फिल्म है गंगुबाई काठियावाड़ी जिसमे लीड रोल में नजर आई थी आलिया भट्ट और फिल्म का डायरेक्शन किया था संजय लीला भंसाली ने. आलिया भट्ट ने फिल्म में गंगुबाई का किरदार निभाया था जो बुरे हालात के चलते कोठे पर काम करने लगती है. ये काम भले ही गंदा था लेकिन जो काम उन्होंने औरतों और बच्चों के लिए किया था वो एक मिसाल बन गया.
इस फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन भी एक इम्पोर्टेन्ट रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी मिले.
5. Sanju (2018)
दोस्तों, Best Biopic Movies of Bollywood की लिस्ट में अब बात करेंगे फिल्म संजू के बारे में जोकि बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी. फिल्म में संजय दत्त की लाइफ के कई उतार चढ़ाव दिखाए गए थे और ये रोल रणबीर कपूर ने बखूबी निभाया था. असल में देखा जाये तो संजय दत्त की लाइफ किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं और इसे बड़े पर्दे पर उतारने में राजकुमार हिरानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की थी और संजय दत्त की बॉडी लैंग्वेज सीखने के लिए काफी टाइम उनके साथ स्पेंड भी किया था. रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में विक्की कौशल, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और जिम सार्भ भी मुख्य किरदारों में नजर आये थे.
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. इन सब के अलावा फिल्म ने उस साल कई अवॉर्ड भी जीते थे.
4. Bhaag Milkha Bhaag (2013)
लिस्ट में अगली फिल्म है भाग मिल्खा भाग. ये एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म थी जो हमारे फ्लाइंग सिख, महान मिल्खा सिंह की लाइफ पर बेस्ड थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था राकेश ओमप्रकाश मेहरा साहब ने और फिल्म में लीड रोल में फरहान अख्तर नजर आये थे.
इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.
3. MS Dhoni: The Untold Story (2016)
दोस्तों, बॉलीवुड की बेस्ट बायोपिक मूवीज की बात हो रही है तो लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत स्टारिंग स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का नाम ना आये ऐसा तो हो नहीं सकता. ये फिल्म इंडियन क्रिकेटर और एक्स-कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर आधारित थी.
सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म में माही का किरदार निभाया था और इनके अलावा फिल्म में दिशा पटानी, कियारा आडवाणी, भूमिका चावला और अनुपम खेर भी मुख्य किरदारों में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था नीरज पांडे ने और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी. इतना ही नहीं ये सुशांत सिंह के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही जिसे उस साल कई अवॉर्ड्स भी दिए गए.
2. Paan Singh Tomar (2012)
दोस्तों, Best Biopic Movies of Bollywood की लिस्ट में अब बात करेंगे बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक और बेस्ट बायोपिक पान सिंह तोमर के बारे में. ये एक ऐसे नौजवान की कहानी थी जो ग़रीबी के कारण फौज में भर्ती होता है. इतना ही नहीं भूख मिटाने के लिए रेस के ट्रैक पर दौड़ता है और देश के लिए मेडल भी जीतकर लाता है. लेकिन ऐसा क्या होता है कि उसे बंदूक उठानी पड़ती है और वो डाकू बन जाता है.
ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी जिसमे इरफ़ान ख़ान ने पान सिंह तोमर वाला किरदार निभाया था. ये फिल्म इरफ़ान खान साहब के करियर की बहतरीन फिल्मों में से एक थी जिसे उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए थे. इतना ही नहीं इस फिल्म को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी खूब तारीफ मिली थी. इन सब के अलावा इस फिल्म को 2 नेशनल अवार्ड और 2 फ़िल्मफेयर अवार्ड भी दिए गए थे.
1. Dangal (2016)
दोस्तों, लिस्ट में सबसे पॉपुलर और मोस्ट सक्सेसफुल बायोपिक है दंगल जोकि रिलीज़ हुई थी 2016 में. ये एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म थी जिसमें हरयाणा की रहनी वाली फोगाट बहनों की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था नितेश तिवारी ने और आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाई थी.
महावीर सिंह फोगाट वो इंसान जिसने अपनी पूरी जिंदगी गोल्ड मैडल जीतने की कोशिश में लगा दी. इसी के चलते उसने अपनी बेटियों गीता और बबीता को ट्रेनिंग दी ताकि वो उसका अधूरा सपना पूरा कर सकें. ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकार्ड्स कायम किये थे.
इतना ही नहीं ये फिल्म आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है. इन सब के अलावा इस फिल्म को 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 1 नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे.
Special Request:
दोस्तों, इनमे से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.