Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time: बॉलीवुड की 10 सबसे महाफ्लॉप फिल्में

10 Most Expensive Flop Movies Of Bollywood

Bollywood Biggest Flops: फिल्मों की दुनिया में एक समय ऐसा था जब 100 करोड़ कमाने वाली फ़िल्में ब्लॉकबस्टर मानी जाती थीं लेकिन अब टाइम के साथ-साथ ये कैलकुलेशन भी बदल चुकी है. क्योंकि मेकर्स पिछले काफी समय से फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं ऐसे में फिल्म का बजट ही इतना हो जाता है कि बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने के बावजूद भी फ़िल्में फ्लॉप हो जाती हैं.

वहीं दूसरी ओर कुछ फ़िल्में ऐसी भी रहीं जिनका बजट काफी कम था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म बनीं. वैसे बॉलीवुड की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्मों के बारे में भी हम एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.

You can watch video also about Bollywood Biggest Flops

खैर, आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो हाई बजट या फिर ख़राब कंटेंट की वजह से बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाईं और बुरी तरह से फ्लॉप रहीं. हालांकि फिल्मों के जरिये मेकर्स बाकि कई तरीकों से भी पैसे कमाते हैं लेकिन इस लिस्ट में हमने फिल्म का बजट, नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और इसी के हिसाब से हुए इनके लोस के बारे में बात की है.

Bollywood Biggest Flops – Top 10 Movies List

1. Adipurush (2023)

सबसे पहले बात करेंगे इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म आदिपुरुष के बारे में. फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी और सनी सिंह ने शेष का किरदार निभाया था. इनके अलावा सैफ अली खान लंकेश के रोल में नजर आये थे. फिल्म 500 करोड़ रूपये के हाई बजट के साथ बनाई गई थी लेकिन फिल्म ने ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time adipurush
Image Source: indiatimes

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 288 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन कर पाई और इसके साथ ही फिल्म को लगभग 210 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का भारी लोस हुआ था. वैसे इस फिल्म की हाइप काफी अच्छी थी लेकिन इसके ख़राब VFX और क्रिंज डायलॉग की वजह से ऑडियंस ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.

2. Radhe Shyam (2022)

दूसरे नंबर पर बात करेंगे फिल्म Radhe Shyam के बारे में. इस फिल्म में भी प्रभास ही नजर आये थे लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को देखा गया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time radhe shyam
Image Source: ndtv

इस फिल्म का बजट भी काफी हाई था जिसे करीब 300 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी निकाल नहीं पाई और इसे 190 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा.

3. Thugs of Hindostan (2018)

दोस्तों, Bollywood Biggest Flops की लिस्ट में अगली फिल्म है ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान जोकि रिलीज़ हुई थी 2018 में और इसे यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था. फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना सेख मेन रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को 310 करोड़ रूपये के बिग बजट के साथ बनाया गया था. लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time thugs of hindostan
Image Source: bollywoodhungama

हालांकि इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी जिसके बाद पहले दिन की कमाई के मामले में ये फिल्म बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म बन गई थी. लेकिन पहले हफ्ते में ही ये फिल्म थियेटरों से उतर गई और ऑडियंस ने इसे भी रिजेक्ट कर दिया. वैसे इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 151 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था. इस फिल्म को करीब 160 करोड़ रूपये का लोस हुआ था.

4. Samrat Prithviraj (2022)

अब बात करेंगे फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के बारे में जिसमे अक्षय कुमार ने महान सम्राट पृथ्वीराज का रोल प्ले किया था. इनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर भी नजर आई थीं. इस फिल्म का डायरेक्शन Chandraprakash Dwivedi साहब ने किया था और फिल्म को यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time samrat prithviraj
Image Source: news18

ये भी एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसे करीब 220 करोड़ रूपये के भारी बजट के साथ बनाया गया था. लेकिन फिल्म को हिट कराने के लिए उसका बिग बजट ही काफी नहीं बल्कि फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस भी मायने रखती है. सम्राट पृथ्वीराज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई और डिजास्टर साबित हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 68 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन किया था जबकि फिल्म को 150 करोड़ रूपये भी ज्यादा का घाटा हुआ.

5. Laal Singh Chaddha (2022)

दोस्तों, Bollywood Biggest Flops की इस लिस्ट में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी नाम शामिल है. वैसे तो ये 1994 में रिलीज़ हुई Hollywood फिल्म Forrest Gump की ऑफिसियल रीमेक थी. Forrest Gump दुनियाभर में खूब पसंद की गई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. इतना ही नहीं इस फिल्म को ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time laal singh chaddha
Image Source: instagram

इसी के चलते आमिर खान ने इसके हिंदी रीमेक के राइट्स खरीदे थे. लेकिन ये आईडिया काम नहीं आया क्योंकि लाल सिंह चढ्ढा ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से Flop रही. फिल्म का बजट था 180 करोड़ रूपये जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 60 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन कर पाई थी. फिल्म को लोस हुआ था लगभग 120 करोड़ रूपये.

6. Zero (2018)

लिस्ट में अगली फिल्म है जीरो जिसमे शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था आनंद एल. राय ने और शाहरुख़ ने फिल्म को खुद ही प्रोड्यूस भी किया था. ये फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश KGF: Chapter 1 के साथ हुआ था. ऑडियंस ने KGF को ज्यादा पसंद किया जबकि जीरो बॉक्स ऑफिस पर Flop रही.

Image Source: twitter

जीरो फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म को करीब 200 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 90 करोड़ रूपये ही कमाए थे. फिल्म को लगभग 110 करोड़ रूपये का घाटा हुआ.

Read Also : Top 10 Shah Rukh Khan Highest Grossing Movies of All Time

7. 83 (2021)

दोस्तों, इस लिस्ट में 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म 83 का भी नाम शामिल है. फिल्म का डायरेक्शन किया था कबीर खान ने और ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. बड़ी स्टार कास्ट और VFX के चलते फिल्म का बजट काफी हाई हो गया था. इसके अलावा ऑडियंस को भी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time 83 movie
Image Source: imdb

वैसे फिल्म का बजट था करीब 220 करोड़ रूपये और ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 110 करोड़ रूपये की ही कमाई कर पाई थी. इसके साथ ही फिल्म को लोस हुआ था 110 करोड़ रूपये का. वैसे ये फिल्म 1983 में हुए वर्ल्डकप पर बेस्ड थी जिसमे रणवीर सिंह ने कपिल देव वाला रोल प्ले किया था.

8. Shamshera (2022)

दोस्तों, Bollywood Biggest Flops की लिस्ट में अगली फिल्म है शमशेरा जिसमे रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आये थे. फिल्म को डायरेक्ट किया था करण मल्होत्रा ने और यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया था.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time shamshera
Image Source: indiatimes

इस फिल्म का बजट था करीब 150 करोड़ रूपये और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 42 करोड़ रूपये ही कमाए थे. फिल्म को लोस हुआ था करीब 108 करोड़ रूपये.

9. Dhaakad (2022)

लिस्ट में अगली फिल्म है धाकड़ जोकि रिलीज़ हुई थी 2022 में और इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में नजर आई थीं. वैसे इस फिल्म पर पैसा खूब खर्च किया गया लेकिन ऑडियंस ने इसे पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया. इस फिल्म का बजट भी काफी हाई था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time dhaakad
Image Source: indiatoday

करीब 85 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3 करोड़ रूपये ही कमाए थे और इस फिल्म का नाम बॉलीवुड की सबसे घटिया फिल्मों में भी जुड़ा हुआ है. वैसे इस फिल्म को करीब 82 करोड़ रूपये का लोस हुआ था.

10. Kalank (2019)

दोस्तों, इस लिस्ट में 10वीं और आखिरी फिल्म है कलंक और ये फिल्म 2019 में रिलीज़ की गई थी. ये फिल्म भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल है. हालांकि फिल्म में वरुण धवन, अलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सितारे नजर आये थे.

Top 10 Bollywood Biggest Flops of All Time kalank
Image Source: rediff

हालांकि इतनी बड़ी स्टारकास्ट और फिल्म का बिग बजट भी फिल्म को बचा नहीं पाए. कलंक भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही जिसने कुल 80 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट था 150 करोड़ रूपये. इस फिल्म को लगभग 70 करोड़ रूपये का लोस हुआ था.

Special Request

दोस्तों, आपके हिसाब से Bollywood Biggest Flops की इस लिस्ट में से कौन सी फिल्म हिट होनी चाहिए थी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment