ये 10 Bollywood फिल्में रिलीज़ होती तो तहलका मचा देतीं
Bollywood Unreleased Movies: दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम Bollywood की उन 10 फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जो कुछ रीज़न की वजह से रिलीज़ नहीं हो पाईं. इनमे से कुछ फिल्मे ऐसी हैं जिनकी काफी शूटिंग कम्पलीट भी हो गई जबकि कुछ फिल्में स्टार्ट होने से पहले ही डब्बा बंद हो गईं.
Bollywood Unreleased Movies Top 10 List
1. Shuddhi
2013 में Karan Johar ने अपने एक प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की थी जिसका नाम Shuddhi था. इस फिल्म में उन्होंने Hrithik Roshan और Kareena Kapoor को साइन भी कर लिया था. लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ऋतिक इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए. ऋतिक के बाद Karan ने Salman Khan से बात की. उन्होंने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी जरूर दिखाई लेकिन फिल्म के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए. काफी टाइम वेस्ट हो जाने के बाद करण ने Varun Dhawan को फिल्म के लिए मना लिया.
हालांकि वरुण को फिल्म साइन किये हुए काफी टाइम हो चुका है लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर मेकर्स अभी भी कंफ्यूजन में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर Shashank Khaitan ने वरुण के लिए फिल्म Shuddhi की स्क्रिप्ट में कई बदलाव किये. यहां तक कि फिल्म का नाम बदलकर Ranbhoomi कर दिया. इस फिल्म में Varun Dhawan के साथ Janhvi Kapoor नजर आने वाली थीं लेकिन ये फिल्म भी डब्बा बंद होती नजर आ रही है.
You can watch video also about Bollywood Unreleased Movies
2. Dus
1997 में Bollywood के दिग्गज डायरेक्टर Mukul Anand फिल्म Dus बना रहे थे. इस फिल्म में Salman Khan और Sanjay Dutt इंडियन एजेंट के रोल में नजर आने वाले थे जिन्हें फिल्म में Indo-Pak War को रोकना होता है. ये फिल्म पूरी तरह से एक्शन एंटरटेनर मानी जा रही थी. फिल्म की शूटिंग करीब 40% कम्पलीट भी हो गई थी और फिल्म के कुछ शोर्ट क्लिप और फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ किये गए थे.
लेकिन तभी फिल्म के सेट पर ही डायरेक्टर मुकुल आनंद की हार्ट अटैक की वजह से डेथ हो गई जिसके बाद ये फिल्म हमेशा के लिए बंद हो गई. हालांकि इस फिल्म के Co-Producer Nitin Manmohan ने बाद में Dus नाम से ही एक फिल्म बनाई थी जिसमे Sanjay Dutt को एक इम्पोर्टेन्ट रोल में देखा गया था.
3. Munna Bhai Chale America
दोस्तों, Bollywood Unreleased Movies की लिस्ट में आगे बात करें तो मुन्ना भाई सीरीज की दोनों फिल्में आप सभी ने जरूर देखी होंगी. दोनों ही फिल्में ऑडियंस को खूब पसंद आई थीं और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थीं. मुन्ना भाई सीरीज के मेकर्स ने 2007 में इस सीरीज की तीसरी फिल्म Munna Bhai Chale America को लेकर एक शोर्ट विडियो रिलीज़ की थी.
इस विडियो में Sanjay Dutt और Arshad Warsi दोनों अपने-अपने करैक्टर में इंग्लिश सीखते हुए नजर आ रहे थे. विडियो इन्टरनेट पर काफी वायरल हुआ था. इस विडियो की रिलीज़ के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये इस सीरीज का तीसरा पार्ट होगा और जल्द ही हमें थियेटरों में भी देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि बाद में मेकर्स ने ये आईडिया ड्राप कर दिया और फिल्म हमेशा के लिए बंद हो गई.
4. Sher Khan
2012 में Sohail Khan ने एक कॉमेडी शो में फिल्म Sher Khan की अनाउंसमेंट थी. इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया था कि वो ये फिल्म अपने भाई Salman Khan को लेकर बना रहे हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म में उन्होंने Comedian Kapil Sharma को भी लेने की बात कही थी.
लेकिन उस टाइम के बाद से सलमान लगातार अपनी बाकी फिल्मों में बिजी रहे जिसकी वजह से Sher Khan के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए. धीरे-धीरे इस फिल्म के बारे में न्यूज़ आनी बंद हो गई और फिलहाल ये फिल्म भी डब्बा बंद ही है.
Read Also : Top 10 Bollywood Unreleased Movies Part 2: 10 Bollywood Movies That Were Shelved or Never Were Released
5. Captain Nawab (2017)
2016 में Emraan Hashmi ने अपने होम प्रोडक्शन Emraan Hashmi Films Pvt. Ltd. के अंडर फिल्म Captain Nawab की अनाउंसमेंट की थी जो साल 2017 में रिलीज़ होने वाली थी. इमरान ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ किया था. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी जिसमे इमरान डबल एजेंट के रोल में नजर आने वाले थे. ये प्रोजेक्ट काफी बड़ा था जिसके लिए इमरान हाश्मी को इन्वेस्टर्स नहीं मिल पा रहे थे.
इसके अलावा उन्हें फिल्म के लिए इंडियन आर्मी की तरफ से भी NOC नहीं मिल पा रही थी. इन सब मामलों के चलते ये फिल्म कभी नहीं बन पाई और हमेशा के लिए बंद हो गई.
6. Inshallah
दोस्तों, Bollywood Unreleased Movies की लिस्ट में आगे बात करें तो आप में से काफी लोग जानते होंगे कि साल 2019 में Sanjay Leela Bhansali ने फिल्म Inshallah की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म में लीड रोल में Salman Khan और Alia Bhatt नजर आने वाला थे. इससे पहले सलमान और भंसाली साथ में मिलकर Hum Dil De Chuke Sanam बना चुके थे, जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
सलमान खान खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी Excited थे लेकिन एंड मूमेंट पर दोनों के बीच कुछ प्रॉब्लम्स हो गईं जिनकी वजह से सलमान खान इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए. आखिरकर संजय लीला भंसाली को ये प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा. इस प्रोजेक्ट के बंद होने के बाद ही भंसाली ने आलिया को लेकर फिल्म Gangubai Kathiawadi की अनाउंसमेंट की थी.
7. Andaz Apna Apna 2
दोस्तों, Bollywood की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक कॉमेडी फिल्म Andaz Apna Apna आप सभी ने जरूर देखी होगी. 1994 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का डायरेक्शन Rajkumar Santoshi ने किया था. फिल्म में Salman Khan और Aamir Khan लीड रोल में नजर आये थे.
हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तो सक्सेस नहीं मिल पाई थी लेकिन धीरे-धीरे ये फिल्म टीवी पर काफी पॉपुलर होती चली गई और बाद में इसे कल्ट स्टेटस भी दिया गया था. पिछले काफी टाइम से इस फिल्म के सीक्वल Andaz Apna Apna 2 को लेकर ख़बरें आती रहती हैं लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
अगर आपने Rajkumar Santoshi के डायरेक्शन में बनी Shahid Kapoor की फिल्म Phata Poster Nikla Hero देखी होगी तो उसमे Salman Khan को कैमियो करते जरूर देखा होगा. उस सीन में सलमान अपने ड्राईवर को ये कहते हुए नजर आये थे कि राजकुमार संतोषी के यहाँ ले चल, अंदाज अपना अपना 2 का सेट लगा हुआ है.
इसके साथ ही बैकग्राउंड में आमिर की वोईस भी सुनाई पड़ती है. इसके बाद ऑडियंस को काफी उम्मीदें थीं कि ये फिल्म जल्दी ही रिलीज़ की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. आज भी इस फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई न्यूज़ नहीं है.
8. Paani
दोस्तों, 2006 में Shekhar Kapur पानी के क्राइसिस पर एक फिल्म बनाने वाले थे जिसका टाइटल भी उन्होंने Paani ही रखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शेखर कपूर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसमे वो साल 2040 के आस पास की कहानी दिखाने वाले थे और फ्यूचर में होने वाली पानी की किल्लत से सभी को रूबरू कराना चाहते थे.
इस फिल्म को Yashraj बैनर के अंडर बनाया जा रहा था जिसमे लीड रोल में Sushant Singh Rajput नजर आने वाले थे. सुशांत ने इस रोल के लिए तैयारी भी कर ली थी और बताया जाता है इस रोल के लिए उन्होंने 2 बड़ी फ़िल्में भी ठुकरा दी थीं लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से मेकर्स ने इस फिल्म पर पैसा लगाने से मना कर दिया और बाद में ये फिल्म हमेशा के लिए बंद हो गई.
सुशांत सिंह की डेथ के बाद शेखर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने इस फिल्म के बंद होने की खबर सुशांत को सुनाई थी तो सुशांत काफी देर तक रोते रहे. हालाँकि शेखर कपूर ने बाद में ये भी बताया कि वो ये फिल्म जरूर बनायेंगे और सुशांत को Dedicate करेंगे.
Also Read: Top 10 Tamil Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies
9. Time Machine
1992 में Shekhar Kapur Time Machine नाम से Time-Travel पर बेस्ड एक फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म का कांसेप्ट Hollywood फिल्म Back to the Future से मिलता जुलता बताया जा रहा था. फिल्म में Aamir Khan लीड रोल में नजर आने वाले थे.
जो फिल्म में टाइम मशीन की हेल्प से अपने पेरेंट्स Naseeruddin Shah और Rekha से मिलने के लिए 90s से 60s में जाते हैं. फिल्म के कुछ पार्ट्स की शूटिंग कम्पलीट भी हो गई थी लेकिन फाइनेंसियल रीज़न की वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी और बाद में कभी शुरू नहीं हो पाई.
हालांकि 2008 में शेखर कपूर ने अनाउंसमेंट की थी कि वो इस फिल्म को नई स्टारकास्ट के साथ बनायेंगे लेकिन ये भी पॉसिबल नहीं हो पाया और फिल्म हमेशा के लिए बंद हो गई.
10. Mr. Lele
Karan Johar के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म Mr. Lele के बारे में आप लोग जरूर जानते होंगे. इस फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल की गई थी जिसे Shashank Khaitan डायरेक्ट करने वाले थे. फिल्म में Varun Dhawan के अपोजिट Janhvi Kapoor नजर आने वाली थीं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था लेकिन Covid-19 और डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से वरुण धवन इस फिल्म से बाहर हो गए और फिल्म बंद हो गई.
वैसे तो इन सब के अलावा भी Bollywood के और भी कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो अलग-अलग रीज़न की वजह से रुके हुए हैं या फिर हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. अगर आप चाहेंगे तो हम इस पोस्ट का नेक्स्ट पार्ट भी लेकर आ सकते हैं. अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो इस बारे में कमेंट जरूर करें.
Special Request:
दोस्तों, Bollywood Unreleased Movies की लिस्ट में आपके हिसाब से कौन-कौन सी फ़िल्में जरूर रिलीज़ होनी चाहिए? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.