Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV: टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में जो थियेटर में रहीं फ्लॉप लेकिन टीवी पर रहीं हिट

Top 10 Bollywood Movies That Flops in Theaters But liked a Lot on TV

Flop Bollywood Movies That Succeed on TV: बॉलीवुड में अभी तक ऐसी कई फ़िल्में बन चुकी हैं जो काफी टाइम से ऑडियंस की फेवरेट हैं. टीवी पर जब भी ये फिल्में आती हैं तो लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. आज की इस पोस्ट में हम ऐसी ही टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन बाद में इन फिल्मों को टीवी पर खूब प्यार मिला बल्कि आज भी ये फ़िल्में टीवी पर खूब पसंद की जाती हैं.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV

1. Andaz Apna Apna (1994)

1994 में राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म अंदाज अपना अपना रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान लीड रोल में थे. सभी जानते हैं कि ये फिल्म टीवी पर खूब पसंद की गई. बल्कि आज भी ये फिल्म टीवी पर जब भी आती हैं तो फिल्म को अच्छी खासी TRP मिल जाती है.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV andaz apna apna

हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि उस टाइम पर ऑडियंस ने इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया जिसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई और Flop हो गई. लेकिन जैसे जसी टाइम बीता फिल्म ऑडियंस के बीच पॉपुलर होती चली गई और फिल्म
ने टीवी पर अच्छी खासी TRP बटोरी.

अब इस फिल्म का नाम बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के बीच लिया जाता है. इतना ही नहीं इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया है. वैसे पिछले कई सालों से इस फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग चल रही है लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई है.

You can watch video also about Flop Bollywood Movies That Succeed on TV

2. Sooryavansham (1999)

दोस्तों, लिस्ट में अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम का नाम भी शामिल है. वैसे तो ये फिल्म घर-घर में देखी जा चुकी है और ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. लेकिन अजीब बात ये है कि ये फिल्म सिर्फ टीवी पर ही सक्सेसफुल रही. जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को कामयाबी नही मिल पाई.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV sooryavansham

वैसे ‘सूर्यवंशम’ साल 1997 में रिलीज़ हुई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सूर्यवंसम’ (Sooryavamsam) की ऑफिसियल रीमेक थी और तमिल फिल्म ‘सूर्यवंसम’ के रीमेक सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि और भी कई भाषाओँ में बन चुके हैं जिस पर डिटेल में आर्टिकल लिख चुका हूँ. अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जरूर देखें. इसके अलावा सूर्यवंशम के अननोन फैक्ट्स भी एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. एक बार जरूर चेकआउट करें.

3. Nayak (2001)

दोस्तों, 2001 में रिलीज़ हुई अनिल कपूर की फिल्म नायक भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. टीवी पर ये फिल्म अक्सर देखने को मिल जाती है और लोग इसे देखना भी पसंद करते हैं. वैसे ये भी उन्ही फिल्मों में से एक है जो थियेटरों में ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV nayak

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बेशक कामयाब नही हो पाई लेकिन टीवी पर इसे काफी पसंद किया जाता है. वैसे इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Shankar ने और ये फिल्म शंकर के ही डायरेक्शन में बनी तमिल फिल्म Mudhavlan की रीमेक थी.

4. Khatta Meetha (2010)

दोस्तों, एक टाइम पर बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों का दौर चला था और उसी दौरान रिलीज़ हुई थी फिल्म खट्टा मीठा. फिल्म में Akshay Kumar लीड रोल में थे और इनके अलावा फिल्म में Rajpal Yadav और Johnny Lever जैसे कई सितारे भी नजर आये थे. सभी जानते हैं कि ये फिल्म टीवी पर खूब पसंद की जाती है लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि थियेटरों में ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV khatta meetha

फिल्म का डायरेक्शन किया था Priyadarshan साहब ने और ये फिल्म प्रियदर्शन की ही मलयालम फिल्म Vellanakalude Nadu की ऑफिसियल रीमेक थी. ओरिजिनल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी जबकि खट्टा मीठा थियेटरों में नहीं चल पाई.

5. 13B (2009)

इस लिस्ट में एक नाम Madhavan की फिल्म 13b का भी है. ये एक हॉरर फिल्म थी जिसे तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी में भी एक ही साथ शूट किया गया था. हालांकि इस फिल्म में डरावने चेहरे और भूत-प्रेत की उछल कूद नहीं दिखाई गई लेकिन फिर भी इस फिल्म का नाम बेस्ट हॉरर फिल्मो में लिया जाता है.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV 13b

इन सब के अलावा फिल्म में माधवन को छोड़कर कोई भी बड़ी स्टारकास्ट नहीं थी. इसके अलावा कम प्रमोशन के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई. लेकिन धीरे-धीरे टीवी पर ये फिल्म इतनी पसंद की गई कि ये फिल्म लोगों की फेवरेट बनती चली गई. आज भी ये फिल्म टीवी पर खूब पसंद की जाती है.

6. Kaagaz Ke Phool (1959)

गुरुदत्त साहब की फिल्म कागज़ के फूल का नाम आप सभी ने सुना होगा बल्कि आप में से काफी लोगों ने ये फिल्म देखी भी होगी. बेशक ये फिल्म लाजवाब थी और आज इसका नाम कल्ट फिल्मों के बीच लिया जाता है लेकिन दुःख की बात ये है कि अपने टाइम पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी जोकि बड़े ही हैरानी की बात है. बताया जाता है कि ये फिल्म अपने टाइम से काफी आगे की फिल्म थी जिसे देखने के लिए ऑडियंस पूरी तरह से तैयार नहीं थी.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV kaagaz ke phool

वैसे गुरुदत्त साहब ने ये फिल्म बड़ी शिद्दत के साथ बनाई थी जिस पर उनका पैसा भी लगा था. लेकिन इस फिल्म के फ्लॉप होते ही उन पर ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने फैसला कर लिया कि वो फ्यूचर में कोई फिल्म नहीं बनायेंगे. रिलीज़ के टाइम पर फिल्म को कामयाबी नही मिल पाई लेकिन धीरे-धीरे टीवी के जरिये ये फिल्म लाखों लोगों तक पहुंची और पॉपुलर भी हुई. काश उस टाइम गुरुदत्त जिंदा होते तो उन्हें एहसास होता कि उनकी मेहनत बेकार नहीं गई बल्कि ये फिल्म इतिहास के पन्नों पर अमर हो गई है.

7. Silsila (1981)

यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिलसिला भी उन्ही फिल्मों में से एक रही जिसे थियेटरों में ऑडियंस नहीं मिल पाई. आप में से काफी लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई. फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट Amitabh Bachchan, Sanjeev Kumar, Shashi Kapoor, Rekha और Jaya Bachchan भी इस फिल्म को कामयाब नहीं बना पाए.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV silsila

वैसे मैं भी अभी तक नहीं समझ पा रहा हूँ कि आखिर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल पाई. क्योंकि फिल्म में वो सब कुछ था जो आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. फिर चाहे फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट हो, फिल्म का शानदार म्यूजिक या फिर फिल्म में लव ट्रायंगल वाला प्लाट सभी एकदम कमाल था. लेकिन कुछ चीजें समझ से परे होती हैं. हलांकि धीरे-धीरे टीवी पर ये फिल्म काफी पॉपुलर हुई और बाद में इसे क्लासिक फिल्म का दर्जा भी दिया गया.

8. Dil Se (1998)

दोस्तों, एक फिल्म और है जिसके बारे में जिक्र करना बेहद ही जरूरी है और वो फिल्म है दिल से. ये फिल्म 1998 में आई थी जिसमे Shah Rukh Khan, Manisha Koirala और Preity Zinta मेन रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था Mani Ratnam साहब ने. वैसे तो ये फिल्म वास्तव में मुझे साउथ फिल्म रोजा की याद दिलाती है.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV dil se

शायद इसलिए ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि लोग आतंकवाद और प्रेम की नाजुक कहानी को देखने के लिए तैयार नहीं थे. वैसे देखा जाये तो फिल्म की स्टोरीलाइन, डायरेक्शन और इसका म्यूजिक शानदार था इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ओंधे मुंह गिरी. हालाँकि धीरे-धीरे टीवी के जरिये फिल्म लोगों तक पहुंची और फिल्म ऑडियंस के बीच जगह बनाने में कामयाब रही. आज भी इस फिल्म का नाम शाहरुख़ और मणिरत्नम साहब की बेहतरीन फिल्मो के बीच लिया जाता है. वैसे इस फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर एक आर्टिकल हम पहले ही लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो जरूर देखें.

9. Jaane Bhi Do Yaaro (1983)

1983 में देश ने वर्ल्डकप जीता था लेकिन इस साल एक और बड़ी बात हुई थी क्योंकि इसी साल कॉमेडी फिल्म जाने भी दो यारो भी रिलीज़ हुई थी. Kundan Shah के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आये थे. ये फिल्म भी अपने समय से काफी आगे थी, इसलिए शायद ऑडियंस इसकी कहानी पचा नहीं पाई.

Top 10 Flop Bollywood Movies That Succeed on TV jaane bhi do yaaro

हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब तो नहीं पाई लेकिन कहते हैं ना कि अच्छी और शानदार चीजें कभी बेकार नहीं जाती. कुछ ऐसा ही इस फिल्म के साथ भी हुआ. टाइम बीतता गया और टीवी पर फिल्म इतनी पसंद की गई कि बाद में इसे बॉलीवुड की कल्ट-क्लासिक फिल्मों के बीच जगह दी गई.

10. Rehnaa Hai Terre Dil Mein (2001)

दोस्तों, तमिल एक्टर माधवन ने साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में माधवन के अलावा सैफ अली खान और दिया मिर्जा भी मेन रोल में थे. फिल्म की कहानी, इसका म्यूजिक और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं थी लेकिन फिर भी पता नहीं कहाँ कमी रह गई कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फिल्म इसी साल रिलीज़ हुई माधवन की ही तमिल फिल्म Minnale की ऑफिसियल रीमेक थी और रहना है तेरे दिल में का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Gautham Menon ने ही किया था.

जहां मिन्नाले बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही वहीँ रहना है तेरे दिल में ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही और Flop हो गई. वैसे ओवर द ईयर रहना है तेरे दिल में टीवी पर खूब पसंद की गई और बाद में इसे कल्ट फिल्म का स्टेटस भी दिया गया. इस फिल्म के गाने आज भी खूब पसंद किये जाते हैं.

Special Request:

दोस्तों, आपके हिसाब से Flop Bollywood Movies That Succeed on TV की लिस्ट में से कौन-कौन सी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल होनी चाहिए थी? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment