Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report

टॉप 10 तेलुगु सुपरस्टार और इनकी डेब्यू फिल्में

Telugu Actors and their Debut Movies: दोस्तों, Telugu फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी शुरुआत काफी धमाकेदार थी जबकि कुछ स्टार्स को अपनी डेब्यू फिल्म से ही नाकामयाबी हाथ लगी. खैर, बॉलीवुड स्टार्स की डेब्यू फिल्मों पर हम इससे पहले कई आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आपने अभी तक नहीं देखें हैं तो जरूर देखें. इन आर्टिकल के लिंक्स आपको इसी आर्टिकल में ही मिल जायेंगे.

इसके अलावा आज की इस पोस्ट में हम तेलुगु सिनेमा के टॉप 10 सुपरस्टार और उनकी डेब्यू फिल्मों के बारे में डिटेल में बात करेंगे. तो आइये देखते हैं, इनमे से किसका डेब्यू रहा सबसे धमाकेदार?

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies

1. Nandamuri Balakrishna

दोस्तों, लिस्ट की शुरुआत करते हैं Telugu फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन सुपरस्टार Nandamuri Balakrishna साहब के नाम के साथ. Nandamuri Balakrishna हमेशा ही अपने ताबड़तोड़ एक्शन सीन्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. अपने करियर में ये अभी तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report nandamuri balakrishna
Image Source : sunnxt

खैर, अगर इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Tatamma Kala जो 1974 में रिलीज़ हुई थी. Balakrishna के अलवा इस फिल्म में N. T. Rama Rao सर भी नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन N. T. Rama Rao साहब ने खुद ही किया था.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. जिसकी वजह से ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई. हालांकि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.

You can watch video also about Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies

2. Chiranjeevi

अब बात करेंगे Telugu सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी के बारे में जो अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं. इन्हें तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल और कन्नाडा फिल्मों में भी देखा जा चुका है. शुरुआत में जब हिंदी डब फिल्मों का चलन शुरू हुआ था तो इनकी कई फिल्में ऐसी रहीं जिनकी वजह से तेलुगु फिल्में नार्थ इंडिया में काफी पॉपुलर हुई थीं.

इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो वो थी Pranam Khareedu जो रिलीज़ हुई थी 1978 में. दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चिरंजीवी ने सबसे पहले फिल्म Punadhirallu साइन की थी लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये फिल्म टाइम पर रिलीज़ नहीं हो पाई और बाद में इसे 1979 में रिलीज़ किया गया. इसी के चलते इनकी बाद में साइन की गई फिल्म Pranam Khareedu पहले रिलीज़ हो गई और यही इनकी डेब्यू फिल्म बनी.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report chiranjeevi
Image Source : imdb

Pranam Khareedu की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से ज्यादा अच्छा रिस्पोंस नही मिल पाया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई थी.

इनकी आने वाली फिल्मों में Bhola Shankar शामिल है जो 11 अगस्त 2023 में रिलीज़ होने वाली है. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि ये फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई Ajith Kumar की फिल्म Vedalam की ऑफिसियल रीमेक है.

3. Nagarjuna

दोस्तों, अब बात करेंगे तेलुगु सिनेमा के एक और सुपरस्टार Nagarjuna के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की जिनकी वजह से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का नाम रोशन हुआ. बल्कि चिरंजीवी सर की तरह इनकी भी कई फिल्मों की वजह से नार्थ इंडिया में भी साउथ फिल्में पॉपुलर होने लगी. इतना ही नहीं ये कई बॉलीवुड फिल्में भी कर चुके हैं.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report nagarjuna
Image Source : twitter

नागार्जुन के करियर की डेब्यू फिल्म की बात करें तो 1986 में रिलीज़ हुई फिल्म Vikram से फिल्मों में डेब्यू किया था. हालांकि आपको ये भी बताता चलूं कि विक्रम 1983 में रिलीज़ हुई सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी और Jackie Shroff स्टारिंग Hero की ऑफिसियल रीमेक थी.

विक्रम फिल्म की बात करें तो ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की One of the highest grossing telugu movie of 1986 भी बनी थी.

4. Venkatesh

लिस्ट में अब नाम आता है Venkatesh सर का जिन्होंने अपने करियर में कॉमेडी, रोमांटिक और एक्शन करीब सभी तरह की फिल्में की हैं. इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो इन्होने 1986 में रिलीज़ हुई फिल्म Kaliyuga Pandavulu से अपने करियर की शरूआत की थी. इस फिल्म में इनके साथ Khushbu भी नजर आई थीं और इनके करियर की भी डेब्यू फिल्म थी.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report venkatesh
Image Source : abplive

फिल्म Kaliyuga Pandavulu की बात करें तो ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं वेंकटेश को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Best Male Debut के लिए Nandi Special Jury Award भी दिया गया था.

वेंकटेश की आने वाली फिल्मों में Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan और Saindhav शामिल हैं. ये दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज़ होनी है.

5. Pawan Kalyan

अब बात करेंगे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉवर स्टार Pawan Kalyan के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किये हैं. चिरंजीवी और नागार्जुन की तरह इनकी फैन फॉलोइंग भी नार्थ इंडिया में जबरदस्त है. इनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो इन्होने साल 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म Akkada Ammayi Ikkada Abbayi से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report pawan kalyan
Image Source : chitramala

दोस्तों, साथ में आपको ये भी बता दूं कि पवन कल्याण स्टारिंग ये फिल्म 1988 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म Qayamat Se Qayamat Tak की ऑफिसियल रीमेक थी. फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई थी. लेकिन फिर भी ये फिल्म अपना बजट नकालने में कामयाब रही थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था.

पवन कल्याण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनकी आने वाली फिल्मों में Hari Hara Veera Mallu, Ustaad Bhagat Singh और OG शामिल हैं जो 2023 से लेकर 2024 के बीच रिलीज़ होंगी. इन सब के आलावा एक अनटाइटल फिल्म Sai Dharam Tej के साथ भी बनाई जा रही है.

6. Ravi Teja

दोस्तों, अब बात करेंगे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के Mass Maharaja के नाम से मशहूर Ravi Teja के बारे में. रवि तेजा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं और कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किये हैं. लेकिन इनके करियर की शरूआत काफी फीकी रही थी. क्योंकि शरूआत में इन्हें फुल लेंथ वाले रोल नहीं मिल पाए जिसकी वजह से इन्हें कई फिल्मों में छोटे-छोटे कैमियो और सपोर्टिंग रोल्स करने पड़े. इसी बीच ये कई बार हिंदी और कन्नाडा फिल्मों में भी नजर आये और कई फिल्मों में इन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया गया.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report ravi teja
Image Source : wirally

रवि तेजा की फुल लेंथ वाले रोल की पहली फिल्म की बात करें तो वो थी Sindhooram जोकि 1997 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की One of the highest grossing telugu movie of 1997 भी बनी थी. साथ ही इस फिल्म को उस साल National Award भी दिया गया था.

रवि तेजा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनकी आने वाली फिल्मों में Ravanasura और Tiger Nageswara Rao शामिल हैं और दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज़ होनी हैं.

7. Mahesh Babu

Telugu Actors and their Debut Movies की लिस्ट में अब नाम आता है तेलुगु प्रिंस Mahesh Babu का जिनकी फैन फॉलोइंग साउथ के अलावा नार्थ इंडिया और विदेशो में भी काफी है. अपने करियर में महेश बाबु ने ऐसी फिल्में की हैं जिन्होंने तेलुगु सिनेमा में कई रिकार्ड्स कायम किये हैं. वैसे तो महेश बाबु ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया था लेकिन as a young actor इन्होने 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म Raja Kumarudu से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report mahesh babu
Image Source : bollywoodhungama

फिल्म Raja Kumarudu की बात करें तो इसमें महेश बाबु के साथ बॉलीवुड से Preity Zinta बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने टॉप 10 तेलुगु फिल्मों में भी शामिल हुई थी.

महेश बाबु को आखिरी बार पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म Sarkaru Vaari Paata में देखा गया था. इनकी आने वाली फिल्मों में Trivikram Srinivas के डायरेक्शन में बन रही एक अनटाइटल फिल्म है जो 13 जनवरी 2024 में रिलीज़ होगी. इसका फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है.

8. Junior NTR

बात करें Junior NTR की तो इनकी डेब्यू फिल्म थी Ninnu Choodalani जोकि रिलीज हुई थी 2001 में. फिल्म में इनके साथ Raveena Rajput बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं और जूनियर एनटीआर की तरह ये इनके करियर की भी पहली फिल्म थी.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report junior nr
Image Source : tvguide

इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और बुरी तरह Flop साबित हुई.

जूनियर एनटीआर को आखिरी बार एस एस राजामौली की फिल्म RRR में देखा गया था. इसके अलावा इनकी आने वाली फिल्मों में डायरेक्टर कोराताला सिवा के डायरेक्शन में बन रही एक अनटाइटल फिल्म है जिसमे इनके साथ बॉलीवुड से जाह्नवी कपूर नजर आयेंगी. इसके अलावा एक NTR31 भी है जिसे KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील बना रहे हैं. ये दोनों फिल्में 2024-2025 के बीच रिलीज़ की जाएँगी.

9. Prabhas

लिस्ट में अब बात करेंगे प्रभास के बारे में जो एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली के बाद ग्लोबल स्टार बन गए. अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में करने वाले प्रभास के करियर की शुरुआत हुई थी फिल्म Eeswar से. Eeswar साल 2002 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म में प्रभास के अलावा Sridevi Vijaykumar, Brahmanandam और Revathi जैसे कई सितारे नजर आये थे.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report prabhas
Image Source : indiatimes

Eeswar फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ अपना बजट निकालने में ही कामयाब हो पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था.

प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनमे Salaar, Adipurush, Project K और Spirit शामिल हैं जो 2023 और 2024 के बीच रिलीज़ की जाएँगी. इनके अलावा डायरेक्टर प्रोड्यूसर मारुती के साथ भी इनकी एक अनटाइटल फिल्म है जोकि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी और ये फिल्म 2024 में रिलीज़ होगी.

10. Allu Arjun

लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है Telugu फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉन और स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन का जिनकी स्क्रिप्ट सिलेक्शन शुरुआत से ही एकदम कमाल की रही है. अल्लू अर्जुन अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं. इसके अलावा इनके करियर की शुरुआत भी काफी धमाकेदार रही थी. हालांकि महेश बाबु की तरह इन्होने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही की थी.

अगर इनके करियर की पहली फुल लेंथ वाले रोल की बात करें तो इन्होने साल 2003 में रिलीज़ हुई Gangotri से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म को अल्लू अर्जुन के फादर अल्लू अरविन्द ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में इनके साथ Aditi Agarwal बतौर लीड एक्ट्रेस देखी गई थीं. इस फिल्म को हिंदी लैंग्वेज में गंगोत्री नाम से ही डब भी किया जा चुका है.

Top 10 Telugu Actors and their Debut Movies with Box Office Report allu arjun
Image Source : imdb

गंगोत्री फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें उस साल Best Male Debut के लिए कई अवॉर्ड भी दिए गए थे.

अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्मों में पुष्पा 2 शामिल है जो अगले साल यानी कि 2024 में रिलीज़ की जाएगी. इसके अलावा इनकी अपकमिंग फिल्मो में एक अनटाइटल फिल्म है जिसे संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज़ होगी.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट एक्टर कौन है? साथ ही Telugu Actors and their Debut Movies की लिस्ट में आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment