Thalapathy Vijay Highest Grossing Movies: Tamil फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय की मच अवेटेड फिल्म ‘Leo’ थियेटरों में रिलीज़ हो चुकी है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ठीक ठाक कमाई कर रही है. खैर देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है?
खैर, विजय की कई ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. आज की इस पोस्ट में हम विजय के करियर की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
You can watch video also about Thalapathy Vijay Highest Grossing Movies
Top 10 Thalapathy Vijay Highest Grossing Movies of All Time
10. Bairavaa (2017)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Bairavaa जोकि रिलीज़ हुई थी 2017 में और इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Bharathan ने. इस फिल्म में Vijay के साथ Keerthy Suresh बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था. ये फिल्म Bhairava नाम से हिंदी में भी डब हो चुकी है और हिंदी लैंग्वेज में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
9. Kaththi (2014)
विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 9वीं फिल्म है Kaththi जोकि रिलीज़ हुई थी 2014 में और इस फिल्म का डायरेक्शन किया था A. R. Murugadoss ने. इस फिल्म में Vijay ने डबल रोल प्ले किया था और फिल्म में इनके साथ Samantha बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था. ये फिल्म Khakhi Aur Khiladi नाम से हिंदी में भी डब हो चुकी है और हिंदी लैंग्वेज में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.
इन सब के अलावा Khaidi No. 150 नाम से इसका रीमेक तेलुगु लैंग्वेज में बनाया जा चुका है और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. इसके अलावा Akshay Kumar को लेकर Ikka नाम से इसका रीमेक बनाने की प्लानिंग बॉलीवुड में भी चल रही है.
8. Thuppakki (2012)
8th पोजीशन पर है फिल्म Thuppakki. इस फिल्म में Vijay के साथ Kajal Aggarwal भी नजर आई थीं. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म का डायरेक्शन भी AR Murugadoss ने ही किया था. ये फिल्म भी हिंदी लैंग्वेज में डब हुई थी. हिंदी वर्जन में ये फिल्म Indian Soldier Never On Holiday नाम से अवेलेबल है.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 127 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई रीमेक बनाए जा चुके हैं जिनमे से एक रीमेक Bollywood में Holiday: A Soldier Is Never Off Duty नाम से बनाया गया. इस फिल्म में Akshay Kumar लीड रोल में थे. वैसे Vijay की फिल्म Thuppakki पर भी मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें.
7. Theri (2016)
7th पोजीशन पर है Theri जिसे हिंदी में भी थेरी टाइटल के साथ ही डब किया गया था. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2016 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Atlee ने किया था. फिल्म में विजय के अलावा Samantha और Amy Jackson जैसे कई सितारे नजर आये थे.
फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 150 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. दोस्तों, इस फिल्म के Unknown Facts पर भी डिटेल में एक आर्टिकल मिल जायेगा, अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.
6. Beast (2022)
Vijay Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Beast जोकि रिलीज़ हुई थी 2022 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Nelson Dilipkumar ने किया था. फिल्म में विजय के अलावा Pooja Hegde भी थीं. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई.
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी में इसे Raw टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था. हिंदी ऑडियंस की तरफ से फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया.
5. Master (2021)
अगली फिल्म है Master जोकि हिंदी में Vijay The Maser नाम से डब भी हुई थी. ये फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में विजय के अलावा Vijay Sethupathi भी नजर आये थे. विजय सेतुपथी ने फिल्म में विलेन का रोल प्ले किया था. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन Lokesh Kanagaraj ने किया था.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही. इतना ही नहीं ये फिल्म 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Tamil फिल्म भी बनी थी. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल बिज़नेस हुआ था 243 करोड़ रूपये.
वैसे इस फिल्म के Unknown Facts पर भी मैं डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप चाहें तो हमारी वेबसाइट में जाकर चेकआउट कर सकते हैं.
4. Sarkar (2018)
Vijay Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Sarkar जोकि 2018 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था A. R. Murugadoss ने और फिल्म में विजय के अलावा Keerthy Suresh बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही.
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 253 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. दोस्तों, इस फिल्म के हिंदी डबिंग के राइट्स काफी टाइम पहले बड़े अमाउंट में बेचे गए थे लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये फिल्म अभी तक हिंदी वर्जन में अवेलेबल नही हो पाई है. वैसे इस फिल्म के Unknown Facts पर भी मैं एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.
3. Mersal (2017)
अब बात करेंगे फिल्म Mersal के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2017 में. फिल्म का डायरेक्शन Atlee ने किया था. फिल्म में विजय ट्रिपल रोल प्ले क्या था. इनके अलावा फिल्म में Nithya Menen, Kajal Aggarwal और Samantha भी नजर आई थीं. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था जिसके बाद फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 260 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इसे Superhit डिक्लेअर किया गया था.
Mersal टाइटल के साथ इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी वर्जन में भी फिल्म को काफी पसंद किया गया. वैसे Mersal Interesting Facts पर भी एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. अगर आप चाहें तो चेकआउट कर सकते हैं.
2. Bigil (2019)
Vijay के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है बिगिल जोकि 2019 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन भी Atlee ने ही किया था और फिल्म में Vijay ने डबल रोल निभाया था. विजय के अलावा फिल्म में Nayanthara और Jackie Shroff भी नजर आये थे.
दोस्तों, बिगिल विजय के करियर की सबसे बड़ी रिलीज़ थी क्योंकि इसे दुनियाभर में 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस ने फिल्म को खूब प्यार दिया. हालांकि हिंदी लैंग्वेज में ये फिल्म काफी टाइम बाद आई थी लेकिन तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की.
Bigil के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बता करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 304 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. हालांकि फिल्म का बजट काफी हाई था लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. तमिल लैंग्वेज में फिल्म Superhit रही जबकि तेलुगु लैंग्वेज में इसे Hit डिक्लेअर किया गया था.
वैसे इस फिल्म के Unknown Facts पर भी मैं एक डिटेल में आर्टिकल लिख चुका हूँ, अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.
1. Varisu (2023)
Vijay Highest Grossing Movies की लिस्ट में पहले नंबर पर है फिल्म वरिसु जोकि रिलीज़ हुई थी 2023 में और फिल्म का डायरेक्शन किया था Vamshi Paidipally ने. वरिसु तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी में भी डब की गई थी. लेकिन चिरंजीवी स्टारिंग Waltair Veerayya, नंद्मुरी बालाकृष्णा की फिल्म Veera Simha Reddy और Ajith Kumar स्टारिंग Thunivu भी इसी वीक रिलीज़ की गई थीं.
इन सभी फिल्मों एक साथ रिलीज़ होने की वजह से वरिसु का रास्ता इतना आसान तो नहीं था लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही. बात करें वरिसु फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 310 करोड़ रूपये हुआ था.
Special Request:
दोस्तों, Vijay Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, fantastic blog format! How long have you ever been running a blog for?
you make blogging look easy. The whole glance of your website is great, let alone the content!
You can see similar here sklep internetowy