2022 Rewind: Top Best Indian Movies of 2022 | Bollywood vs South
Best Indian Movies of 2022: दोस्तों, साल 2022 में ऐसी कई फ़िल्में रिलीज़ हुई जिनसे ऑडियंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन इनमे से कुछ ही फ़िल्में सक्सेसफुल रही बल्कि कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. 2022 में कई बड़ी बजट की फिल्मों ने निराश किया तो वहीं कुछ फिल्मों ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती फिल्म The Kashmir Files से लेकर महिला प्रधान फिल्म Gangubai Kathiawadi ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की.
हालांकि Bollywood से ज्यादा इस साल South Indian फिल्में ज्यादा पसंद की गईं. RRR, KGF 2 और Kantara जैसी फिल्मों ने तो मेकर्स के लिए पैसों की बरसात ही कर डाली. चलिए 2022 में रिलीज़ हुई Top Best Indian Movies of 2022 के बारे में बात करते हैं. इस पोस्ट में हम फिल्म इंडस्ट्री वाइज अलग-अलग बेस्ट फिल्मों के बारे में बात करेंगे. तो आइये देखते हैं बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्मों ने बाजी मारी?
Top Best Indian Movies of 2022 : देखिये वीडियो :
1. Best Bollywood Movies of 2022 – Highest Grossing Bollywood Movies of 2022
सबसे पहले बात करेंगे 2022 में रिलीज़ हुई Bollywood की टॉप फिल्मों के बारे में. वैसे तो इस साल कई बड़ी-बड़ी Bollywood फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इन फिल्मों में Laal Singh Chaddha, Ram Setu, Vikram Vedha, Radhe Shyam, Bachchhan Paandey, Jugjugg Jeeyo, Thank God और Samrat Prithviraj जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. इन सभी फिल्मों ने ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया जिसका रिजल्ट ये निकला कि ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं.
i) Brahmāstra: Part One – Shiva
इन फिल्मों के अलावा अगर बात करें की इस साल की Highest Grossing फिल्मों के बारे में तो पहले नंबर पर है Brahmāstra. Dharma Productions के अंडर बनाई गई ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. लेकिन फिल्म का बजट काफी हाई था, इसलिए फिल्म को ज्यादा प्रॉफिट नहीं हो पाया. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए थे 431 करोड़ रूपये.
ii) The Kashmir Files
दोस्तों, Best Indian Movies of 2022 की लिस्ट में Bollywood की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है The Kashmir Files. Vivek Agnihotri के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ रूपये भी ज्यादा का बिज़नस किया था.
iii) Drishyam 2
Highest Grossing Bollywood Movies of 2022 में 3rd Highest Grossing Bollywood Film है Drishyam 2 जिसमे लीड रोल में नजर आये थे Ajay Devgan. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 336 करोड़ रूपये का बिज़नस कर चुकी है जबकि कई थियेटरों में ये फिल्म अभी भी चल रही है. इसलिए इसका फाइनल कलेक्शन आना अभी बाकी है.
iv) Bhool Bhulaiyaa 2
दोस्तों, 2022 में Horror-Comedy फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 भी रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और खासकर फिल्म का क्लाइमैक्स सबसे ज्यादा पसंद किया गया. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 266 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. Bollywood की Highest Grossing फिल्मों में Bhool Bhulaiyaa 2 चौथे नंबर पर है.
v) Gangubai Kathiawadi
लिस्ट में पांचवें नंबर पर है Gangubai Kathiawadi जिसमे लीड रोल में नजर आई थीं Alia Bhatt और फिल्म को डायरेक्ट किया था Sanjay Leela Bhansali ने. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 210 करोड़.
2. Best Telugu Movies of 2022 – Highest Grossing Telugu Movies of 2022
i) RRR
अब बात करेंगे 2022 में रिलीज़ हुई Top Telugu फिल्मों के बारे में. तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में पहले नंबर पर है RRR. S.S. Rajamouli के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में Ram Charan और Junior NTR लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म को सभी जगह से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था.
(ii) Sarkaru Vaari Paata
कमाई के मामले में 2nd Highest Grossing Telugu Movie है Sarkaru Vaari Paata. Mahesh Babu स्टारिंग Sarkaru Vaari Paata से ऑडियंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म ने फैन्स को पूरी तरह निराश कर दिया. हालांकि महेश बाबू के स्टारडम के चलते फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रही और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया.
iii) Bheemla Nayak
तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है Bheemla Nayak. फिल्म में लीड रोल में नजर आये थे Pawan Kalyan. फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 160 करोड़ रूपये के आस पास का कारोबार किया था.

iv) F3: Fun and Frustration
लिस्ट में चौथे नंबर पर है F3: Fun and Frustration जोकि F2 सीरीज की दूसरी फिल्म थी. फिल्म में लीड रोल में नजर आये थे Venkatesh और Varun Tej. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 134 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
v) Karthikeya 2
तेलुगु फिल्मों में 5वें नंबर पर है Karthikeya 2 जिसमे लीड रोल में नजर आये थे Nikhil Siddhartha. ये फिल्म हिंदी में भी डब हुई. Telugu लैंग्वेज के साथ-साथ इस फिल्म ने Hindi वर्जन में भी शानदार कमाई की थी. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का बिज़नस 121 करोड़ रूपये के आस पास था जबकि फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रूपये था.
3. Best Tamil Movies of 2022 – Highest Grossing Tamil Movies of 2022
i) Ponniyin Selvan: I
Top Best Indian Movies of 2022 की लिस्ट में अब नंबर आता है Tamil फिल्मों का. पहले नंबर पर है Ponniyin Selvan: I. Mani Ratnam की Action-Epic सीरीज Ponniyin Selvan का पहला पार्ट ऑडियंस को काफी पसंद आया. Vikram, Jayam Ravi और Karthi स्टारिंग इस फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपए के आस पास का बिज़नेस कर लिया है.
ii) Vikram
Lokesh Kanagaraj के डायरेक्शन में बनी Action-Thriller फिल्म Vikram आप सभी ने जरूर देखी होगी. क्योंकि ये फिल्म भी Hindi में रिलीज़ की जा चुकी है. Kamal Haasan स्टारिंग इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म का भी कुल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 500 करोड़ रूपये के आस पास हो चुका है. क्योंकि इसके फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं.
iii) Beast
तीसरे नंबर पर है Beast जिसमे लीड रोल में नजर आये थे Vijay और इन्हें फिल्म में एक Row Agent के रोल में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 250 करोड़ के आस पास का कारोबार किया था.



iv) Valimai
Ajith Kumar स्टारिंग Valimai भी इसी साल रिलीज़ हुई थी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. इस फिल्म का भी फाइनल कलेक्शन आना भी बाकी है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म भी 250 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है. वलिमै तमिल फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
v) Etharkkum Thunindhavan
2022 की Tamil Highest Grossing फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है Suriya स्टारिंग Etharkkum Thunindhavan. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 200 करोड़ जबकि फिल्म का कुल बजट 75 करोड़ रूपये के आस पास था. ये फिल्म तमिल के अलावा इंडिया की कई भाषाओँ में रिलीज़ हो चुकी है.
4. Best Kannada Movies of 2022 – Highest Grossing Kannada Movies of 2022
i) K.G.F: Chapter 2
अब बात करेंगे 2022 में रिलीज़ हुई Top Kannada फिल्मों के बारे में. Kannada सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में पहले नंबर पर है K.G.F: Chapter 2. Yash स्टारिंग KGF 2 को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. फिल्म को इंडिया के अलवा विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था.
(ii) Kantara
कमाई के मामले में 2nd Highest Grossing Kannada Movie है Kantara. एक्टर-डायरेक्टर Rishabh Shetty की फिल्म Kantara ने तो इस साल धूम ही मचाकर रख दी. 16 करोड़ के मामूली बजट से बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया था.
iii) Vikrant Rona
2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Kannada फिल्म है Vikrant Rona. फिल्म में लीड रोल में नजर आये थे Sudeep. फिल्म की क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 200 करोड़ रूपये के आस पास का कारोबार कर लिया था.



iv) James
लिस्ट में चौथे नंबर पर है James जिसमे लीड रोल में नजर आये थे Puneeth Rajkumar. दोस्तों, आप सभी जानते होंगे कि 29 अक्टूबर 2021 को Puneeth Rajkumar की अचानक डेथ हो गई थी और James उसके बाद इनकी पहली फिल्म थी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 151 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
v) 777 Charlie
Kannada फिल्मों में 5वें नंबर पर है 777 Charlie जिसमे लीड रोल में नजर आये थे Rakshit Shetty. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. Kannada लैंग्वेज के साथ-साथ इस फिल्म ने Hindi वर्जन में भी काफी अच्छी कमाई की थी. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का बिज़नस 105 करोड़ रूपये के आस पास था जबकि फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रूपये के आस पास था.
5. Best Malayalam Movies of 2022 – Highest Grossing Malayalam Movies of 2022
i) Bheeshma Parvam
Top Best Indian Movies of 2022 की लिस्ट की Kannada फिल्मों के बाद अब नंबर आता है Malayalam फिल्मों का. पहले नंबर पर है Bheeshma Parvam. Mammootty स्टारिंग इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने उस टाइम कई सारे रिकॉर्ड बनाए थे. फिल्म ने दुनिया भर में 115 करोड़ रुपए के आस पास का बिज़नेस किया था.



ii) Thallumaala
Tovino Thomas स्टारिंग एक्शन फिल्म Thallumaala 2022 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Malayalam फिल्म थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 71 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था.
iii) Hridayam
तीसरे नंबर पर है Romantic-Drama फिल्म Hridayam जिसमे लीड रोल में नजर आये थे Mohanlal सर के बेटे Pranav Mohanlal. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 69 करोड़ के आस पास का कारोबार किया था.
iv) Jana Gana Mana
Prithviraj Sukumaran स्टारिंग Jana Gana Mana भी इसी साल रिलीज़ हुई थी. ये एक Legal-Thriller फिल्म थी जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 55 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. Jana Gana Mana मलयालम फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
v) Kaduva
2022 की Malayalam Highest Grossing फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है Prithviraj Sukumaran स्टारिंग Kaduva. इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
दोस्तों, Top Best Indian Movies of 2022 की इस लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.