UI The Movie Review: Budget, Star Cast, Storyline, Plot & much more
UI Movie Review in Hindi: आज सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें से एक बॉलीवुड फिल्म वनवास है. दूसरी हॉलीवुड की एनिमेशन फिल्म मुफासा द लायन किंग और तीसरी कन्नाडा सुपरस्टार उपेंद्र की फिल्म यूआई (UI The Moive) है. इतनी सारी फिल्में रिलीज़ होने के अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है और काफी अच्छी कमाई भी कर रही है.
हालांकि यूआई से सभी को काफी उम्मीदें हैं और वैसे भी ये कन्नाडा भाषा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलायलम लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई है. खैर बाकी फिल्मों के बीच यूआई कैसा प्रदर्शन करती है ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन इससे पहले जान लेते हैं आखिर कैसी है फिल्म यूआई?
View this post on Instagram
UI Movie Storyline in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें यूआई, उपेंद्र का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिस पर पिछले 2 सालों से काम चल रहा था. डायरेक्टर के तौर पर उपेंद्र ने कई सालों बाद कमबैक किया है. इससे पहले इन्होंने साल 2015 में उपपी 2 का डायरेक्शन किया था. बात करें फिल्म यूआई की तो इस फिल्म में साल 2040 के आसपास की कहानी दिखाई गई है जहां पर सब कुछ बर्बाद हो चुका है और चारों तरफ हाहाकार मची हुई है.
इसी के साथ फिल्म में ग्लोबल वार्मिंग, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के गलत प्रभाव के बारे में भी बताया गया है. साथ ही पुरानी भविष्यवाणी के हिसाब से कल्कि अवतार की तरह फिल्म UI में भी एक खास कैरेक्टर देखने को मिलता है जिसे देखकर आपको काफी मजा आने वाला है.
Vanvaas Movie Review in Hindi: बेहतरीन फिल्म लेकिन इन 3 बड़ी फिल्मों के बीच टिक पाना मुश्किल
UI Movie Review in Hindi
यूआई के लिए उपेंद्र रहे ऑलराउंडर
आपकी जानकारी के लिए बताते हैं की फिल्म का डायरेक्शन उपेंद्र ने ही किया है. साथ ही फिल्म की कहानी, इसका स्क्रीन प्ले और उसकी स्टोरी भी उपेंद्र ने ही लिखी है. उपेंद्र के अलावा फिल्म में और भी कई सितारे नजर आए हैं जिनमें रेशमा, सनी लियोन, साधु कोकिला, जीसू सेनगुप्ता और मुरली शर्मा जैसे कई स्टार्स नजर आए हैं.
View this post on Instagram
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
फिल्म में सभी सितारों ने अपने अपनी जगह बेहतर काम किया है लेकिन उपेंद्र वाला कैरेक्टर काफी इंटरेस्टिंग है और एंटरटेनिंग भी है. वैसे तो फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इसकी कहानी का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल काम था और फिल्म देखने के बाद भी आप में से काफी लोग इसकी कहानी को ठीक से समझ नहीं पाएंगे और इसके बारे में मेकर्स पहले ही बता चुके हैं कि इस फिल्म को सिर्फ बुद्धिमान लोग देखने जाएँ.
तो कहने का मतलब ये है कि हॉलीवुड के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलेन की फिल्मों की तरह इस फिल्म की कहानी को समझने के लिए भी आपको भरपूर दिमाग लगाना पड़ेगा. इसलिए जो लोग इसे नहीं समझ पाएंगे उनके लिए तो थिएटर जाना है बेकार है.
Mufasa The Lion King Movie Review in Hindi: हिंदी डबिंग शानदार लेकिन कहानी में दम नहीं
यूई फिल्म के प्लस पॉइंट्स
उपेंद्र स्टारिंग यूआई फिल्म के कुछ प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो उपेंद्र की एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग काफी उम्दा है. सिनेमेटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और VFX काफी बेहतरीन है. साथ ही इस फिल्म की कहानी और इसका मेन मुद्दा आपको सोचने पर मजबूर कर देगा.
View this post on Instagram
यूई फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स
UI The Movie के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है इसकी जटिल स्टोरीलाइन. जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि इस फिल्म की कहानी को समाझने के लिए आपको काफी दिमाग लगाना पड़ेगा. इसलिए जिन लोगों साइंस फिक्शन या हॉलीवुड फ़िल्में पसंद नहीं हैं उन्हें ये फिल्म निराश कर सकती है. साथ ही फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी एंटरटेनिंग है और जल्दी ख़त्म हो जाता है लेकिन सेकंड हाफ काफी स्लो है.
UI Movie Budget
यूआई फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का कुल बजट लगभग 100 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. इसलिए फिल्म को अगर ब्लॉकबस्टर होना है तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का नेट कलेक्शन करना होगा.
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आप उपेंद्र के डाई हार्ट फैन हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है. टॉपिक अच्छा है और इसके लिए उपेंद्र को एक सैल्यूट तो बनता है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से यूआई (UI The Movie) को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने उपेंद्र की फिल्म यूआई (UI) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.