वरुण धवन की 10 सबसे बड़ी फिल्में
Varun Dhawan Top 10 Highest Grossing Movies: वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म इस सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और ऑडियंस को पसंद भी आ रही है. खैर, देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. वैसे इन दिनों थियेटरों में हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 भी चल रही है. इसलिए बेबी जॉन की कमाई पर थोड़ा असर तो जरूर देखने को मिल सकता है.
खैर, वरुण धवन ने अभी तक अपने करियर में कई ऐसी फ़िल्में की हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है. आज की इस पोस्ट में हम वरुण धवन की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना बिज़नेस किया?
You can watch video also
Varun Dhawan Top 10 Highest Grossing Movies of All Time
Student of The Year (2012)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. वरुण धवन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म से ही वरुण ने बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी फिल्म से वरुण के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Baby John Movie Review in Hindi: विजय की थेरी देखी है तो मत देखना, वरना बहुत पछताओगे
Humpty Sharma Ki Dulhania (2014)
9th पोजीशन पर है फिल्म Humpty Sharma Ki Dulhania. इस फिल्म में Varun Dhawan के अलावा आलिया भट्ट और सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आये थे. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2014 में जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी.
Dishoom (2016)
Varun Dhawan Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Dishoom जोकि वरुण धवन की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2016 में और इस फिल्म में इनके साथ जॉन अब्राहम को भी देखा गया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.
बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 120 करोड़ रूपये हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को एवरेज डिक्लेअर किया गया था.
Sui Dhaaga – Made In India (2018)
7th पोजीशन पर है फिल्म Sui Dhaaga. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2018 में और इस फिल्म में Varun Dhawan के अलावा अनुष्का शर्मा भी थीं. क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और ऑडियंस को भी ये फिल्म खूब पसंद आई. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 125 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Semi-Hit रही थी.
Jugjugg Jeeyo (2022)
Varun Dhawan Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Jugjugg Jeeyo जोकि 2022 में आई थी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमे अनिल कपूर, कियारा आडवानी और नीतू कपूर भी थीं. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से ठीक ठाक रिस्पोंस मिला. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Average रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Kalank (2019)
5th पोजीशन पर है Kalank जोकि 2019 में रिलीज़ हुई थी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमे संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मेन किरदारों में थे. इतनी बड़ी स्टार कास्ट और बड़े बजट के साथ भी फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.
फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 146 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई.
ABCD – Any Body Can Dance – 2 (2015)
Varun Dhawan Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म ABCD 2 जोकि 2015 में आई थी. फिल्म में Varun Dhawan के अलावा श्रद्धा कपूर भी थीं. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म Superhi रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 167 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
Badrinath Ki Dulhania (2017)
अब बात करेंगे फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2017 में. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट भी थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था.
Judwaa 2 (2017)
दोस्तों, Varun Dhawan के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Judwaa 2 जोकि 2017 में रिलीज़ हुई थी. Judwaa 2 सलमान खान स्टारिंग जुड़वा का Reboot वर्जन था. वरुण धवन ने इस फिल्म में डबल रोल प्ले किया था. साथ ही सलमान खान ने भी इस फिल्म में एक छोटा सा कैमियो किया था.
ओरिजिनल जुड़वा की तरह ये फिल्म भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 227 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं जुड़वा 2 साल 2017 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Dilwale (2015)
दोस्तों, 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म दिवाले, Varun Dhawan के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ शाहरुख खान, काजोल और कृति सेनन मेन रोल में थे. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर दिलवाले का क्लैश रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी के साथ हुआ था. इसके बावजूद दिवाले ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही.
दिलवाले फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 376 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Semi-Hit डिक्लेअर किया गया था. इन सब के अलावा दिलवाले साल 2015 में रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
खैर, ये तो थीं वरुण धवन की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में. अब देखना है कि इनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है?
Special Request:
दोस्तों, Varun Dhawan Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आपके हिसाब से ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? आप चाहें तो इस पर भी अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.