Vash Level 2 on Netflix: फाइनली नेटफ्लिक्स पर इस दिन से देख सकेंगे गुजराती फिल्म वश ‘2’

Vash Level 2 on Netflix: अगर आपको हॉरर-थ्रिलर फ़िल्में देखना पसंद हैं तो इसी साल रिलीज हुई वश लेवल 2 आपको जरूर देखनी चाहिए. वैसे तो ये फिल्म 27 अगस्त, 2025 को गुजराती लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी में रिलीज की गई थी. लेकिन जो लोग इस फिल्म को थियेटर में नहीं देख पाए उनके लिए अच्छी खबर है कि ये फिल्म जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है.

Vash Level 2 on Netflix

दरसल काफी टाइम पहले ये खुलासा हो चुका था कि वश 2 ओटीटी प्लेटफ्रॉम नेटफ्लिक्स पर आएगी. लेकिन अब से पहले इसकी डेट का खुलासा नहीं किया गया था. अब फाइनली नेटफ्लिक्स की तरफ से डेट का खुलासा कर दिया गया है. जी हाँ, गुजराती फिल्म वश लेवल 2 का ओटीटी प्रीमियर 22 अक्टूबर 2025 को होगा और इसे गुजराती भाषा के साथ आप हिंदी में भी देख सकते हैं. इसका खुलासा खुद नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

Shaitaan 2: इस तुर्की फिल्म की रीमेक होगी शैतान 2, कॉप यूनिवर्स की तरह अजय देवगन बनायेंगे हॉरर यूनिवर्स

वश लेवल 2 के बारे में

गुजराती फिल्म वश 2 के बारे में बात करें तो फिल्म में जानकी बोडीवाला, हितू कनोडिया, मोनल गज्जर और हितेन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आये हैं. फिल्म को क्रिटिक और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. अब देखना होगा कि ये फिल्म ओटीटी पर क्या गुल खिलाती है?

Special Request

दोस्तों, अगर आपने वश लेवल 2 देखी है तो बताइए आपको वश और वश 2 में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment