SHOCKING: Vijay Antony Daughter Dies by Suicide at 16
Vijay Antony Daughter Dies by Suicide at 16: दोस्तों, बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर, डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी की बेटी ने आत्महत्या कर ली है. बता दें, विजय एंटनी की बेटी का नाम मीरा था. मीरा चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा पिछले काफी दिनों से स्ट्रेस में थीं, इसी के कारण से उन्होंने मंगलवार को चेन्नई में अपने घर पर ही फांसी लगा ली. इसी दौरान मीरा को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मीरा महज 16 साल की थी और मंगलवार की सुबह वो अपने घर में करीब 3 बजे मृत पाई गईं थी. तभी घरवालों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि डॉक्टर्स ने तुरंत जवाब दे दिया और उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि मीरा पिछले कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार थीं.
मीरा की मौत के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जाँच में जुटी है. बेटी मीरा की मौत से विजय एंटोनी और उनके पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. भगवान विजय और उनके परिवार को ऐसी दुःख की घड़ी में हिम्मत दे और मीरा की आत्मा को शांति प्रदान करे.
वैसे विजय एंटनी के बारे में बात करें तो ये एक शानदार एक्टर के अलावा एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर भी हैं. विजय पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इन्होने डायरेक्शन का भी काम किया और उन्हें उनके काम के लिए काफी सराहना भी मिल चुकी है.
विजय एंटोनी के परिवार के बारे में बात करें तो इनकी पत्नी का नाम फातिमा विजय एंटनी है, जो उनके प्रोडक्शन हाउस का काम संभालती हैं. मीरा के अलावा विजय की एक और बेटी है जिसका न आम लारा है. विजय की पिछली फिल्म Pichaikkaran 2 ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इनकी आने वाली फिल्मों में एक फिल्म ‘रथम’ है जो लास्ट स्टेज पर है और जल्दी ही ये थियेटरों में देखने को मिलेगी.