पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर था तो जरूरी नहीं कि इसका सीक्वल भी अच्छा हो
Pichaikkaran 2 Movie Review In Hindi: दोस्तों, हाल ही में तमिल फिल्मों के जाने माने स्टार Vijay Antony की फिल्म Pichaikkaran 2 रिलीज़ हुई है. फिल्म रिलीज़ होते ही इसके सोशल मीडिया पर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. मैक्सिमम क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले हैं जोकि फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत नहीं है. हालांकि ये फिल्म तमिल के साथ-साथ तेलगु लैंग्वेज में Bichagadu 2 नाम से डब भी की गई है.
हालांकि पिछले कई सालों से नार्थ इंडिया में भी साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला काफी अच्छा रहा है. हाल ही में तमिल फिल्म Pichaikkaran 2 से पहले भी कई साउथ इंडियन फिल्में रिलीज़ हुई हैं जो ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं. इन फिल्मों में Vaathi, Dasara और Ravanasura जैसी कई फिल्में शामिल हैं.खैर अब देखते हैं कि विजय अंटोनी स्टारिंग Pichaikkaran 2 बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है?
2016 में रिलीज़ हुई फिल्म Pichaikkaran का है सीक्वल
आप में से काफी लोगों ने साल 2016 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Pichaikkaran जरूर देखी होगी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी. आपको बता दें, ये फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु में भी डब हुई ही थी और इसे वहां पर Bichagadu टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था.
अब इस फिल्म का सीक्वल Pichaikkaran 2 रिलीज़ किया गया है जिसका ऑडियंस को काफी समय से इंतजार था. क्योंकि इसका पहला पार्ट काफी सक्सेसफुल हुआ था इसलिए इस फिल्म से भी ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है.
Read Also : हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं विजय की ये पॉपुलर फिल्में
Pichaikkaran 2 Movie Storyline
फिल्म में विजय ने डबल रोल प्ले किया है जिसमे एक रोल में वो विजय गुरुमूर्ति और दूसरे में सत्या के किरदार में नजर आये हैं. फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करें तो फिल्म में विजय बहुत बड़ा आदमी है और उसका एक फ्रेंड अरविंद उसकी जायदाद पाने के लिए विजय को मार देता है. इतना ही नहीं इसी दौरान अरविन्द उसके दिमाग को एक भिखारी सत्या के दिमाग से बदल देता है.
अब अरविन्द ऐसा क्यों करता है? इसके बाद फिल्म के क्या ट्विस्ट आता है और सत्या अपना बदला कैसे लेता है? इसके अलावा फिल्म में एक प्रोजेक्ट भी दिखाया गया है जिसके बारे आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पायेगा. इन सभी तथ्यों के जानने के लिये आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
Pichaikkaran 2 Movie Star Cast
फिल्म में लीड रोल में Vijay Antony नजर आये हैं, साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी इन्होने खुद ही किया है और बतौर डायरेक्टर ये इनके करियर की पहली फिल्म है. विजय के अलावा फिल्म में काव्य थापर, राधा रवि, महेंद्र, मंसूर अली खान, देव गिल और योगी बाबू जैसे कई स्टार्स नजर आये हैं.
Read Also : 100 से 600 करोड़ क्लब शुरू करने वाले Bollywood अभिनेता
फिल्म का प्लस पॉइंट
फिल्म की स्टोरीलाइन काफी साफ़ सुथरी है जिसे समझने के लिए ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक भी है. विजय एंटनी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और ये इनकी पहली फिल्म भी है लेकिन फिल्म देखकर कहीं भी ये एहसास नहीं होता. क्योंकि विजय ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है.
फिल्म का फर्स्ट हाफ शानदार जो आपको कहीं भी बोर नहीं होने देता. इसके अलावा फिल्म की स्टार कास्ट ने भी काफी अच्छा काम किया है. विजय हमेशा से ही एक मंझे हुए कलाकार हैं इसलिए फिल्म में उनके काम पर सवाल करना बेवकूफी होगी. इसके अलावा बाकि सपोर्टिंग एक्टर्स भी अपनी जगह काफी अच्छे रहे हैं.
फिल्म का नेगेटिव पॉइंट
अब जब हम पहले ही बता चुके हैं कि फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी अच्छा है तो सवाल ये उठता है कि क्या सेकंड हाफ भी देखने लायक है या नहीं. जी हाँ जिस तरफ से फिल्म की स्टोरी दिखाई गई है उस हिसाब से सेकंड हाफ पर और भी काम किया जा सकता था. क्योंकि इंटरवल के बाद फिल्म थोडा लंबी दिखाई देती है. सेकंड हाफ कई जगह बोर करता है जिसे देखकर आधी से ज्यादा ऑडियंस बीच में ही छोड़कर जा सकती है.
Sneak peek 2 – Pichaikkaran 2 | Bichagadu 2
from today at 4 PM#Pichaikkaran2 #Bichagadu2 pic.twitter.com/qXoXsJWQWR— vijayantony (@vijayantony) May 16, 2023
Pichaikkaran 2 Movie Review In Hindi by Filmi FryDay
वैसे कुल मिलाकर इस फिल्म को पैसा वसूल तो नहीं कह सकते लेकिन इतना जरूर है कि जी लोगों ने इसका पहला पार्ट देखा है वो इस फिल्म को देखकर निराश जरूर हो जायेंगे. लेकिन जिन लोगों इसका पहला पार्ट नहीं देखा है तो उन्हें ये फिल्म पसंद आ सकती है.
हालांकि इतना भी जरूर है कि इस फिल्म का सिनेमाघरों में एक हफ्ते से ज्यादा चलना मुश्किल लग रहा है. वैसे फिल्म को हिट कराने के लिए स्टार कास्ट की दमदार परफॉरमेंस ही काफी नहीं बल्कि इसका डायरेक्शन और स्टोरीलाइन भी मायने रखती है जिसमे विजय अंटोनी से चूक हुई है.
Filmi FryDay की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Pichaikkaran 2 देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको Pichaikkaran 2 Movie Review In Hindi पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.