Veera Dheera Sooran Part 2 Review in Hindi: विक्रम की बेहतरीन कोशिश लेकिन फिल्म की कहानी ने किया निराश

Veera Dheera Sooran Part 2 Review in Hindi: तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की इस साल की मच अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ (Veera Dheera Sooran: Part 2) बीते शुक्रवार थिएटरों में रिलीज हो चुकी है. वीरा धीरा सूरन फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज दिख रहा था लेकिन क्या ये फिल्म वास्तव में उन सभी उम्मीदों पर खरी उतरी है या नहीं? आइये डिटेल में बात करते हैं.

Veera Dheera Sooran Part 2 Plot in Hindi – वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 फिल्म की कहानी

विक्रम स्टारिंग ‘वीरा धारा सूरन’ फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो काली यानी कि विक्रम (Vikram) अपने गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाता है. उसकी पत्नी है वाणी यानी कि दुशारा विजयन (Dushara Vijayan). दोनों ही साथ में काफी खुश हैं और अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. एक दिन अचानक से काली का एक पुराना दोस्त रवि यानी कि प्रध्वीराज (Prudhvi Raj) उससे मदद मांगने के लिए आता है.

Veera Dheera Sooran Trailer

दरअसल एक पुलिस वाला है एसपी अरूणागिरी यानी कि एसजे सूर्या (S.J. Suryah) जो कि रवि के बेटे कन्नन यानी कि सूरज वेंजरामूडू (Suraj Venjaramoodu) को मारना चाहता है. अब वह पुलिस वाला रवि के बेटे के पीछे क्यों पड़ा है? उसे क्यों मारना चाहता है? क्या काली अपने दोस्त रवि की मदद करेगा? अगर हां तो यह सब कैसे होगा? यह सब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

देखिये विक्रम की फिल्म वीरा धीरा सूरन का ट्रेलर

इसे भी पढ़ें : L2 Empuraan Movie Review in Hindi: पहला पार्ट जबरदस्त था लेकिन लुसिफर 2 ने किया निराश

Veera Dheera Sooran Part 2 Review in Hindi

Veera Dheera Sooran Part 2 Plus Points – वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 प्लस पॉइंट्स

‘वीरा धीरा सूरन’ फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट खुद विक्रम हैं जिन्होंने एक गांव के व्यक्ति के कैरेक्टर में जान डाल दी है. फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है जो कि फिल्म देखते ही पता चल जाती है. विक्रम के अलावा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में एसजे सूर्य भी काफी बेहतर लगे हैं और इन सबके अलावा बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है.

इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन किया है एसयू अरुण कुमार ने जिन्होंने विक्रम और फिल्म के बाकी कलकारों को गांव वालों के रूप में काफी बेहतर तरीके से दिखाने की कोशिश की है.

फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस दमदार हैं जिन्हें देखकर आप सीटियां भी बजायेंगे. इन सबके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है जो लगभग हर सीन में परफेक्ट साबित हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikram (@the_real_chiyaan)

इसे भी पढ़ें : Sikandar Movie Details in Hindi: Release Date, OTT Platform, Budget, Story, Wiki, Trailer, Cast, Plot, & Much More about Salman Khan’s Starrer

Veera Dheera Sooran Part 2 Negative Points – वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 माइनस पॉइंट्स

विक्रम स्टारिंग ‘वीरा धीरा सूरन’ के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट है इस फिल्म की कहानी. जैसा कि हमने इस फिल्म की कहानी के बारे में आपको बताया तो फिल्म की कहानी भी उतनी ही छोटी है. फिल्म की कहानी छोटी होने की वजह से इसे काफी लंबा खींचा गया है.

फिल्म की लेंथ लगभग 2 घंटे 42 मिनट की है और कई जगह ऐसे सीन हैं जिनकी लंबाई ज्यादा होने की वजह से आपको वह बोर कर सकते हैं. हालांकि सेकंड हाफ के बाद फिल्म की कहानी काफी तेजी से आगे बढ़ती है लेकिन कुछ समय बाद ही वह अपनी पटरी से उतर जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikram (@the_real_chiyaan)

एसजे सूर्य एक मंझे हुए कलाकार हैं जो इससे पहले अपनी कई फिल्मों में बेहतरीन भूमिकायें अदा कर चुके हैं लेकिन ‘वीरा धीरा सूरन’ फिल्म के केस में ऐसा कहा जा सकता है कि उनका काफी कम इस्तेमाल हुआ है. कहने का मतलब है उनका रोल थोड़ा काम है और यह भी ऑडियंस को खटक सकता है.

फिल्म का BGM कई जगह शानदार है लेकिन इसका म्यूजिक उतना अच्छा नहीं है. फिल्म के डायरेक्टर ने एक बेहद ही सिंपल सी कहानी चुनी है. इसलिए फिल्म की लेंथ बड़ी होने की वजह से इस पर और भी ज्यादा काम होना बाकी था.

इन सभी कारणों को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’ एक औसतन एक्शन-ड्रामा फिल्म बनकर रह गई है जिसमें इसकी स्टोरी लाइन, म्यूजिक और फिल्म की लेंथ पर और भी काम होना बाकी था. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से विक्रम की फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन पार्ट 2’ को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने विक्रम की फिल्म वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 (Veera Dheera Sooran: Part 2) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment